Categories: Skin CareBeauty

15 नेचुरल स्किन केयर टिप्स हर महिला को मालूम होने चाहिए, इनसे मिलता है इंस्टेंट ग्लो (15 Natural Skin Care Tips Every Woman Must Know)

नेचुरल स्किन केयर रूटीन से स्किन हमेशा हेल्दी और खूबसूरत नज़र आती है. स्किन के लिए केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की बजाय घरेलू नुस्खे आजमाएं. घरेलू उपाय बिना किसी साइडइफेक्ट्स के आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं और आपका चेहरा खूबसूरत बन जाता है. 15 नेचुरल स्किन केयर टिप्स हर महिला को मालूम होने चाहिए, क्योंकि इनसे मिलता है आपको इंस्टेंट ग्लो.

ये 15 नेचुरल स्किन केयर टिप्स हर महिला को मालूम होने चाहिए

1) 1-1 टेबलस्पून ऑरेंज जूस और नींबू का रस, 1 कप दही. सबको मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. वेट टिश्यू से पोंछ लें. स्किन चांद जैसी निखर उठेगी.

2) मिक्स फ्रूट्स के पल्प को मिलाकर पैक बनाएं. मसाज करें. 15 मिनट बाद धो लें. एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी फ्रूट पैक या अन्य पैक भी क्लीन व एक्सफोलिएट की हुई स्किन पर ही अप्लाई करें. इससे उसका असर अधिक होगा.

3) कोकोनट मिल्क स्किन को ग्लोइंग इफेक्ट देता है. कच्चे नारियल को कद्दूकस करके उसका रस (दूध) निकाल लें. चेहरा क्लीन करके कोकोनट मिल्क को चेहरे व होंठों पर भी अप्लाई करें. कुछ देर बाद धो लें. चेहरा चमक उठेगा.

4) ककड़ी का रस, ग्लिसरीन और गुलाबजल को मिलाकर नेचुरल सनस्क्रीन लोशन तैयार कर सकती हैं. इसे चाहें, तो फ्रिज में भी रख सकती हैं.

5) कच्चा दूध चेहरे पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद धो लें. स्किन सॉफ्ट होकर ग्लो करने लगेगी.

यह भी पढ़ें: 5 तेल मिनटों में निखारते हैं खूबसूरती, जानें आपके लिए कौन सा तेल है बेस्ट (5 Best Natural Oils For Every Skin Type)

6) 1 टीस्पून उड़द दाल और 5-6 बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह पीसकर आधे घंटे तक लगाकर रखें. त्वचा ग्लो करने लगेगी.

7) कच्चे आलू को काटकर स्किन पर रब करें. इससे दाग़-धब्बे दूर होंगे और स्किन ग्लो करेगी.

8) अंगूर को काटकर चेहरे पर उससे मसाज करें. फ्रूट एसिड्स नेचुरल एक्सफोलिएटर होते हैं.

9) कैस्टर ऑयल को स्किन पर अप्लाई करें. रिंकल्स और फाइन लाइन्स को दूर करने का बेहद प्रभावी उपाय है.

10) 2 टीस्पून पके टमाटर का रस में 3 टीस्पून छाछ मिलाएं. आधा घंटे तक इस पैक को लगाकर रखे. फिर धो लें.

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन के होममेड ब्यूटी टिप्स हो रहे हैं वायरल, देखें वीडियो (Raveena Tondon Shares Home Remedies For Glowing Skin And Healthy Hair)

11) 1 कप पानी में अदरक का टकुड़ा भिगोकर रखें. 10 मिनट बाद इसमें थोड़ा शहद मिलाएं और चाय की तरह पीएं. यह चाय स्किन को डैमेज होने से बचाती है.

12) चंदन पाउडर में मिल्क क्रीम (मलाई) और गुलाबजल मिलाकर पैक बनाएं. त्वचा खिल उठेगी.

13) कीवी फ्रूट की प्यूरी में दही मिलाकर पैक बनाएं. इससे मसाज करें और 20 मिनट बाद धो लें.

14) स्ट्रॉबेरी पल्प में थोड़ा पानी मिलाकर पीस लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें. ग्लोइंग स्किन के लिए अच्छा पैक है.

15) लैवेंडर ऑयल में हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं. यह दाग़-धब्बों व स्ट्रेच मार्क्स को भी दूर करता है.

Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सैम बहादुर- फिल्ड मार्शल की बहादुरी पर विक्की कौशल की लाजवाब अदाकारी (Movie Review- Sam Bahadur)

रेटिंग: 3 *** मेघना गुलज़ार की निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर ने हर किसी…

December 1, 2023

रुबीनाने केली बाळाच्या आगमनाची जय्यत तयारी, जुळ्या मुलांसाठी सजली रुम (Mom to be Rubina Dilaik shares her babies room, Actress is super excited to welcome her twins)

लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री आणि बिग बॉस 14 ची विजेती रुबिना दिलैक सध्या तिच्या प्रेग्नेंसीमुळे सतत…

December 1, 2023

लाइफस्टाइल को बनाएं बेहतर इन हेल्दी हैबिट्स से (Make Our Lifestyle Better With These Healthy Habits)

मॉडर्न लाइफस्टाइल, रोज़ाना की भागदौड़, सब कुछ जल्दी पा लेने की चाह ने हमें सुविधाएं,…

November 30, 2023
© Merisaheli