सेहत का ख़ज़ाना है इलायची (17 Amazing Benefits Of Cardamom)

इलायची में पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, सोडियम, विटामिन ए, कैल्शियम, विटामिन डी और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इलायची में मौजूद पोषक तत्व से कब्ज़, पेटदर्द, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर होती हैं.

घरेलू नुस्ख़े

  • मुंह में छाले हों, तो इलायची और मिश्री को पीसकर मुंह में रखने से छाले ठीक हो जाते हैं.
  • इलायची ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है. इलायची को पानी में उबालकर उसका पानी पीएं.
  • खाली पेट 2-3 इलायची चबा-चबाकर खाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
  • इलायची खाने से मुंह की दुर्गंध दूर होने के साथ ही दांतों की कैविटीज़ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही उल्टी व मितली की तकलीफ़ भी दूर होती है.
  • पुरुषों की नपुंसकता को दूर करने में भी इलायची सहायक है. रात को सोने से पहले 2-3 इलायची दूध या पानी के साथ लें.


यह भी पढ़ें: जानें आलूबुखारा खाने के फ़ायदे (Know the amazing benefits of eating plums)

  • यौन संबंधी बीमारी हो, तो दूध में इलायची को अच्छी तरह से उबालकर शहद के साथ लें.
  • इलायची का नियमित सेवन करने से पाचन संबंधी समस्या से छुटकारा मिलता है.
  • अस्थमा के मरीज़ों के लिए भी रामबाण है इलायची. चूंकि इलायची की तासीर गर्म होती है, इसलिए दमे के रोगियों द्वारा इसका सेवन करने से उनकी सांस लेने की समस्या दूर होती है.
  • खाली पेट इलायची खाने से अपच, गैस जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
  • फंगल इंफेक्शन व फूड प्वॉइज़निंग होने पर इलायची का तेल व इलायची का अर्क इस्तेमाल करना लाभदायक होता है.
  • बुखार में इलायची के दानों का बेल की छाल के साथ काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है. इस काढ़े को दिनभर में दो-तीन बार लें.
  • बच्चों की पेट संबंधी परेशानी हो तो उन्हें इलायची को पीसकर पाउडर बनाकर दूध के साथ दें.
  • इलायची, मिश्री और सौंफ को साथ पीसकर लेने से वज़न घटाने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: वेट लॉस, शुगर कंट्रोल से लेकर कई बीमारियों में फ़ायदेमंद है जिमीकंद/सूरन (9 Health and Nutrition Benefits of Jimikand)

  • यदि आपको भूख न लगने की समस्या है, तो सुबह खाली पेट 2-3 इलायची खाकर गुनगुना पानी पी लें.
  • नींद न आने के साथ खर्राटे से भी परेशान हैं, तो गर्म पानी के साथ इलायची का सेवन करें. इससे न केवल अच्छी नींद आएगी, बल्कि आपकी खर्राटे की समस्या भी दूर हो जाएगी.
  • इलायची में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व मुंह का कैंसर, त्वचा के कैंसर से लड़ने में फ़ायदेमंद होते हैं.

रिसर्च
शोध के अनुसार, इलायची का अर्क गैस्ट्रिक अल्सर के आकार को कम से कम 50 फीसदी तक पूरी तरह ख़त्म कर देता है.

सुपर टिप
सर्दी-ज़ुकाम के साथ-साथ गले में खराश भी हो तो इससे राहत पाने के लिए खाली पेट इलायची का सेवन करें.

दादी मां के अन्य घरेलू नुस्ख़े/होम रेमेडीज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें- Dadi Ma Ka Khazana

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024
© Merisaheli