अब मुझे किसी से शिकवा ना शिकायत है अब मैं अकेला हूं, कितनी बड़ी राहत है थी चोट लगी उनको और अश्क बहे मेरे ऐ…
अब मुझे किसी से शिकवा ना शिकायत है
अब मैं अकेला हूं, कितनी बड़ी राहत है
थी चोट लगी उनको और अश्क बहे मेरे
ऐ दिल तू ही बतला दे क्या यही चाहत है
प्यार में था उनके इंतज़ार का ये आलम
हर वक़्त गुमां होता जैसे कोई आहट है
खत का जवाब मेरे आता ज़रूर
पर कलम न उठी उनसे हाय कैसी नज़ाकत है
मुझको मुकाबिल पाकर उनका नकाब उठाना
क़यामत से पहले हाय ये कैसी क़यामत है
जनाज़े को मेरे वो न कांधा देने आए
दोस्तों से मुझको बस इतनी शिकायत है
अब मैं अकेला हूं, कितनी बड़ी राहत है…
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम…
हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई…