बेटी तो होती है एक कली
अगर खिलेगी वह नन्ही कली
तो बनेगी एक दिन फूल वह कली
चाहे हो वह बेटी किसी की भी
बस तुम सम्हालो ख़ुद को
बेटी तो सम्हल जाएगी अपने आप
फिर चाहे तुम दो या ना दो साथ
तुम संभालो ख़ुद को
अपनी बुरी नज़र को
अपनी भूखी हवस को
अपनी झूठी मर्दानगी को
अपने वहशीपन को
अपनी दरिंदगी को
अपनी हैवानियत को
जगाओ अपनी इंसानियत को
फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप
तुम सम्हालो ख़ुद को
छोड़ो करना भेदभाव
छोड़ो करना अन्याय
छोड़ो कसना फ़ब्तियां उस पर
छोड़ो करना बदनाम उसे
छोड़ो डालना हीन दष्टि उस पर
छोड़ों जंजीरों में जकड़ना उसे
फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप
तुम सम्हालो ख़ुद को
मारो ना कोख में ही उसे
आने दो इस दुनिया में भी उसे
दो जीने का अधिकार उसे
दो उसका पूरा हक़ उसे
दो बराबरी का मौक़ा उसे
दो आगे बढ़ने का हौसला उसे
दो थोड़ा तो समय उसे
फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप
तुम सम्हालो ख़ुद को
बुनने दो कुछ सपने उसे
उड़ने दो खुले नभ में उसे
पढ़ने दो किताबें उसे
बढ़ाने दो आगे कदम उसे
करो उसका भी सम्मान
समझो उसे घर की शान
फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप
अगर तुम सम्हाल लोगे अभी ख़ुद को
सम्हालेगी बुढ़ापे में वह तुम्हें
जब होगे तुम बहुत लाचार
और चलना-फिरना भी होगा दुष्वार
बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप
फिर चाहे तुम दो या ना दो साथ
बस तुम सम्हालो खुद को…
– सुरेखा साहू
मेरी सहेली (Meri Saheli) वेबसाइट पर सुरेखा साहू की भेजी गई कविता (Poem) को हमने अपने वेबसाइट में शामिल किया है. आप भी अपनी कविता, शायरी, गीत, ग़ज़ल, लेख, कहानियों को भेजकर अपनी लेखनी को नई पहचान दे सकते हैं…
यह भी पढ़े: Shayeri
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…