Short Stories

कविता- इंद्रधनुष सी ज़िंदगी (Poem- Indradhanush Si Zindagi)

बहुत ख़ूबसूरत है यह ज़िंदगी
हर रंग चुराया इसका मैंने जीने के लिए
उम्मीद का दामन पकड़े रही हमेशा
ज़िंदगी के जाम का हर घूंट पीने के लिए
कभी ज़हर सा कड़वा
तो कभी गुड़ सी मिठास लिए
कभी सुख का हिंडोला
तो कभी दुख अकस्मात लिए
छलक उठती हैं जब कभी आंखें
तो बह जाने देती हूं ग़म को
काजल के गहरे रंग के साथ
लगा लेती हूं हल्का गुलाबी रंग चेहरे पर
थपक कर दिल पर उम्मीदों भरा हाथ
टूट कर बिखर जाना मेरी फ़ितरत में नहीं
लड़ जाती हूं जब कहे कोई ये तेरी क़िस्मत में नहीं
ज़िंदगी है… इसे जीना तो बनता है
क़िस्मत की आड़ लेकर ना हौसलों का पहिया थमता है
अनवरत संघर्ष ही तो ज़िंदा होने का एहसास करवाता है
नित नई अड़चनों को पार करना मुझे सुहाता है
अड़ जाती हूं कभी अपने नाम के लिए
उलझ बैठती हूं कभी अपनी पहचान के लिए
जीती हूं सबके लिए पर ख़ुद के लिए भी जीना जानती हूं
उधड़ रहे ख़्वाबों को तुरपाई करके सीना जानती हूं
हर हासिल व नुक़सान को त्योहार की मानिंद मनाया मैंने
ज़िंदगी के इंद्रधनुष का हर रंग चुराया मैंने…

– शरनजीत कौर

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024

कहानी- जादूगरनी (Short Story- Jadugarni)

"ऐसे नहीं पापा, " उसने आकर मेरी पीठ पर हाथ लगाकर मुझे उठाया, "बैठकर खांसो……

April 12, 2024
© Merisaheli