Shayeri

कविता- नवरात्रि (Poem- Navratri)

नौ दिन की नवरात्रि हमको
कितना कुछ सिखलाती है
नारी ही निर्मात्री है
यह हमको बतलाती है
प्रथम दिवस शैलपुत्री की पूजा
मन को पावन कर देती है
द्वितीय दिवस ब्रह्मचारिणी मां का
ज्योतिर्मय स्वरूप भक्तों को
त्याग, तप और संयम सिखलाता है
तृतीय दिवस मां चंद्रघंटा 
संतुष्टि, आरोग्य और समृद्धि की देवी
भय मुक्त कर अपार साहस भर देती हैं
नवरात्रि के चतुर्थ दिवस मां का स्वरूप
कूष्मांडा कहलाता है
तेजोमय मां कूष्मांडा हैं आदिशक्ति
आयु, यश, बल और साहस की दात्री
जीवन में संतुलन सिखलाती है
विकट परिस्थिति में धैर्य रख कर
साहस और बल का प्रयोग बतलाती हैं
पंचम दिवस मां स्कंदमाता
कार्तिकेय की जननी
प्रेम, दया, करूणा के भाव सिखलाती हैं
षष्ठम दिवस मां कात्यायनी
धर्म और न्याय का प्रतीक
अन्याय से लडने को प्रेरित करती हैं
सप्तम दिवस मां कालरात्रि
ये हमको बतलाती हैं
हर अंधियारी रात्रि के अंत में
सूरज का उजाला होना है
ज़रुरत पड़ने पर जीवन में
अपना रौद्र रूप दिखाना है
अन्याय से लड़कर हमको,
बुराई पर विजय को पाना है
मुश्किल दौर के बाद हमेशा
अच्छा वक़्त ही आना है
अष्टम दिवस महागौरी का स्वरूप
ये सबको सिखलाता है
अच्छी सोच और शुद्ध विचार से
जीवन को पवित्र बनाना है
आत्म चिंतन करके हमको
बुराई से दूर ही रहना है
नवम दिवस नौवीं शक्ति
मां सिद्धिदात्री कहलाती है
दिव्य ज्ञान, बुद्धि की दात्री
सत्मार्ग पर चलना सिखाती हैं
माता का यह रूप हमेशा
सर्व सिद्धि दिलवाता है
मां दुर्गा के नौ स्वरूप हमें
अच्छे गुण सिखलाते हैं
जीवन को बेहतर है बनाना
ये हमको बतलाते हैं!..

– कंचन चौहान


यह भी पढ़े: Shayeri

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

प्रदोष पूजा का महत्व और विधि (Importance And Vidhi Of Pradosh Puja)

हिंदू धर्म में प्रदोष पूजा का महत्व बहुत अधिक है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों…

November 27, 2024

अदिती राव हैदरीने शेअर केले लग्नाचे अनसीन फोटो (Aditi Rao Hydari And Sidharth Share Glimpses From Their Dreamy Wedding Ceremony In Rajasthan)

अलीकडेच बॉलीवूड अभिनेत्री आदिती राव हैदरी हिने तिच्या लग्नाचे कधीही न पाहिलेले फोटो सोशल मीडियावर…

November 27, 2024

ते मला वडिलांसारखे…. ए आर रहमानसोबत्या अफेअरच्या चर्चांवर गायिकेने सोडलं मौन (He is Like My Father…’ Mohini Dey Broke Silence on Rumors of Affair With AR Rahman)

ग्लॅमर इंडस्ट्रीतील दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान आणि त्यांची पत्नी सायरा बानो यांच्या घटस्फोटाच्या बातमीने…

November 27, 2024

ओटीटी मंचावरील मालिकांची नामांकने घोषित; ‘हिरामंडी’ व ‘पंचायत’ मालिका अग्रक्रमावर (Nominations For OTT Platforms Unveiled : Web Series ‘Hiramandi’ And ‘Panchayat’ Toppers The List)

फिल्मफेअरने ओटीटी मंचावरील ॲवॉर्डस्‌ची नामांकने घोषित केली असून त्यामध्ये ‘हिरामंडी’ व ‘पंचायत’ या वेब सिरीज…

November 27, 2024
© Merisaheli