काव्य- हैप्पी ईयर एडिंग… (Poetry- Happy Year Ending…)

कितना अजीब है ना
दिसंबर और जनवरी का रिश्ता
जैसे पुरानी यादों और नए वादों का क़िस्सा…

दोनों काफ़ी नाज़ुक है
दोनों में गहराई है
दोनों वक़्त के राही है
दोनों ने ठोकर खाई है…

यूं तो दोनों का है
वही चेहरा-वही रंग
उतनी ही तारीख़ें और
उतनी ही ठंड…
पर पहचान अलग है दोनों की
अलग है अंदाज़ और
अलग हैं ढंग…

एक अन्त है
एक शुरुआत
जैसे रात से सुबह
और सुबह से रात…

एक में याद है
दूसरे में आस
एक को है तज़ुर्बा
दूसरे को विश्वास…

दोनों जुड़े हुए है ऐसे
धागे के दो छोर के जैसे
पर देखो दूर रहकर भी
साथ निभाते है कैसे…

जो दिसंबर छोड़ के जाता है
उसे जनवरी अपनाता है
और जो जनवरी के वादे है
उन्हें दिसंबर निभाता है…

कैसे जनवरी से
दिसंबर के सफ़र में
११ महीने लग जाते है…
लेकिन दिसंबर से जनवरी बस
एक पल में पहुंच जाते हैं

जब ये दूर जाते हैं
तो हाल बदल देते हैं
और जब पास आते हैं
तो साल बदल देते हैं…

देखने में ये साल के महज़
दो महीने ही तो लगते हैं
लेकिन…
सब कुछ बिखेरने और समेटने
का वो कायदा भी रखते हैं…

दोनों ने मिलकर ही तो
बाकी महीनों को बांध रखा है

अपनी जुदाई को
दुनिया के लिए
एक त्योहार बना रखा है
हैप्पी ईयर एडिंग…

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli