कहानी- अग्नि स्नान 3 (Story Series- Agni Snan 3)

 

आज समीर के हृदय में सुरभि के साथ बिताए कुछ अनमोल क्षणों की किर्चे भी चुभन पैदा कर रही थीं. समीर के दिन-रात बहुत ही कठिन अवस्था में बीत रहे थे कि अचानक… उसके जीवन में ख़ुशियों का प्रवेश हुआ. एक दिन दरवाज़े पर दस्तक होने पर अनुराधाजी ने दरवाज़ा खोला, तो अपने सामने सुरभि को देखकर वह हतप्रभ रह गईं.

 

 

 

 

 

अचानक समीर को याद आया उसने पूछा, ”मां, सुरभि मुझे देखने रोज़ आती थी ना?“
“वह लोग क्या आएंगे. मुझे तो लगता है अब शादी भी नहीं होगी, इसलिए तू अपने कलेजे पर पत्थर पहले ही रख ले समीर!” बड़ी बहन ने ग़ुस्से से कहा, तो अनुराधा ने उसे रोकते हुए कहा, “नहीं.. नहीं.. ऐसा नहीं है.. उन्होंने ऐसा अब तक कुछ नहीं कहा..“
“नहीं कहा, तो अब कह देंगे.. इसके लिए अपने मन को तैयार कर लो मां.. वो लोग ग़लत नहीं है… ऐसी परिस्थिति में हर आदमी अपने भविष्य की ओर ज़रूर देखता है. क्या करोगी समीर की क़िस्मत में जो था, उसे मिला. हम कर ही क्या सकते हैं.“ बहनों के भी आंसू रुक नहीं रहे थे. समीर के पिता का दर्द भी उनकी आंखों से बहता था और समीर की स्थिति तो अंगारों पर लोटते उस व्यक्ति की तरह हो गई थी, जिसे चारों ओर ऊंची-ऊंची दीवारों से घेर दिया गया हो.

 

यह भी पढ़ें: रिश्तों के डूज़ एंड डोंट्स: क्या करें, क्या न करें ताकि रिश्ता बना रहे… (Relationship Ideas: Do’s & Don’ts For A Happy-Successful Marriage)

 

 

निकलने का कोई मार्ग शेष ही नहीं रह गया हो. ऊपर से तरह-तरह की दवाइयां, शरीर की असहनीय जलन, बार-बार सर्जरी, घाव की ड्रेसिंग… पर मन के अंदर जो घाव पक रहे थे, उसकी ड्रेसिंग क्या संभव थी? भीतर ही भीतर वह जो रोज़ अग्नि स्नान करता था, उससे निकलने का उसे कोई उपाय ही नहीं दिख रहा था. पूरा जीवन शून्य-सा नज़र आने लगा था. समय अपनी चाल चल रहा था धीरे-धीरे.. वैसे भी कठिन समय में वक़्त जैसे थम-सा जाता है.
और फिर वही हुआ, जिसका डर पूरे परिवार को सता रहा था. एक दिन सुरभि के पिता ने फोन करके संवेदना ज़ाहिर की और कहा कि हमें माफ़ कर देना हम अब शादी नहीं कर सकते, क्योंकि सुरभि हमारी इकलौती बेटी है… हमें उम्मीद है कि आप हमें समझने की कोशिश करेंगे…” समीर के पिता अवाक रह गए थे. कहने के लिए कोई शब्द ही कहां थे. धीरे-धीरे तीन महीने गुज़र गए. समय पर दवाइयों के सेवन और विभिन्न महत्वपूर्ण सर्जरी के कारण समीर की स्थिति अब पहले से थोड़ी-सी ठीक थी. वह बाएं हाथ से चम्मच लेकर खाना भी खाने लगा था. दाहिना हाथ अब तक ठीक नहीं हुआ था.
जब कभी वो आईने में अपना चेहरा देखता, तो मानो फिर से अग्नि स्नान की उसी चिर-परिचित जलन से नहा उठता. किसी भी व्यक्ति पर किया गया एसिड अटैक उस व्यक्ति के शरीर पर ही नहीं, आत्मा पर भी घातक होता है. शरीर तो स्वस्थ होकर एक न एक दिन ठीक हो जाता है, पर आत्मा का घाव कभी नहीं भरता. यह अग्नि स्नान उसके जीवन की सभी प्रेमिल, कोमल, मनोहारी संवेदनाओं को भी जलाकर खाक कर देता है.

यह भी पढ़ें: 10 उम्मीदें जो रिश्तों में कपल्स को एक- दूसरे से होती हैं, जो उन्हें बनाती हैं परफेक्ट कपल (10 Things Couples Expect In Relationship Which Make Them Perfect Couple)

 

आज समीर के हृदय में सुरभि के साथ बिताए कुछ अनमोल क्षणों की किर्चे भी चुभन पैदा कर रही थीं. समीर के दिन-रात बहुत ही कठिन अवस्था में बीत रहे थे कि अचानक… उसके जीवन में ख़ुशियों का प्रवेश हुआ. एक दिन दरवाज़े पर दस्तक होने पर अनुराधाजी ने दरवाज़ा खोला, तो अपने सामने सुरभि को देखकर वह हतप्रभ रह गईं. सुरभि ने उनके पांव छूते हुए कहा, “मुझे माफ़ कर दीजिए.. मैं अब तक दूसरों की बातें सुनती आई थी, पर अब मैं वही करूंगी, जो मेरा हृदय कहता है. मैं ऐसी स्थिति में समीर का साथ नहीं छोड़ सकती.“

अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें…

डॉ. निरुपमा राय

 

 

 

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli