कहानी- चिड़ियां दा चंबा 1 (Story Series- Chidiyan Da Chamba 1)

 

(‘चिड़ियां दा चंबा’ मतलब चिड़ियों का झुंड)

श्यामली को राघव बचपन से ही जानता था. जब से उसे समझ आई वह उसे अच्छी-सी लगने लगी थी. कितनी उम्र होगी तब उसकी जब पहली बार उसने श्यामली के प्रति कुछ अलग-सा आकर्षण महसूस किया था? १५-१६ के आसपास? कोई आपको क्यों अच्छा लगता है, कोई कारण बता सकते हैं आप? नहीं न? परिचितों में कोई विशेष एक मन को भा जाता है बस. यूं महसूस होता है वह दुनिया में आपके ही लिए आया है.

 

 

 

राघव जब कल रात छुट्टी पर घर आया, तभी उसे पता चल गया था कि श्यामली आई हुई है. परन्तु पूरा दिन बीत जाने पर भी वह जाकर श्यामली से मिलने का समय नहीं निकाल पाया था. ‘समय नहीं निकाल पाया अथवा हिम्मत नहीं जुटा पाया था?’ उसके भीतर से किसी ने प्रश्न किया. कभी-कभी हम स्वयं को ही धोखा देने की प्रयत्न करते हैं न? बातों से फुसला देने का प्रयत्न. सच तो यह था कि वह श्यामली से मिलने जाने की, उसका सामना करने कि हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहा था राघव, इसलिए नहीं गया था, जबकि मन तो पूरा दिन श्यामली के गिर्द घूमता रहा.
श्यामली को राघव बचपन से ही जानता था. जब से उसे समझ आई वह उसे अच्छी-सी लगने लगी थी. कितनी उम्र होगी तब उसकी जब पहली बार उसने श्यामली के प्रति कुछ अलग-सा आकर्षण महसूस किया था? १५-१६ के आसपास? कोई आपको क्यों अच्छा लगता है, कोई कारण बता सकते हैं आप? नहीं न? परिचितों में कोई विशेष एक मन को भा जाता है बस. यूं महसूस होता है वह दुनिया में आपके ही लिए आया है.

 

यह भी पढ़ें: प्यार में क्या चाहते हैं स्री-पुरुष? (Love Life: What Men Desire, What Women Desire)

राघव की छोटी बहन निधि की सहेली थी श्यामली. दोनों एक ही कक्षा में पढ़ती थीं और आसपास घर होने से स्कूल के बाद भी संग खेलना-कूदना चलता. लड़कों की तरह नहीं होते इन लड़कियों के शौक कि स्कूल से लौटते ही साइकिल उठाई और चल दिए इधर-उधर मटरगश्ती करने. घर से निकलने के बाद विचारा जाता है कि साइकिल का रुख़ किधर मोड़ना है.
सायंकाल या तो निधि श्यामली के घर होती या श्यामली निधि के घर. छुटपन में वह गुड़ियों के संग खेलती थीं या फिर टीचर-टीचर. एक टीचर बनती एक छात्रा और अपनी अध्यापिकाओं की नक़ल की जाती. थोड़ा बड़े होने पर वह शौक भी जाता रहा. बस कमरे में बैठी देर तक खुसर-पुसर करती, बिना बात हंसतीं. राघव हैरान होता, कितनी ढेर सारी बातें होती हैं इन लड़कियों के पास, वह सोचता. थोड़ी-थोड़ी देर में उन दोनों की हंसी गूंज जाती. राघव इसी बात से संतुष्ट रहता कि श्यामली उनके घर आई हुई है.
श्यामली के पिता का बहुत पहले देहान्त हो चुका था. वह सेना में थे पर उनकी मृत्यु शान्तिकाल में सीमा पर चौकसी करते हुए गोली लग कर हुई थी. पैन्शन से घर चल रहा था.

 

यह भी पढ़ें: 20 बातें जो पुरुष स्त्रियों से चाहते हैं (20 Things Men Really Want In A Women)

बहुत कर्णप्रिय था उसका नाम श्यामली पर उसके अनुरूप बिल्कुल नहीं. गोरा उजला रंग, तीखे नैन-नक़्श, औसत क़द-काठी. लगता था उसकी आंखें चेहरे के भीतर से कहीं तार द्वारा उसकी होंठों से जुड़ी हुई हैं. होंठों पर मुस्कान आते ही आंखें स्वयं चमक उठती. सिर्फ़ आंखें देखकर ही जान सकते थे कि वह मुस्कुरा रही है. चुलबुली और बिंदास. शर्मीले राघव को उसका अपने से विपरीत स्वभाव ही आकर्षित करता था.

अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें…

उषा वधवा

 

 

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli