सांस, ख़ुशबू गुलाब की हो धड़कन ख़्वाब हो जाए उम्र तो ठहरी रहे हसरत जवान हो जाए बहार उतरे तो कैमरा लेकर तेरी सूरत से…
सांस, ख़ुशबू गुलाब की हो
धड़कन ख़्वाब हो जाए
उम्र तो ठहरी रहे
हसरत जवान हो जाए
बहार उतरे तो कैमरा लेकर
तेरी सूरत से प्यार ले जाए
जो नाचता है मोर सावन में
तेरी सीरत उधार ले जाए
लहर गुज़रे तेरे दर से तमन्ना बनकर
तेरे यौवन का भार ले जाए
आज मौसम में कुछ नमी उतरे
तेरी परछाईं बहार ले जाए
रात ख़ामोश हो गई क्यूं कर
अपना सन्नाटा चीर दे बोलो
तेरी आंखों से प्यार ले जाए
ऐ दोस्त ‘तेरी हस्ती’ लिखूं कैसे
फ़क्र हो अगर ‘तुझ पे’
मेरी हस्ती निसार हो जाए…
– शिखर प्रयाग
यह भी पढ़े: Shayeri
मैं तो इस बात से अनभिज्ञ था कि मेरा प्रेम एकतरफ़ा है या फिर तुम…
टीवी के हिट शो 'कुमकुम भाग्य' के लीड एक्टर शब्बीर अहलूवालिया अपने बिज़ी शेड्यूल से…
एक मां के लिए उसका बच्चा भगवान का दिया हुआ वो अनमोल तोहफा होता है,…
बॉलीवुड के पॉप्युलर फैशन डिज़ाइनर ने बीते कल यानी बुधवार को हाउस पार्टी होस्ट की…
एक तरफ सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर इन दिनों…
नाबालिग के साथ बार-बार रेप करने वाले सरकारी कर्मचारी से CJI बोबडे ने कहा, ‘क्या…