सांस, ख़ुशबू गुलाब की हो
धड़कन ख़्वाब हो जाए
उम्र तो ठहरी रहे
हसरत जवान हो जाए
बहार उतरे तो कैमरा लेकर
तेरी सूरत से प्यार ले जाए
जो नाचता है मोर सावन में
तेरी सीरत उधार ले जाए
लहर गुज़रे तेरे दर से तमन्ना बनकर
तेरे यौवन का भार ले जाए
आज मौसम में कुछ नमी उतरे
तेरी परछाईं बहार ले जाए
रात ख़ामोश हो गई क्यूं कर
अपना सन्नाटा चीर दे बोलो
तेरी आंखों से प्यार ले जाए
ऐ दोस्त ‘तेरी हस्ती’ लिखूं कैसे
फ़क्र हो अगर ‘तुझ पे’
मेरी हस्ती निसार हो जाए…
– शिखर प्रयाग
यह भी पढ़े: Shayeri
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…