न!
कहीं मत जाओ
यूँ ही बैठे हम
देखते रहें
उस नभ खंड को
जहाँ अभी अभी
इक सिंदूरी गोला
सोने के सागर में
डूब गया है
बिखरे हैं अब तक
उसके छींटे
क्षितिज में
इधर उधर
न!
कोई दीप मत जलाओ
अंधकार को
जी भर के घना हो लेने दो
इतना कि
हम एक दूसरे को देख भी न सकें
बस महसूस करते रहें
समीपता के सुख को
पलकों से सहलाते रहें
हवा में तैरते स्वप्न
हथेलियों पर थाम लें
गिरती शबनम को
यूँ ही बैठे रहें
नि:शब्द!
देर तक
रात भर
जब तक
कि
पीछे से आकर
चुपचाप
चौंका न दे
एक नया सूरज…
– उषा वधवा
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
सुनने में थोड़ा अटपटा ज़रूर लगता है, आए दिन डिजिटल अरेस्ट के नए-नए केसेस सुनने…
इसमें कोई शक नहीं है कि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव ने हमारे रोज़मर्रा के कई…
पॅनोरमा स्टुडिओज, मंगेश पवार अँड कं. आणि शिवोऽहम् क्रिएशन्स प्रायव्हेट लिमिटेड निर्मित 'फुलवंती' या चित्रपटाने…
शोभिता धुलीपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुतुरू सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
माझे वैभवशाली व्यक्तिमत्त्व माझ्या यशाला कारणीभूत आहे, असे भाबडे प्रेक्षक म्हणतात; पण हे त्यांचे बोल…
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती’ रिपोर्ट हाल…