तुम मिल जाओगी
किसी गली में
तो कमाल हो जाएगा
मगर पता है कि आज भी इस
बात पर बवाल हो जाएगा
क्या ग़लती थी हमारी?
जो मिलते थे ख़्यालात
एक-दूसरे से
बस विचारों का
तालमेल ही तो था
तो अच्छा लगता था
एक-दूजे का साथ
मगर तब भी हास्य-परिहास
का विषय थे हम
और शायद आज भी?
बहुत सारी बातें करनी हैं तुमसे!
मिल जाओ न किसी चाय की दुकान पर
ढेरों बातें करेंगे
या सड़क पर यूं ही निकल पड़ेंगे
चहलकदमी करते
एक-दूसरे से बातें करते
पुरानी यादों को समेटते
फिर गुज़रे कल को
थोड़ा सा जीते
कोई कुछ बोलेगा तो?
तो मैं जवाब दूंगा
ये कह कर की
मांग नहीं भरनी मुझे तुम्हारी
न ही तुम्हें मेरा घर बसाना है
बस हमारा तो मीठा-सा याराना है,
अच्छा लगता है
पुराने यारों के संग यूं ही बैठना-घूमना
बीते दिनों को फिर से याद करना
पर नहीं घूम सकता तुम्हारे साथ
नहीं पी सकता एक कप कॉफी
कभी किसी कैफे में बैठकर
नाम, पता, नंबर सब हैं एक-दूसरे के
फिर भी संवादों की कोई गुंजाइश क्यों नहीं
हम एक-दूसरे के साथ सहज क्यों नहीं
ऐ काश! की तुम पुरुष हो जाती
तो मिलाता अपनी पत्नी से तुम्हें!
या हो सकता मैं स्त्री तो बुला लेतीं तुम मुझको
खाने पर अक्सर अपनी सहेलियों की तरह
फिर बेखौफ़ घूमते, फिरते, बातें करते
शक के दायरों से परे
लोगों की नज़रों से परे
और यूं बेदख़ल न हो पाते
इस रिश्ते की हस्ती से
फिर हम भी नवाजे जाते
शायद
दोस्ती से.. दोस्ती से…
– पूर्ति वैभव खरे
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
जीवन में पहली बार बाबूजी के सामने मेरा मुंह खुला, "मैंने बचपन से कभी कुछ…
बिग बॉस मराठीचा महाअंतिम सोहळा नुकताच पार पडला. या शोमध्ये सुरज चव्हाणने विजेत्यापदावर आपले नाव…
टीवी शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) स्टार श्रद्धा आर्या (Shardhya Aarya) जल्द ही मम्मी (To…
हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा रेखा (Rekha) और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)…
पॉपुलर टीवी कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) हाल ही में…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और…