टूटा हुआ चांद
रात की स्याह चादर में छेद
बेसुध पड़ी धरती
ऊंघते से पेड़
ऐसी ही एक रात में
भागती रही मैं
वीरान सड़कों पर
किसी सुबह की तालाश में
वह सुबह जो हवा को शोख़ी
फूलों को रंग
और पक्षी को स्वर देगी
पर मैं
न तो सिर्फ़ हवा हूं
न सिर्फ़ फूल न पक्षी
और मुझे ज़रूरत है
इन तीनो की
उल्लास, रंग और स्वर
तभी तो मैं भाग रही हूं
निरन्तर
पश्चिम की ओर
मैंने सूरज को
उधर ही जाते देखा था
मेरी मासूमियत पर हैरान तारे
पलकें झपकाते रहे
चांद हंसता रहा वक्र होंठ किए
पर मैं इन सब से बेख़बर,
पीछा करती रही
सूरज का
और सूरज
पीछे आता रहा मेरे
बारी बारी बांटता हुआ
सबको
उनके हिस्से की सौग़ात
छली गई सिर्फ़ मैं
ख़ाली रहे बस मेरे हाथ…
– उषा वधवा
Photo Courtesy: Freepik
यह भी पढ़े: Shayeri
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…