Close

4 फेस्टिव मेकअप लुक

फेस्टव सीज़न में गॉर्जियस नज़र आने के लिए ट्राई कीजिए न्यू मेकअप लुक. इस सीज़न में कौन-से मेकअप शेड्स फैशन में हैं और उन्हें कैसे अप्लाई करें, ये जानना भी ज़रूरी है इसलिए हम आपको बता रहे हैं टॉप 4 फेस्टिव मेकअप लुक.   सेक्सी रेड आई कैंडीः इस लुक के लिए आंखों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. ऊपरी आईलिड पर पतला आईलाइनर लगाएं. मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें. चार्मिंग चीकः चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट पिंक शेड का ब्लशऑन अप्लाई करें. लिप आर्टः होंठों पर डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइलः बालों को आधे पर से हाफ रोल करें और फिर साइड लूज़ पोनी बनाएं. नेल्सः रेड नेल पॉलिश लगाएं. 4 ब्लैक मैजिक आई कैंडीः इस लुक के लिए न्यूड शेड का आईशैडो लगाएं. अब आंखों के किनारों से बाहर तक मोटा आईलाइनर लगाएं. काजल की जगह आईलाइनर ही लगाएं. मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें. चार्मिंग चीकः चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट पिंक ब्लशर लगाएं. लिप आर्टः पिंक लिपस्टिक से होंठों को अट्रैक्टिव बनाएं. हेयर स्टाइलः पहले बालों को हाफ रोल करें, फिर हाई बन बनाएं. 3 बोल्ड ब्लू आई कैंडीः आंखों पर एक्वा शेड का आईशैडो लगाएं. इसी से मैच करता हुआ काजल लगाएं. ऊपरी आईलैशेस पर मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. चार्मिंग चीकः लाइट पीच शेड के ब्लशऑन से चीक्स को हाईलाइट करें. लिप आर्टः पीच कलर की लिपस्टिक से होंठों को अट्रैक्टिव बनाएं. हेयर स्टाइलः लूज़ साइड पोनीटेल बनाएं. नेल्सः डार्क ब्लू कलर की नेल पॉलिश लगाएं. 2 गोल्डन गर्ल आई कैंडीः आंखों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. ब्लैक आईलाइनर लगाकर आंखों को स्मोकी लुक दें. काजल लगाएं और आख़िर में मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें. चार्मिंग चीकः न्यूड शेड के ब्लश से चीक्स को हाईलाइट करें. लिप आर्टः होंठों को सेक्सी लुक देने के लिए शाइनी गोल्ड शेड की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइलः बालों को पीछे की तरफ़ ले जाकर हाई बन बना लें. नेल्सः गोल्डन नेल पॉलिश से नेल्स को अट्रैक्टिव लुक दें. 5

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/