 टूटा 10 साल का रिश्ता 
बता दें कि ब्रेंट गोबल से पहले आश्का गोराडिया 10 साल तक टीवी एक्टर रोहित बख्शी के साथ रिलेशनशिप में थीं, इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया. सूत्रों के अनुसार, आश्का शादी करना चाहती थी, लेकिन रोहित बख्शी कमिटमेंट के लिए राज़ी नहीं थे, इसीलिए दोनों ने अपनी राहें बदल दीं और अलग हो गए.
टूटा 10 साल का रिश्ता 
बता दें कि ब्रेंट गोबल से पहले आश्का गोराडिया 10 साल तक टीवी एक्टर रोहित बख्शी के साथ रिलेशनशिप में थीं, इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया. सूत्रों के अनुसार, आश्का शादी करना चाहती थी, लेकिन रोहित बख्शी कमिटमेंट के लिए राज़ी नहीं थे, इसीलिए दोनों ने अपनी राहें बदल दीं और अलग हो गए.
 आश्का गोराडिया की ज़िन्दगी में फिर आया प्यार 
फिर आश्का की ज़िन्दगी में ब्रेंट गोबल के रूप में फिर से प्यार लौट आया. बता दें कि इनकी पहली मुलाकात लास वेगास में हुए एक कॉन्सर्ट में हुई थी. फिर दोनों में नज़दीकियां बढ़ी और जल्दी ही उन्हें ये महसूस हो गया कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. ख़ास बात ये है कि आश्का के लिए ब्रेंट ने इंडिया में बसने का फैसला किया है.
आश्का गोराडिया की ज़िन्दगी में फिर आया प्यार 
फिर आश्का की ज़िन्दगी में ब्रेंट गोबल के रूप में फिर से प्यार लौट आया. बता दें कि इनकी पहली मुलाकात लास वेगास में हुए एक कॉन्सर्ट में हुई थी. फिर दोनों में नज़दीकियां बढ़ी और जल्दी ही उन्हें ये महसूस हो गया कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. ख़ास बात ये है कि आश्का के लिए ब्रेंट ने इंडिया में बसने का फैसला किया है.
 इतना प्यार करने वाला पार्टनर पाकर कौन लड़की खुश नहीं होगी. आश्का गोराडिया और ब्रेंट गोबल को हमारी तरफ से नवजीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं !
इतना प्यार करने वाला पार्टनर पाकर कौन लड़की खुश नहीं होगी. आश्का गोराडिया और ब्रेंट गोबल को हमारी तरफ से नवजीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं !
 
        
            Link Copied
            
        
	
