Wedding Bell: सत्यव्रत की हुईं साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Malik Gets Married To Wrestler Satyawrat)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हाल ही में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भारत की स्टार रेस्टलर साक्षी मलिक अपने मंगेतर सत्यव्रत के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. साक्षी की शादी की डेट पिछले साल ही निर्धारित कर दी गई थी. रियो ओलिंपिक 2016 में भारत की ओर से पहला मेडल जीतनेवाली साक्षी ने पिछले साल ही सगाई की थी. मीडिया से शादी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा था कि अभी शादी की तारीख़ में देरी है. बहरहाल, साक्षी को मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
सत्यव्रत रोहतक स्थित अपने आवास से बरात लेकर पहुंचे. साक्षी वहां तक सिंड्रेला बग्घी में बैठकर आईं. वरमाला की रस्म अदा की गई. इस शादी में किसी तरह की लेन-देन नहीं की गई. सत्यव्रत के अखाड़े में संपन्न हुई टीके की रस्म अदा की गई. दूल्हे सत्यव्रत ने लग्न टीका में महज़ चांदी का एक सिक्का स्वीकार किया. वहीं साक्षी और सत्यव्रत ने मंगलगीत के बीच अपने घरों पर परंपरागत रस्में निभाई.
मेंहदी लगवाते हुए साक्षी मलिक. इस फोटो को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था और साथ में मैसेज भी लिखा था. आप भी देखिए, क्या था वो मैसेज.
https://twitter.com/SakshiMalik/status/848026310446243841
शादी से पहले साक्षी और सत्यव्रत ने कुछ इस तरह से फोटोशूट कराया. इसमें दोनों एक स्लेट पर लिखी अपनी वेडिंग डेट शो कर रहे हैं. दोनों इस फोटो में बेहद क्यूट लग रहे थे. शादी के पहले अपनी शादी की डेट को कुछ इस अंदाज़ में बयां करना ये अलग अंदाज़ था.
आप भी देखें शादी की कुछ और फोटोज़.