Close

2 बड़े बच्चे, 20 साल की शादी… इस मशहूर बॉलीवुड एक्टर का कई यंग एक्ट्रेसेस से था   संबंध, पत्नी ने कराई जासूसी तो खुली पोल (2 kids, 20 years of marriage This Famous Bollywood actor cheated wife with younger actresses for years, Detective reveals shocking bollywood infidelity case)

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन पर अपने पार्टनर को चीट (Bollywood actors cheating wife) करने का आरोप लग चुका है. उनके कई एक्ट्रेसेस से रिलेशन रह चुके हैं और ये बात किसी से छिपी भी नहीं है. और अब डिटेक्टिव तान्या पुरी ने भी बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर को लेकर शॉकिंग (shocking bollywood infidelity case) खुलासा किया है. दो बड़े बच्चे और 20 साल की शादीशुदा लाइफ होने के बावजूद इस एक्टर का कई लड़कियों से संबंध था और हैरानी की बात ये है कि सच पता होने के बावजूद पत्नी खामोश रही और परफेक्ट कपल होने का ड्रामा करती रही.

Bollywood actor cheated wife
Girl and guy stand one opposite the other and lovely look at each other

डिटेक्टिव तान्या पुरी (Detective Tanya puri) हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट पहुंची थीं, जहां उन्होंने बॉलीवुड के रिश्तों की पोल (Tanya puri makes shocking revelation) खोल दी. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है बॉलीवुड में बहुत सारे एक्स्ट्रा मैरिटल केस होते हैं, लेकिन लोग इस बारे में बात नहीं करते. सबको एक परफेक्ट इमेज दिखानी होती है. मैं एक ऐसे कपल की बात कर रही हूं, जिन्होंने 2000 के शुरुआती सालों में शादी की थी. पति बहुत खुलेआम चीट करता था और कई यंग एक्ट्रेसेस के साथ उसके संबंध थे.  उस एक्टर की पत्नी को भी अपने पति की हरकतों के बारे में सब पता था. उसने कई सालों तक नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बच्चों तक पहुंची तो उसने कदम उठाया."

bollywood infidelity case

तान्या ने आगे बताया, "उसके दो बड़े बच्चे हैं जो खुद इंडस्ट्री में हैं. बच्चे भी जानते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं, लेकिन कैमरे के सामने दोनों परफेक्ट कपल लगते हैं. पत्नी पढ़ी-लिखी है, पति देसी मुंडा है और दोनों ऑन-स्क्रीन अच्छा काम करते हैं, पर पर्दे के पीछे उस एक्टर के कई महिलाओं से संबंध हैं."

bollywood infidelity case

तान्या ने हालांकि उस एक्टर या कपल का नाम रिवील नहीं किया. उन्होंने बताया कि ये केस एक मैनेजर के जरिए उनके पास आया था. पत्नी ने ही अपने मैनेजर को उनके पास भेजा था. "जब हमने जांच की, तो पाया कि एक्टर कई लोगों से अफेयर हैं. वो कई एक्ट्रेसेस को फायदा पहुंचाकर बदले में अपनी चाह पूरी करता था. वो इन एक्ट्रेसेस के साथ ऐसी जगहों पर भी ट्रेवल करता था, जहां एक्चुअली शूटिंग भी नहीं होती थी. उसकी बातों में गड़बड़ थी और यही वजह थी कि पत्नी को शक हुआ और उसने हमें हायर किया. पत्नी ने लंबे समय तक पति की इन हरकतों को नजरअंदाज किया, क्योंकि उसके लिए फिजिकल से ज़्यादा इमोशनल बॉन्डिंग मायने रखती थी. पत्नी ने 20 साल बाद ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि अब बच्चे भी जान चुके थे."

bollywood infidelity case

तान्या पुरी ने कहा, "पत्नी के लिए इमोशनल चीटिंग फिजिकल चीटिंग से बड़ी बात थी. वो बार-बार माफ करती रही, लेकिन आखिरकार उसका सब्र टूट गया. पति ने बाद में बच्चों के लिए बदलने का वादा किया."

बता दें, उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी रिएक्शन दे रहे हैं.

Share this article