Close

शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा को आते थे पैनिक अटैक- टेनिस स्टार ने बयां किया अपना दर्द, बोलीं – मुश्किल समय में फराह खान ने दिया था साथ (Sania Mirza Revealed- She Suffered Panic Attacks After Her Divorce From Shoaib Malik, Farah Khan Helped Her In Tough Times)

हाल ही में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने लाइफ के सबसे दर्दनाक पलों का खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक (Former Pakistani Cricket Captain Soaib Malik) से तलाक के बाद उन्हें पैनिक अटैक (Panic Attack After Divorce) आते थे. उस मुश्किल समय में उनकी दोस्त और निर्देशक-कोरियाग्राफर फराह खान (Coreographers Farah Khan) ने इससे निकलने में उनकी मदद की.

लाखों दिलों को तोड़ते हुए पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था. 2018 में सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम इजहान मिर्ज़ा मलिक है. लेकिन बेटे के जन्म के 6 साल बाद यानि 2024 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया.

सानिया मिर्जा से निकाह करने वाले शोएब मलिक पहले से पहले से तलाकशुदा थे. सानिया के साथ ये उनका दूसरा निकाह था. जबकि सानिया की ये पहली शादी थी. सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक ने उसी साल, (2024) पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह कर किया.

हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है.जिसका नाम है- यूट्यूब टॉक शो- सर्विंग इट अप विद सानिया. उनके टॉक शो के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट फराह खान आईं थीं. इस दौरान सानिया मिर्जा ने अपने जीवन के सबसे दर्दनाक और भावुक पलों के बारे में खुलकर बात की. और बताया कि कैसे फराह खान ने उनकी मदद की.

सानिया ने बताया - मैं कैमरे पर इसका जिक्र नहीं करना चाहती, लेकिन एक पल ऐसा था जो मेरे सबसे बुरे पलों में से एक था. जब आप (फराह खान) मेरे सेट पर आईं और उसके बाद मुझे एक लाइव शो में जाना पड़ा. मैं डर से कांप रही थी. अगर आप वहां नहीं आतीं तो मैं वह शो नहीं करती. आपने मुझसे कहा था- चाहे कुछ भी हो, तुम यह शो कर रही हो.

फिर फराह ने कहा- सानिया को परेशान देखकर मैं घबरा गई थीं. बहुत डर गई थी. मुझे उस दिन शूटिंग करना था. लेकिन मैं सब कुछ छोड़कर ऐसे ही पजामा और चप्पल पहनकर वहां पहुंच गई थी.

बातचीत के दौरान फराह ने सिंगल मदर की जिम्मेदारी निभाने वाली सानिया की तारीफ भी की कि आप अपने बेटे की परवरिश बड़ी मेहनत और खूबसूरती के साथ कर रही हैं.

Share this article