Close

बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एक्टिंग पर सवाल उठाने वालों पर भड़की फिल्म की प्रोड्यूसर, बोलीं- सभी राष्ट्रविरोधी लोगों को बधाई (Varun Dhawan Acting Was Questioned Producer Of Border-2 To Lash Out Saying Congratulations To The Anti Nationals)

कुछ दिन पहले ही मल्टी स्टार्टर फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) का गाना 'संदेशे आते हैं...' (Dandeshe Aate Hai...) रिलीज हुआ है. लेकिन जब से ये गाना रिलीज़ हुआ है तब से यूजर्स सोशल मीडिया पर वरुण धवन का मजाक बना रहे हैं. वरुण की कड़ी आलोचना के बीच इस फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने एक्टर का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है.

Varun Dhawan

इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'संदेशे आते हैं' कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है. इस गाने के लिरिक्स और धुन को सुनकर कुछ लोग रोमांचित हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वरुण धवन के मीम बना रहे हैं. उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

Varun Dhawan

गाने संदेशे आते हैं.. गाने में वरुण धवन के फेशियल एक्स्प्रेशंस और डांस का लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. ट्रोलर्स का कहना है कि वरुण अपनी फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'जुडवां-2' के किरदार से अब तक बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं.

Varun Dhawan

सोशल मीडिया पर वरुण की कड़ी आलोचनाओं के मद्देनजर फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. निधि ने एक्स पर एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा- उन सभी राष्ट्रविरोधी लोगों को बधाई, जो इस देश के सैनिक का किरदार निभाने वाले एक्टर को गिराने के लिए पैसे दे सकते हैं. यह आपकी फिल्म है, भारत! उम्मीद है कि दर्शक ऐसे लोगों को ढूंढ निकालेंगे और उन्हें शर्मिंदा करेंगे.

Varun Dhawan

यहां पर बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को फिल्म और खासकर वरुण धवन का निगेटिव पीआर करने के लिए पैसे ऑफर कर रहे हैं. कुछ इन्फ्लूएंसर ने ऑफर हो रही इन डील और पैसों की रकम के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिस से ये साफ है कि कुछ लोग फिल्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बात पर गुस्सा जाहिर करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर ने नाराजगी जताई है.

Share this article