Close

माथे पर त्रिपुंड, चेहरे पर भक्तिभाव… विराट कोहली पहुंचे महाकाल, भस्म आरती में हुए शामिल, नंदी हॉल में दो घंटे तक किया जाप (Virat Kohli & Kuldeep Yadav Offer Prayers At The Mahakaleshwar Temple In Ujjain)

कल यानी रविवार को इंदौर में भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया इंदौर पहुंच चुकी है. मैच से पहले आज सुबह  विराट कोहली (Virat Kohli) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Virat Kohli visits Mahakaleshwar Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-आरती कर बाबा का आशीर्वाद लिया. मंदिर से विराट कोहली की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Virat Kohli

विराट और कुलदीप आज सुबह करीब 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर दोनों भोर में होनेवाली भस्म आरती में शामिल हुए. आरती के दौरान विराट और कुलदीप दो घण्टे तक नंदी हॉल में बैठे रहे. इस दौरान विराट लगातार जाप (Virat Kohli offers prayers at Mahakaleshwar Temple) करते नज़र आए.

Virat Kohli & Kuldeep Yadav

भस्म आरती के बाद विराट ने बाबा का जलाभिषेक किया. कुलदीप और विराट ने बाबा महाकाल के दर्शन कर विधिवत पूजन किया. इसके बाद उन्होंने नंदी बाबा का पूजन किया और बाबा के देहरी पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. माथे पर त्रिपुंड, चेहरे पर भक्ति भाव, इस दौरान विराट कोहली पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन दिखे. महाकाल मद‍िर में दर्शन के दौरान कोहली ने फोटो भी क्ल‍िक की.

Virat Kohli & Kuldeep Yadav

महाकाल में दर्शन के बाद कुलदीप यादव ने मीड‍िया से बात की और कहा कि दर्शन करके उन्हें बहुत सुकून मिला, बस जिंदगी अच्छे से चलती रहे. महाकाल जी की कृपा रही तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम अच्छा करे.

Virat Kohli & Kuldeep Yadav

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने हवन-अनुष्ठान में शामिल होकर वैदिक मंत्रोच्चार किया.

Virat Kohli

Share this article