संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रही है. मान्यता अपने दोनों बच्चों बेटी इकरा और बेटे शहरान के साथ यूरोप के अलग-अलग देशों इटली, फ्रांस की सैर कर रही हैं. मान्यता ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक पिक्चर में मान्यता संजय दत्त के साथ भई नज़र आ रही हैं. संजय दत्त इन दिनों साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 व भूमि फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हैं, लेकिन शूटिंग से वक़्त निकाल कर संजय भी पहुंचे परिवार के पास एंजॉय करने के लिए. मान्यता के स्विमसूट की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
देखें संजय और मान्या के वेकेशन की तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू: ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान तो चमके, लेकिन फिल्म नहीं
संजय और मान्यता के जुड़वां बच्चे इकरा और शहरान की क्यूट पिक्चर.
इटली में कैमरे में पोज़ देती हुई मान्यता दत्त.
वेनिस में बच्चों के साथ शॉपिंग करते हुए मान्यता दत्त ने बच्चों के साथ ली सेल्फी.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
Link Copied
