आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'परी' का प्रमोशन करेंगी. प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनीं ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रत चटर्जी लीड रोल में हैं. इसके बाद वे डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में है. फिल्म जीरो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान बौने नजर आए थे. एयरपोर्ट पर अनुष्का की फोटोज...
ये भी पढ़ेंः Trending: फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में शिल्पा का राजसी लुक, देखें पिक्स
[amazon_link asins='B074KM4T9W,B00NOVNF68,B01LYUQQ5H,B01JZ0RDJG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='02b54a67-f43c-11e7-934c-89a72daf9e9d']
Link Copied
