
यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)
करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान भी रत्नों की शक्ति में विश्वास करती हैं. तभी तो करीना लाल मूंगा पहनती हैं. ऐसा माना जाता है कि मूंगा पहनने से अच्छी क़िस्मत और अच्छी सेहत मिलती है. मूंगा के अलावा करीना कपूर मोती भी पहनती हैं. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) एक्ट्रेस, योग गुरु, बिज़नेस वुमन... शिल्पा शेट्टी के नाम के आगे आज इतने टैग्स लगते हैं, लेकिन सक्सेसफुल शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड में पहले इतनी ज़्यादा सफलता नहीं मिली. ऐसा माना जाता है कि पुखराज रत्न ने शिल्पा शेट्टी की तकदीर बदल दी. कहा ये भी जाता है कि शिल्पा शेट्टी ने जब पुखराज रत्न पहना, तो वो यूके में बिग ब्रदर शो जीत गई और दुनियाभर में मशहूर हो गई. उसके बाद शिल्पा शेट्टी को कभी पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी. सलमान खान (Salman Khan) सल्लू मियां यानी सलमान ख़ान ने हाथ में जो ब्रेसलेट पहन रखा है, वो उनका लकी चार्म है. दरअसल उस ब्रेसलेट में फिरोज़ा रत्न है. सलमान ने जब से फिरोजा रत्न पहना है, तब से उनकी लगभग हर फिल्म जबर्दस्त हिट रही है. साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामले में भी उन्हें राहत मिली है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने अधिकतर सीरियल और फिल्म का नाम क अक्षर से रखने वाली एकता कपूर को ज्योतिष और रत्नों की शक्ति पर बहुत विश्वास है. एकता कपूर की उंगलियों पर आपने भी बहुत सारी अंगूठियां देखी होंगी. एकता कपूर ने ये अंगूठियां शौक के लिए नहीं, बल्कि गुड लक के लिए पहनी हैं. एकता कपूर मूंगा जड़ी दो-दो अंगूठियां पहनती हैं. मूंगा लाल रंग का होता है और मंगल ग्रह को दर्शाता है. अच्छी सेहत और दमदार कम्युनिकेशन स्किल के लिए इसे पहना जाता है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एकता कपूर की तरह ही इमरान हाशमी की उंगलियों पर भी आपको ढेर सारे रत्न नज़र आ जाएंगे. इमरान हाशमी माणिक, ओपल, मूंगा और पुखराज रत्न पहनते हैं. कहा जाता है कि इमरान हाशमी को मर्डर-2, जन्नत-2 जैसी फिल्मों की सफलता इन रत्नों को पहनने के कारण मिली है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड के किंग ख़ान यानी शाहरुख़ ख़ान ने भी पन्ना रत्न पहना है. बुध ग्रह का रत्न पन्ना अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, प्रसिद्धि, तेज़ बुद्धि, धन और व्यवसाय में लाभ के लिए जाना जाता है. हमें अब ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि शाहरुख़ ख़ान के पास ये सभी चीज़ें मौजूद हैं. अजय देवगन ( Ajay Devgan) बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अपने हाथ में पुखराज रत्न पहना है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुखराज गुरु का रत्न माना जाता है. पुखराज व्यक्ति को धन, सौभाग्य, समृद्धि, परिवार आदि का सुख देता है. और अजय देवगन के पास आज ये सबकुछ है. अजय देवगन ने एक मोती भी पहना है. मोती चन्द्रमा का रत्न माना गया है. इसे पहनने से शांति और स्थिर बुद्धि प्राप्त होती है.मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट से जानें पैसे और सफलता के लिए सही स्टोन (रत्न) के बारे में न्यूमेरोलॉजिस्ट बिंदु खुराना से.
लिंक पर क्लिक करके जानें रत्नों के चमत्कारी प्रभाव के बारे में... https://youtu.be/ROaF1AzDZkk?si=h0CwODOoVGpSHQuD
Link Copied