कोंकणी रीति-रिवाज में केवल चार फेरे होते हैं. कोंकणी के बाद दीपिका और रणवीर अब 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाज के मुताबिक शादी करेंगे. एक वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने इस शादी में सब्यसाची की गोल्ड और व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी.
15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका रेड और गोल्डन कलर का लंहगा पहनेंगी. डिजाइनर सब्यसाची भी इटली में मौजूद हैं.
शादी के दिन दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया है. अनीशा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल में अपना असली नाम बदल कर '#Ladkiwale' रख लिया है. वहीं, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर इस शादी में परफॉर्म कर रही हैं. हर्षदीप ने एक तस्वीर भी शेयर
की थी.
         
            Link Copied
            
        
	