कुछ ही वक़्त में सारा ने बॉलीवुड में अपनी अच्छी जगह बना ली. पिछले साल केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा अब तक दो हिट फिल्में दे चुकी हैं और वह अपनी तीसरी फिल्म इम्तियाज अली के साथ कर रही हैं. अब उन्हें अपनी अगली फिल्म भी मिल गई हैं. वह गोविंदा की फिल्म कुली नं. 1 के ऐडप्टेशन में वरुण धवन के अपोजिट नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के डायलॉग फरहाद सामजी लिखने वाले हैं. हाल ही में इसकी जानकारी फरीदून शहरयार ट्विटर पर दी.
फरहाद सामजी ने इससे पहले रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिम्बा के भी डायलॉग लिखे थे. एक मशहूर अख़बार में दिए इंटरव्यू में फरहाद ने बताया कि वरुण जैसे डेडिकेटेड एक्टर के साथ साथ काम करना किसी भी राइटर के लिए एक वरदान है. मैंने हाल ही में उन्हें डायलॉग ड्राफ्ट सुनाया था और उन्होंने तुरंत मुझसे इसकी कॉपी मांग ली, ताकि वह अपनी लाइन्स की रिहर्सल कर सके. जबकि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त है. मैं सारा के साथ दूसरी बार काम करने के लिए तत्पर हूं. खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हो सकती है.
आपको बता दें कि कुली नं. 1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी थी. इससे पहले डेविड धवन अपनी हिट फिल्म जुड़वां का भी रीमेक जुड़वां 2 बना चुके हैं. जुड़वां 2 में भी वरुण धवन ही सलमान खान वाले किरदार में नजर आए थें, उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू दिखीं थीं. इन दिनों वरुण जहां अपनी फिल्म कलंक में बिजी हैं, वहीं सारा इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. जिसकी शूटिंग दिल्ली में हो रही है.
ये भी पढ़ेंः #HappyHoli: होली के रंग में भीगे सितारे (Celebrities Holi Celebrations)
Link Copied
