- हाल ही में केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेवाओं में आधार नंबर व पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है.
- यानी अब आपको नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए अपना आधार नंबर देना अनिवार्य हो गया है. इसके बिना आप अकाउंट नहीं खोल सकते.
- 50 हज़ार रुपए या उससे अधिक के फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन के लिए आधार कार्ड व पैन कार्ड अनिवार्य होगा.
- जिन लोगों को अभी तक आधार कार्ड नहीं मिले हैं, वो बतौर प्रूफ आधार का एनरोलमेंट ऐप्लीकेशन जमा कर सकते हैं.
- इसके अलावा जिन लोगों ने अभी तक बैंक में आधार जमा नहीं किया है, उन्हें छह महीने का समय दिया गया है यानी आप 31 दिसंबर तक आधार नंबर जमा कर सकते हैं.
- अगर आप 31 दिसंबर तक आधार जमा नहीं कर पाए, तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और तभी शुरू होगा, जब आप आधार नंबर और पैन कार्ड जमा करेंगे.
Link Copied
