 हमेशा की तरह की अमीषा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. आपको बता दें कि कल अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर दो पिक्चर पोस्ट की. एक लेफ्ट प्रोफाइल के साथ और एक राइट प्रोफाइल के साथ. अमीषा ने कैप्शन दिया कि लेफ्ट और राइट में से कौन-सा प्रोफाइल अच्छा है, मैं थोड़ा कंफ्यूज़ हूं.
हमेशा की तरह की अमीषा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. आपको बता दें कि कल अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर दो पिक्चर पोस्ट की. एक लेफ्ट प्रोफाइल के साथ और एक राइट प्रोफाइल के साथ. अमीषा ने कैप्शन दिया कि लेफ्ट और राइट में से कौन-सा प्रोफाइल अच्छा है, मैं थोड़ा कंफ्यूज़ हूं.
 
 फिर क्या जैसे ही अमीषा ने पिक्चर पोस्ट की, लोगों के गंदे कमेंट्स आने लगे. ट्रोलर्स ने उनके ब्रेस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा दोनों बड़े हैं, चुनाव करना मुश्किल है तो किसी ने लिखा कि लेफ्ट वाला बड़ा है. किसी ने लिखा कि भिखारी को जितनी भीख मिले उतनी ठीक, लेफ्ट या राइट से क्या फर्क पड़ता है. हमें समझ में नहीं आया कि यूजर्स ने इतने गंदे कमेंट क्यों किए. न तो अमीषा ने भड़काऊ कपड़े पहने थे, फिर भी लोगों ने ऐसे कमेंट क्यों किए यह समझना मुश्कि़ल सिर्फ एेसे कमेंट्स पढ़कर तो सिर्फ ये ही कहा जा सकता है कि इस तरह की प्रतिक्रिया देनेवाले लोगों के मन में औरतों के लिए कोई इज़्जत नहीं होती और उनकी परवरिश में ही खोट होता है. उन्हें न तो भगवान का डर होता है, न ही कानून का. सच एेसे कमेंट्स पढ़कर शर्म आती है कि आख़िर हम कैसे समाज में रहते हैं. जहां लोगों की मानसिकता इतनी गंदी है. एेसे लोगों को तो कठोर दंड मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः इस बीमारी के चलते व्हीलचेयर का सहारा लेने पर मजबूर हुए बोमन ईरानी (Actor Boman Irani Spotted On Wheelchair)
फिर क्या जैसे ही अमीषा ने पिक्चर पोस्ट की, लोगों के गंदे कमेंट्स आने लगे. ट्रोलर्स ने उनके ब्रेस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा दोनों बड़े हैं, चुनाव करना मुश्किल है तो किसी ने लिखा कि लेफ्ट वाला बड़ा है. किसी ने लिखा कि भिखारी को जितनी भीख मिले उतनी ठीक, लेफ्ट या राइट से क्या फर्क पड़ता है. हमें समझ में नहीं आया कि यूजर्स ने इतने गंदे कमेंट क्यों किए. न तो अमीषा ने भड़काऊ कपड़े पहने थे, फिर भी लोगों ने ऐसे कमेंट क्यों किए यह समझना मुश्कि़ल सिर्फ एेसे कमेंट्स पढ़कर तो सिर्फ ये ही कहा जा सकता है कि इस तरह की प्रतिक्रिया देनेवाले लोगों के मन में औरतों के लिए कोई इज़्जत नहीं होती और उनकी परवरिश में ही खोट होता है. उन्हें न तो भगवान का डर होता है, न ही कानून का. सच एेसे कमेंट्स पढ़कर शर्म आती है कि आख़िर हम कैसे समाज में रहते हैं. जहां लोगों की मानसिकता इतनी गंदी है. एेसे लोगों को तो कठोर दंड मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः इस बीमारी के चलते व्हीलचेयर का सहारा लेने पर मजबूर हुए बोमन ईरानी (Actor Boman Irani Spotted On Wheelchair)
 
         
            Link Copied
            
        
	
