कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि आयशा ने लिप व नोज सर्जरी कराई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई. पर कुछ दिनों पहले आयशा के सलून के बाहर स्पॉट की गई. उन्हें देखकर यह विश्वास ही नहीं हुआ कि वे वही आयशा टाकिया. आयशा का चेहरा इतना बदल गया था कि उन्हें पहचानना मुश्क़िल हो रहा था. आयशा की यह पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके नए चेहरे को देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक यूज़र ने तो उन्हें ग़रीबों की किम कर्दाशियन तक कह दिया. अब भी देखिए आयशा का नया रूप.
ये भी पढ़ेंः HBD मलाइका अरोराः देखिए इस हॉट एंड सेक्सी अदाकारा की 10 ग्लैमरस पिक्स (Happy Birthday Malaika: See Sexy Pics Of This Timeless Beauty)
Link Copied
