https://www.instagram.com/p/B215lgVnau2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix
इतना ही नहीं, शो में प्रियंका और करीना ने प्रियंका की पिक्चर डॉन ( 2016) के हिट गाने आज की रात पर डांस भी किया. दोनों एक्ट्रेसेज़ स्टेप्स मैच करने की कोशिश कर रही थीं. फैन्स के साथ-साथ दर्शकों को भी इस एपिसोड के ऑन एयर होना का इंतजार है. आपको बता दें कि यह एपिसोड शो का फिनाले है.
https://www.instagram.com/p/B22KdThnLF4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म स्काई इज़ पिंक की बात करें तो इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, ज़ाहिरा वसीम और रोहित श्रॉफ नजर आनेवाले हैं. आपको बता दें कि प्रियंका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होनेवाली है. वहीं करीना कपूर खान इरफान खान के साथ अंग्रेज़ी मीडियम में नज़र आनेवाली हैं. इसके अलावा वे अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ व करण जौहर की फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं. तख्त में करीना के साथ आलिया भट्ट, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स भी हैं. लोगों को इस मल्टी स्टारर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः कैंसर में मानसिक और भावनात्मक चीज़ें भी बहुत मायने रखती हैं: ताहिरा कश्यप (Mental And Emotional Health Also Matters More In Cancer: Tahira Kashyap)
Link Copied
