
फिल्म धड़क (Dhadak Movie) की शूटिंग शूरू हो गई है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की फ्रेश जोड़ी इस फिल्म में नज़र आएगी. फिल्म के पहले शॉट की तस्वीरें रिलीज़ हो गई हैं, जिसमें ईशान और जाह्नवी साथ बैठे हुए बातें कर रहे हैं. पिंक कलर की ड्रेस में जाह्नवी बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं, वहीं ब्लू कलर की शर्ट में ईशान बेहद क्यूट लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दया बेन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म
फिल्म की शूटिंग पूजा-पाठ के साथ शुरू हुई. धर्मा प्रो़डक्शन की इस फिल्म के निर्देशक हैं शंशाक खैतान.
धड़क जाह्नवी की पहली फिल्म होगी, जबकि ईशान की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले ईशान बियॉन्ड द क्लाउड्स नाम की फिल्म में अभिनय कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
[amazon_link asins='B01KO7X528,B01C4DAFM8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='812b2097-d659-11e7-8191-5f8213816dca']