70वें कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन जब सोनम कपूर रेड कारपेट पर उतरीं, तो देखने वालों की नज़र उन पर जा टिकीं. एली साब के डिज़ाइनर गोल्डन गाउन में सोनम बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. डायमंड ईयरिंग के साथ सोनम ने अपना लुक कंप्लीट किया. उनकी बहन रिया भी सोनम के साथ कांस में गई हैं. सोनम की स्टाइलिंग भी रिया ही कर रही हैं. देखें सोनम के ये ग्लैमरस पिक्चर्स.


Link Copied
