 बच्चन का यह नया अपार्टमेंट 5,500 sq ft का है और यह बांद्रा कुर्ला कॉम्पेल्क्स में स्थित है. आपको बता दें कि इसके अलावा इस कपल ने पहले भी मुंबई, न्यूयॉर्क और दुबई में घर ख़रीदे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एेश-अभी ने यह नया फ्लैट वर्ष 2015 में 21 करोड़ में लिया था. अार्किटेक्टुअल डाइजेस्ट के अनुसार, एेश-अभी के इस अपार्टमेंट को इन-हाउस टीम ने डिज़ाइन किया है और एेश-अभी की पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर होंगी, क्योंकि सोनम ने भी इस प्रोजेक्ट में घर लिया है. सोनम का घर 7,000 sq-ft में फैला हुआ है और इसकी कीमत 35 करोड़ के आस-पास है.
सुनने में आ रहा है कि अभिषेक की फैमिली जलसा से निकलकर यहां शिफ्ट हो सकती है, लेकिन बच्चन के क़रीबी सूत्रों के अनुसार, अभिषेक अपने पैरेंट्स के बहुत क़रीब हैं. वे शायद ही उन्हें छोड़कर यहां शिफ्ट हों. देखिए एेश-अभि के नए घर के पिक्स
बच्चन का यह नया अपार्टमेंट 5,500 sq ft का है और यह बांद्रा कुर्ला कॉम्पेल्क्स में स्थित है. आपको बता दें कि इसके अलावा इस कपल ने पहले भी मुंबई, न्यूयॉर्क और दुबई में घर ख़रीदे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एेश-अभी ने यह नया फ्लैट वर्ष 2015 में 21 करोड़ में लिया था. अार्किटेक्टुअल डाइजेस्ट के अनुसार, एेश-अभी के इस अपार्टमेंट को इन-हाउस टीम ने डिज़ाइन किया है और एेश-अभी की पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर होंगी, क्योंकि सोनम ने भी इस प्रोजेक्ट में घर लिया है. सोनम का घर 7,000 sq-ft में फैला हुआ है और इसकी कीमत 35 करोड़ के आस-पास है.
सुनने में आ रहा है कि अभिषेक की फैमिली जलसा से निकलकर यहां शिफ्ट हो सकती है, लेकिन बच्चन के क़रीबी सूत्रों के अनुसार, अभिषेक अपने पैरेंट्स के बहुत क़रीब हैं. वे शायद ही उन्हें छोड़कर यहां शिफ्ट हों. देखिए एेश-अभि के नए घर के पिक्स
 
 
 
 
 
 ये भी पढ़ेंः See Pics: हनीमून मनाकर वापस लौटीं अनुष्का
[amazon_link asins='B06XF5XFQ1,B01HV33IM0,B00OPYL24K,B075CQKC7G' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f9089816-f4fe-11e7-b332-01a16e1fd35c']
 
ये भी पढ़ेंः See Pics: हनीमून मनाकर वापस लौटीं अनुष्का
[amazon_link asins='B06XF5XFQ1,B01HV33IM0,B00OPYL24K,B075CQKC7G' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f9089816-f4fe-11e7-b332-01a16e1fd35c']
         
            Link Copied
            
        
	