जैसे लौट आती हैं चिड़ियां
दिनभर की उड़ान के बाद
थकी-हारी
वापस घोंसलों में
जैसे लौट आते हैं बीज
ओढ़े हुए
अनंत संभावनाओं के कवच को
हरियाली के सफ़र के बाद
चुपचाप
सूखे हुए फूलों में
जैसे लौट आती हैं बारिशें
समेटे हुए
तमाम नदियों को
और उड़ेल देती हैं
अपना सर्वस्व
जी भर
रेगिस्तानों में
जैसे लौट आता है प्रेम
बगैर ही किसी
मिलने-बिछुडने की शर्तों के साथ
अनसुना करते हुए
सारी नसीहतें
ग्रह-नक्षत्रों की
सुनते हुए सारी फटकारें
जन्म-जन्मांतरों की
सुनो,
लौट आएंगे हम-तुम भी
घोंसलों में
चिड़ियां की तरह ,
बीजों में
फूलों की तरह
रेगिस्तानों में
बारिशों की तरह
एक-दूसरे की कविताओं में
ठीक प्रेम की ही तरह…
यह भी पढ़े: Shayeri
विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर…
“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…
शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…
झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…
ऋचा चड्ढा- अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) पिछले साल पैरेंट्स बने हैं. रिचा…
छोटे पर्दे की बड़ी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कई सालों से दर्शकों का…