मत भूल सफलता सांझी है
कुछ तेरी है, कुछ मेरी है
मां-बाप और बच्चे सांझे हैं
कुछ रिश्ते-नाते सांझे हैं
कुछ ज़िम्मेदारी सांझी है
कुछ हिस्सेदारी सांझी है
मेहनत जो तुमने की है तो
इंतज़ार मैंने भी किया तेरा
कुछ लम्हें तन्हा काटे हैं
कुछ तुम बिन फ़र्ज़ निभाएं हैं
मेहनत तेरी तभी रंग लाई है
ज़िम्मेदारी जब तेरी मैंने निभाई है
इसलिए सफलता सांझी है
कुछ तेरी है कुछ मेरी है
मत भूल सफलता सांझी है
कुछ तेरी है कुछ मेरी है
तुम से पूर्ण रूप मेरा
और मुझसे हो सम्पूर्ण तुम
मैं और तुम दोनों हम हैं
हम दोनों से ये दुनिया है
जो कुछ भी है सब दोनों का
फिर लाभ हो या फिर हानि है
कुछ तेरी ज़िम्मेदारी है
कुछ मेरी ज़िम्मेदारी है
इसलिए सफलता सांझी है
कुछ तेरी है कुछ मेरी है…
– कंचन चौहान
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…
एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…
बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट…
निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…
दिवाळीच्या दिवशी बॉलिवूडचे पॉवर कपल दीपिका सिंग-रणवीर सिंग यांनी चाहत्यांना दिवाळीच्या दिवशी एक मोठी भेट…