ये धड़कनें भी अजीब हैं
कभी-कभी बेवजह धड़कती हैं
सांस लेने के लिए
दिल पूछता है
जब तुम नहीं हो तो
सांस चलना बस यूं ही क्यों नहीं होता
सांस के साथ
धड़कने क्यों चलती हैं
मैंने धडकनों को
सिर्फ़ तुम्हें पा कर मचलते देखा है
सांसों को तेज चलते देखा है
वरना
सांस का तेज चलना
किसी डाक्टर की निगाह में
किसी घबराहट किसी बीमारी
की दस्तक है
जिसे वह कभी हाई ब्लड प्रेशर तो
कभी हार्ट अटैक का खतरा बता
ढेरो टेस्ट करता है
मैं सोचता हूं
क्या तुम्हारा ख़्याल होना
मेरे लिए
किसी बीमारी का लक्षण है
मेरा दिल कहता है
नहीं
यह मेरे भीतर
तुम्हारे प्यार के होने की कहानी है
हो सके तो सिर्फ़ यह बता दो
मैं सही हूं कि डाक्टर?
– शिखर प्रयाग
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…