कविता- कामकाजी गृहिणी (Poetry- Kamkaji Grihinee)

ख़ुद की तलाश में निकलती हूं
मानो हर रोज़ 
अपने ही वजूद को तराशती हूं मैं 

समेट कर पूरे घर को समय पर 
घड़ी की सुइयों पर
बदहवास सी दौड़ती भागती हूं मैं 

घर की दहलीज़ में दामन तो पाक रहा
गिद्ध सी निहारती ज़माने की
गंदी नज़र से ख़ुद को बचाती हूं मैं 

दिनभर के दफ़्तर के काम निपटाकर
शाम ढलने से पहले निकलूं
ये सोचकर राजधानी ट्रेन सी ख़ुद को भगाती हूं मैं 

थका हारा शरीर जब घर को वापस आए
राह तकते ज़िम्मेदारियों को देख
दोगुने जोश से फिर से काम पर लग जाती हूं मैं 

हां एक स्वतंत्र स्त्री की छवि लिए फिर भी 
हर दायित्व से बंधन युक्त हूं 
कामकाजी से गृहिणी तक की 
हर भूमिका दिल से निभाती हूं मैं…

– कुमारी बंदना


यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli