मत करो विलाप
ऐ स्त्रियों!
कि विलापने से
कांपती है धरती
दरकता है
आसमां भी
कि सुख और दुख
दो पाले हैं
ज़िंदगी के
खेलने दो ना
उन्हें ही कबड्डी
आने दो दुखों को
सुख के पाले
टांग छुड़ा कर
भाग ही जाएंगे
अपने पाले
या दबोच
लिए जाएंगे
सुखों की भीड़ में
मत करो विलाप
ऐ स्त्रियों!
कि गरजने दो
बादलों को ही
बरसने दो
भिगोने दो
धरती को
कि जीवन और मृत्यु
के बीच
एक महीन रेखा ही तो है
मिटकर मोक्ष ही तो पाना है
फिर से जीवन में आना है
कि विलापने से पसरती है
नकारात्मक उर्जा
कि उसी विलाप को
बना लो बांध
और झोंक दो जीवन में
मत करो विलाप
ऐ स्त्रियों!
कि विलापने से
नहीं बदलेगी जून तुम्हारी
कि मोड़ दो
धाराओं को
अपने ही पक्ष में
बिखेर दो रंग अपने ही जीवन में
अपने आसपास
उगा दो फूल
चुग लो कंकर
कि तुम्हारी कईं पीढ़ियों
को एक भी कंकर
ना चुभ पाए
और फूलों
के रास्ते
रंग भरी
दुनिया में
कर जाएं प्रवेश
मत करो विलाप
ऐ स्त्रियों!
बहुत हुआ विलाप
व्यर्थ फिर आंसू
कि जाना है हमें
बहुत आगे
अपनी बनाई
दुनिया को
दिखाना है
दुनिया को
संवारना है
उनको भी
जो विलाप
के कगार पर
अब भी पड़ी हैं
बिलखते हुए
उठाना है
उन्हें कंधे पकड़ कर
समझाना है
बुझाना है
और ले जाना है
रंगों भरी दुनिया में
मत करो विलाप
ऐ स्त्रियों…
यह भी पढ़े: Shayeri
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…