आपको बता दें, दोनों करीब 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अभिषेक और राखी का करीब 3 साल तक अफेयर रहा है जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया, रिपोर्ट के मुताबिक किसी बात पर राखी ने सरेआम अभिषेक थप्पड़ जड़ दिया था इसी वजह से ये कपल अलग हुआ था.
रिलेशनशिप के दौरान दोनों ने बतौर कपल डांस रियलिटी शो 'नच बलिए-3' में भी पार्टिसिपेट किया था. अभिषेक और राखी फाइनलिस्ट भी बने थे और शो के रनरअप भी रहे थे. अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "राखी के साथ रिलेशनशिप मेरे शेमफुल पास्ट था. मैंने उसके साथ जो भी टाइम बिताया उसे लेकर पछतावा है।" ग़ौरतलब है कि अभिषेक मंगेतर अंकिता से पहले कल्पना सोनावणे नाम की लड़की के साथ भी रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों ने इंगेजमेंट भी कर ली थी और ये कपल 2014 में शादी भी करने वाला था। लेकिन किन्हीं कारणों से लगाई टूट गई. बता दें, अभिषेक को आखिरी बार टीवी शो खिचड़ी में देखा गया था.
ये भी पढ़ेंः HBD Hrithik: सुज़ैन ने दिया दिल को छूनेवाला मैसेज़, जानिए ऋतिक की ज़िंदगी से जुड़ी ढेरों दिलचस्प बातें
[amazon_link asins='B078JN731B,B0779C2PSX,B078GTTDTF,B01K4K6266' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ec72a505-f5ed-11e7-92ed-29e116819200']
Link Copied
