- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Quick Sweet recipe
Home » Quick Sweet recipe

डिनर के बाद अगर कुछ स्वीट और हेल्दी खाने का मूड तो फ्रूट कस्टर्ड (Fruit Custard) बेस्ट ऑप्शन है. दूध और मिक्स फ्रूट्स के कॉम्बिनेशन से बना कस्टर्ड खाने में जितना टेस्टी है, सेहत के लिए उतना ही फ़ायदेमंद भी. इसे आप इंस्टेंट स्वीट के तौर पर पार्टी या त्योहारों के अवसर पर भी बना सकती हैं.
सामग्री:
- 1 लीटर दूध
- 2 टेबलस्पून वेनीला कस्टर्ड पाउडर
- 1/3 कप शक्कर
- ढाई कप कटे हुए मिक्स फ्रूट्स
और भी पढ़ें: राइस खीर
विधि:
- थोड़े-से ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर घोल लें.
- बचे हुए दूध में शक्कर मिलाकर उबाल लें.
- एक उबाल आने पर कस्टर्ड का घोल डालकर लगातार चलाते रहें.
- गाढ़ा होने तक पकाएं.
- ठंडा करके मिक्स फ्रूट्स डालकर सर्व करें.
नोट:
- अपनी इच्छानुसार सीज़नल फ्रूट्स ले सकते हैं.
और भी पढ़ें: मिक्स फ्रूट्स-साबूदाना पुडिंग

Rasgulla Surprise
Sweet Treat- Rasgulla Surprise
अपनों के लिए कुछ स्पेशल और ईज़ी स्वीट बनाना चाहते हैं, तो, ट्राई करें ये रसगुल्ले और आइस्क्रीम का कॉम्बीनेशन, जो बनाने में जितना ईज़ी है खाने में उतना ही लज़ीज़ भी.
सामग्री:
– 12 रसगुल्ले (रेडीमेड)
– डेढ़ कप पिघली हुई आइस्क्रीम
– 1 कप (कटे हुए) मिक्स सीज़नल फ्रूट्स (कीवी, आम, स्ट्रॉबेरी और चीकू).
विधि:
– रसगुल्लों को निचोड़कर चाशनी निकाल दें.
– एक शैलो सर्विंग डिश में रसगुल्ले रखें.
– ऊपर से पिघली हुई आइस्क्रीम और फिर मिक्स फ्रूट्स से सजाएं.
– फ्रिज में ठंडा करने के लिए 1 घंटे तक रखें.
– ठंडा-ठंडा सर्व करें.
.
material:
– 12 Rasgulla (readymade)
– One and a half cup molten ice cream
– 1 cup (chopped) Mix Seasonal Fruits (Kiwi, Mango, Strawberry and Chiku).
Method:
– Squeeze the juice and remove the syrup.
Keep rosogues in a shello serving dish.
– Decorate the ice cream with melted top and then mix fruits.
– Keep for 1 hour for cooling in the fridge.
– Serve cold-cold.