- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Tomato Salsa
Home » Tomato Salsa

टेस्टी व पॉप्युलर चाट खाने का मूड है, तो अब आपको मार्केट जाने की ज़रूरत नहीं. क्योंकि हम आपको यहां पर बता रहे है पोटैटो चाट टाकोज़ विद सॉर क्रीम (Potato Chaat Tacos With Sour Cream) बनाने की आसान विधि. इस स्वीट एंड सॉर फ्लेवर को आप फेस्टिवल या पार्टी के लिए भी ट्राई कर सकती हैं.
सामग्री:
- 4 टाकोज़
- आधा कप सलाद
- आधा कप टोमैटो सालसा
- आधा कप सॉर क्रीमसलाद के लिए:
- आधा-आधा कप रेड कैबेज और लेट्यूज़ लीव्स (पतले व लंबाई में कटे हुए)
- 1/3-1/3 कप प्याज़ और टमाटर (बारीक़ कटे हुए)
- 1-1 टीस्पून नींबू का रस और शहद
- नमक स्वादानुसार
सॉर क्रीम के लिए:
- 1 कप पानी निथारा हुआ दही
- 2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
- नमक स्वादानुसार
- आधा टीस्पून नींबू का रस
आलू चाट के लिए:
- 2 आलू (उबले व चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली
- आधा-आधा टीस्पून जीरा पाउडर, चाट मसाला और अमचूर पाउडर
- नमक और नींबू का रस स्वादानुसार
और भी पढ़ें: दही-आलू टिक्की: पॉप्युलर स्ट्रीट फूड (Dahi-Aloo Tikki: Popular Street Food)
विधि: सलाद के लिए:
- प्याज़, टमाटर, कैबेज और लेट्यूज़ लीव्स को मिलाकर फ्रिज में रखें.
- 30 मिनट बाद निकाल लें.
- बची हुई सामग्री मिलाकर सर्व करें.
सॉर क्रीम के लिए: सारी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
आलू चाट के लिए: सारी सामग्री को मिक्स करें.
सर्विंग: टाकोज़ पर थोड़ा-सा सलाद, आलू चाट और सॉर क्रीम रखकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: आलू चाट: चटपटा स्वाद (Aloo Chaat: Chatpata Swad)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

Super Tacos
Fusion Flavour- Super Tacos
बच्चों के लिए कुछ नई डिश बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. इंडियन और फ्यूजन का यह कॉम्बीनेशन उन्हें ज़रूर पसंद आएगा.
सामग्री:
– 9 टाकोज़ शेल्स
फिलिंग के लिए:
– 1 कप राजमा (उबला हुआ)
– 3 टमाटर की प्यूरी
– 2 हरे प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
– थोड़ा-सा हरे प्याज़ का हरा वाला भाग
– 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 2 डंडी सेलरी (बारीक़ कटी हुई)
– 1 टेबलस्पूून शक्कर
– 1 टेबलस्पूून ऑरिगेनो
– 1 टेबलस्पूून बटर
– 1 टेबलस्पूून लाल मिर्च पाउडर
– नमक स्वादानुसार
सलाद के लिए:
– 2 कप बारीक़ कटा हुआ मिक्स सलाद (पत्तागोभी-सलाद के पत्ते-टमाटर-हरा प्याज़)
– नमक स्वादानुसार
– नींबू का रस स्वादानुसार
अन्य सामग्री:
– थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ चीज़
– सॉर क्रीम स्वादानुसार
– टोमैटो सालसा स्वादानुसार
विधि:
– एक पैन में बटर पिघलाकर हरा प्याज़, शिमला मिर्च और सेलरी डालकर भून लें.
– टोमैटो प्यूरी और बची हुई सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– आंच से उतारकर इस मिश्रण को टाकोज़ शेल में भरें.
– चीज़ और सलाद बुरकें.
– सॉर क्रीम और टोमैटो सालसा के साथ सर्व करें.