बॉलीवुड में आए दिन कुछ न कुछ गॉसिप्स होती रहती हैं. कभी किसी का ब्रेकअप, तो कभी लिंकअप्स की ख़बरें भी आती रहती हैं. अब एक बार फिर ख़बरें हैं कि सलमान और यूलिया साथ-साथ हैं. अब ये सुनी-सुनाई नहीं, बल्कि देखी दिखाई ख़बर है. सलमान और यूलिया संग-संग पहुंचे करीना और सैफ अली खान की पार्टी में. बेबी के आने से पहले सैफ और करीना जमकर पार्टी कर रहे हैं. इस पार्टी में उनके साथ मलाइका, अमृता अरोरा खान, करिश्मा कपूर भी थे.
अमृता अरोरा खान ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ''टेरेस नाइट, होम, नो प्लेस लाइक होम.''
करीना और करिश्मा कपूर सलमान के नज़दीकी दोस्तों में से हैं. ऐसे में यूलिया भी अब सलमान के इस गैंग का हिस्सा बन गई हैं.
https://www.instagram.com/p/BNVNWHQh_jK/?taken-by=amuaroraofficial
https://www.instagram.com/p/BNUnfHqBFn5/?taken-by=amuaroraofficial
Link Copied
