प्रिया ने यह खुशखबरी बताते हुए बहुत से क्यूट पिक्स भी शेयर किए. एक पिक में प्रिया और उनके पति मालव एक-दूसरे को किस कर रहे हैं और एक हाथ में प्रिया ने छोटे-छोटे जूते पकड़े हुए हैं. आपको बता दें कि प्रिया आहूजा राजदा की शादी मालव राजदा से हुई है, जो खुद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े हुए हैं. वे इस सीरियल के चीफ डायरेक्टर हैं.
यह कपल फिलहाल मालदीव्स में बेबीमून सेलिब्रेट कर रहा है. प्रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबीमून के बहुत से क्यूट पिक्स शेयर किए हैं और वे इस लम्हें को खूब इंजॉय कर रही हैं. प्रिया अपने बेबीमून पर बहुत से स्टाइलिश कपड़ों में नज़र आ रही हैं. इन दिनों उनका कैरेक्टर सीरियल में नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन वे अपने को-स्टार्स से लगातार टच में हैं. हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 11 साल पूरे होने पर सेट में पार्टी दी गई थीं, जिसमें प्रिया नज़र आई थीं.
ये भी पढ़ेंः 10 फिल्म डायरेक्टर्स, जो शादीशुदा होने के बावजूद हिरोइन को दिल दे बैठे (Married Film Directors And Their Love Affairs With Divas)
Link Copied
