Close

जब अनुष्का शर्मा के साथ सेट पर हुई थी छेड़छाड़, इस फिल्म मेकर के खिलाफ सेक्सुअल हरैसमेंट का दर्ज कराना चाहती थीं केस (When Anushka Sharma was Molested on the Set, Wanted to File a Case of Sexual Harassment Against This Filmmaker)

क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहकर एक मां होने की ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं. बेटी वामिका के जन्म के बाद से अनुष्का अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी लाड़ली के साथ बिताना पसंद करती हैं. हालांकि वो जल्द ही पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अनुष्का शर्मा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और आज वो जिस मुकाम तक पहुंची हैं, इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किए हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस की ज़िंदगी से जुड़ा एक वाकया बताने जा रहा है, जब वो सेट पर छेड़छाड़ की शिकार हुई थीं और वो इससे इस कदर आहत हुई थीं कि बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म मेकर के खिलाफ सेक्सुअल हरैसमेंट का केस तक दर्ज कराना चाहती थीं. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, अनुष्का शर्मा से जुड़ा यह वाकया साल 2016 का है. खबरों की मानें तो उस दौरान एक्ट्रेस ने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान करण जौहर उन्हें गलत तरीके से टच करते थे. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने 'कॉफी विद करण' में करते हुए कहा था कि वह करण जौहर के खिलाफ सेक्सुअल हरैसमेंट का केस भी दर्ज कराने जा रही थीं, लेकिन कैटरीना कैफ ने करण का सपोर्ट किया था. यह भी पढ़ें: जब अनुष्का शर्मा की रिजेक्ट की हुई ये 5 फिल्में हुईं सुपरहिट, एक्ट्रेस को हुआ अपने फैसले पर पछतावा (When These 5 Films Rejected by Anushka Sharma Became Superhit, Actress Regretted Her Decision)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि अयोध्या में जन्मीं अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार आर्मी अफसर हैं, जबकि अनुष्का के भाई कर्नेश शर्मा एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. आर्मी ऑफिसर की बेटी अनुष्का को शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक था, लिहाजा बैंग्लुरु में पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुष्का ने मुंबई का रुख किया और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद अनुष्का ने साल 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके अपोज़िट शाहरुख खान लीड रोल में नज़र आए थे. अनुष्का की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई और अनुष्का के पास फिल्मों की झड़ी सी लग गई. इसके बाद तो अनुष्का बैक टू बैक कई फिल्मों में नज़र आईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ अलग भी ट्राई किया. एक्टिंग करने के अलावा एक्ट्रेस ने 'परी', 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्में भी बनाई हैं. अनुष्का का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. इसके अलावा वो एक बिजनेस वुमन भी हैं, क्योंकि अनुष्का 'नुश' नाम से अपना क्लोथिग ब्रैंड भी चला रही हैं. यह भी पढ़ें: क्या सच में अंधविश्वासी हैं कियारा आडवाणी? उनसे जुड़ी यह बात जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Is Kiara Advani really a superstitious? You too will be amazed to know this thing related to her)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लंबे समय तक डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में उनके साथ सात फेरे लिए थे. शादी के करीब तीन साल बाद उनकी ज़िंदगी में उस वक्त खुशियों ने दस्तक दी, जब 11 जनवरी 2021 को कपल ने अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया. कपल ने अपनी बेटी का नाम वामिका शर्मा कोहली रखा है.

Share this article

जब अनुष्का शर्मा की रिजेक्ट की हुई ये 5 फिल्में हुईं सुपरहिट, एक्ट्रेस को हुआ अपने फैसले पर पछतावा (When These 5 Films Rejected by Anushka Sharma Became Superhit, Actress Regretted Her Decision)

बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अनुष्का का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया है. फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर अनुष्का दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. साल 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनुष्का शर्मा ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का ने बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्में ठुकराई हैं, जो पर्दे पर सुपरहिट रही और इसके लिए बाद में एक्ट्रेस को पछतावा भी हुआ.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा द्वारा ठुकराई गईं फिल्में रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गईं और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गईं. अनुष्का द्वारा ठुकराई गई ये फिल्में कैटरीना कैफ, करीना कपूर और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों की झोली में जा गिरीं, जिससे इन अभिनेत्रियों की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इज़ाफा भी हुआ. यह भी पढ़ें: क्या सच में अंधविश्वासी हैं कियारा आडवाणी? उनसे जुड़ी यह बात जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Is Kiara Advani really a superstitious? You too will be amazed to know this thing related to her)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

की एंड का

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो फिल्म 'की एंड का' में करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की दमदार केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया गया था. हालांकि किसी वजह से एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह फिल्म करीना कपूर को ऑफर की गई और रिलीज़ होने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

टू स्टेट्स

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'टू स्टेट्स' जब रिलीज़ हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. हालांकि इस फिल्म में लीड रोल के लिए अनुष्का शर्मा मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म को ठुकरा दिया, जिसके बाद अर्जुन कपूर के साथ आलिया भट्ट ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया था.

बार-बार देखो

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'बार-बार देखो' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ के रोमांस को दर्शकों ने बार-बार देखना पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना से पहले इस फिल्म का ऑफर अनुष्का शर्मा को मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने किसी वजह से फिल्म में काम करने से मना कर दिया. अनुष्का के इनकार के बाद यह फिल्म कैटरीना कैफ की झोली में चली गई.

थ्री इडियट्स

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म 'थ्री इडियट्स' ने पर्दे पर कमाल कर दिया था. फिल्म में पिया का किरदार करीना कपूर ने निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार के लिए पहले अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया गया था. एक्ट्रेस ने बिज़ी होने का हवाला देते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद यह फिल्म करीना कपूर को मिल गई. यह भी पढ़ें: जब इस बीमारी के चलते इलियाना डिक्रूज का हो गया था बुरा हाल, अपनी ही बॉडी से हो गई थी नफरत (When Ileana D’Cruz Suffering From This Disease, She Hated Her Own Body)

तमाशा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था और रणबीर-दीपिका की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. हालांकि फिल्म मेकर्स ने दीपिका से पहले फिल्म में लीड रोल के लिए अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया था, लेकिन अनुष्का ने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था.

Share this article

ट्वीटर पर शाहरुख खान के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, जानें टॉप 10 लिस्ट के बारे में (Shahrukh Khan Has The Most Followers On Twitter, Know About The Top 10 List)

सोशल मीडिया के इस दौर में ये काफी ज्यादा मायने रखता है कि किसके कितने फॉलोअर्स हैं. आम लोगों के लिए तो फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन स्टार्स के मामले में ये कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन फिर भी उनमें भी किसी के फॉलोअर्स किसी से कम तो किसी से ज्यादा तो जरूर हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के टॉप 10 सितारों के ट्वीटर पर फॉलोअर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, कि कौन है किससे कितना आगे.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शाहरुख खान - बॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान. फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ट्वीटर पर फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर हैं. यहां पर भी उनकी बादशाहत कायम है. वर्तमान में किंग खान के ट्वीटर पर 39 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन - बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का जलवा किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है. पिछले चार दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले बिग बी को यू हीं सदी का महानायक नहीं कहा जाता. इस लिस्ट में बॉलीवुड का ये शहंशाह दूसरे नंबर पर है. बता दें कि ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सलमान खान - हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. वो एक्टर होने के साथ-साथ टीवी पर्सनालिटी और फिल्म निर्माता भी हैं. इसके अलावा वो एक साजसेवक भी हैं. फैंस के बीच सल्लू भाई और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान के ट्वीटर पर 38.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार - राजीव ओम भाटिया, यानी कि अक्षय कुमार एक फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी पारंगत हैं. फैंस उन्हें प्यार से अक्की बुलाते हैं. बता दें कि खिलाड़ियों के इस खिलाड़ी के ट्वीटर पर 32.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रितिक रोशन - बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतने ही वो अपने शानदार डांस के लिए भी फेमस हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही खास पहचान बनाई हुई है. बता दें कि सुपर हैंडसम रितिक रौशन के ट्वीटर पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - हिंदी फिल्मों की सुपर टैलेंटेड मॉडल और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदोलत जो खास पहचान बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. बता दें कि ट्वीटर पर दीपिका पादुकोण के 26.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा - हुनर की खान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास छाप छोड़ी है. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. जहां तक ट्वीटर की बात है, तो यहां पर देसी गर्ल के 25.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: जब 50 रुपये के लिए राखी सावंत को करना पड़ा था ये काम (When Rakhi Sawant Had To Do This Work For 50 Rupees)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आमिर खान - बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आमिर खान के 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: अब तक कुंवारे हैं 47 साल के अक्षय खन्ना, 27 साल बड़ी राजनेता को करना चाहते थे डेट (47 Years Old Akshay Khanna Is Still Bachelor, Wanted To Date A Politician Who Was 27 Years Elder Then Him)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा - बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. बता दें कि ट्वीटर पर अनुष्का शर्मा के 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: इन 5 सितारों ने थियेटर से की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड के टॉप स्टार (These 5 Stars Started Their Career With Theatre, Today They Are The Top Stars Of Bollywood)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट - काफी कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाली आलिया भट्ट की तो जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है. आलिया हर मामले में परफेक्ट हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आलिया के 19.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Share this article

अपने दम पर इन एक्ट्रेसेस ने हासिल की शोहरत, इनकी कुल संपत्ति जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन (These Actresses Got Fame on Their Own Hard Work, You Will Be Surprised to Know Their Total Assets)

ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर यह सुनने में आता है कि एक्ट्रेसेस को एक्टर्स की तुलना में फिल्मों में काम करने के लिए कम फीस मिलती है, जबकि मेहनत करने के मामले में एक्ट्रेसेस अपने मेल को-स्टार्स से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में नाम व शोहरत हासिल की है. ये अभिनेत्रियां फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों से तगड़ी कमाई कर रही हैं. आज हम आपको इस लेख में अपने दम पर शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्रियों की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

ऐश्वर्या राय बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों में सक्रिय हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश की कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर है. दरअसल, फिल्मों से करोड़ों की कमाई करने के अलावा ऐश पिछले कई सालों से लॉरियल की ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर भी हैं. यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में अपने पतियों से कहीं आगे हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (These Bollywood Actresses Earn More Than Their Husbands, You Will Also Surprised to Know The Name)

कटरीना कैफ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ किसी भी फिल्म में काम करने के लिए फीस के तौर पर करोड़ों रुपए लेती हैं. हालांकि कैटरीना ने यह मुकाम अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हासिल किया है. एक्ट्रेस के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर है. फिल्मों के अलावा कैट कई ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करती हैं.

प्रियंका चोपड़ा 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी नाम कमाया है. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति 70 मिलियन डॉलर है. कुछ समय पहले ही उन्होंने अमेरिका में सोना नाम का इंडियन रेस्टोरेंट खोला है.

करीना कपूर खान 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान फिल्मों में लगातार एक्टिव हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करके दूसरी महिलाओं के लिए नया ट्रेंड सेट किया है. करीना की संपत्ति की बात करें तो वो करीब 60 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना करीब 15 ब्रैंड्स को प्रमोट कर रही हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस 90 के दशक में करती थीं हर दिल पर राज, जानें क्या कर रही हैं आजकल (These Bollywood Actresses Used to Rule Every Heart in The 90s, Know What They are Doing Nowadays)

अनुष्का शर्मा 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अनुष्का एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके साथ ही वो क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ नाम के एक प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन भी हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 46 मिलियन डॉलर है.

Share this article

विक्की और कैटरीना से पहले ये स्टार्स भी बेच चुके हैं अपनी शादी की तस्वीरें, करोड़ों में हुई डील (Before Vicky And Katrina, These Stars Have Also Sold Their Wedding Photos, Deal Done In Crores)

बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif0 ने 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली है. कपल को अब तक उनके चाहने वालों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. ये दोनों अब वापस अपने काम पर भी लौट चुके हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने धूमधाम से राजस्थान में शादी की. लेकिन इस कपल ने मीडिया को अपनी शादी से काफी दूर रखा. यहां तक कि इन्होंने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को भी वीडियो और तस्वीरें लीक करने से साफ तौर पर मना किया था. दरअसल पिछले कुछ सालों से ये ट्रेंड चल पड़ा है के सिलेब्स अपनी शादी के वीडियोज और फोटोज को किसी मैग्जीन, अखबार या फिर किसी और प्लेटफॉर्म को बेच देते हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है. चलिये जानते हैं बॉलीबुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी शादी के वीडियोज और तस्वीरों के जरिये करोडों की कमाई की.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ - विक्की और कैटरीना की शादी 7 दिसंबर को शुरु हुई और 9 दिसंबर को खत्म हुई. स्टार कपल की इस शाही शादी में हल्दी, मेंहदी और संगीत की सारी रस्में निभाई गई. खबरों की मानें तो विक्की और कैट ने अपनी शादी के वीडियोज और तस्वीरों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक इंटरनेशनल मैग्जीन को बेच दिया. कहा जा रहा है कि इन्होंने इसके लिए करीब 100 करोड़ रुपए में डील किया है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेस, जिन्हें लिप सर्जरी ने बना दिया सुपरस्टार (3 Bollywood Actresses, Who Were Made Superstar By Lip Surgery)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह - आज के समय में इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं रणवीर और दीपिका. इन्होंने साल 2018 में देश से बाहर इटली को अपना वेडिंग वेन्यू बनाया. इस स्टार कपल ने भी मीडिया को अपनी शादी से दूर रखा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर ने भी अपनी शादी के वीडियो और तस्वीरों को करोड़ों में बेचा था.

ये भी पढ़ें: तो सुंदर दिखने के लिए ये सब करती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां (So Bollywood Actresses Do All These Things To Look Beautiful)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली - साल 2017 में विरुष्का ने बहुत ही गुपचुप तरीके से इटली में जाकर शादी की थी. इस कपल ने अपनी शादी में काफी कम लोगों को इनवाइट किया था. खबरों की मानें तो अनुष्का और विराट ने अपनी शादी की तस्वीरों को एक मैग्जीन को बेचा था. इसके बदले जो उन्हें पैसे मिले थे उसे उन्होंने दान कर दिया.

ये भी पढ़ें: माधुरी-मलाइका से लेकर शिल्पा तक, रियालिटी शो से कमाती हैं इतने करोड़, जानें सलमान और अन्य स्टार्स के बारे में (From Madhuri-Malaika To Shilpa, Reality Shows Earns So Many Crores, Know About Salman And Other Stars)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस - साल 2018 को राजस्थान में निक्यांका ने बहुत ही आलिशान तरीके से शादी की थी, लेकिन इन्होंने भी अपनी शादी को काफी ज्यादा प्राइवेट रखा था. प्रियंका और निक की शादी में भी विक्की और कैट की शादी की तरह ही पूरी तरह से मोबाइल बैन था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी की तस्वीरों को पूरे 18 करोड़ रुपए में बेचा था.

ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग छोड़ दी, फिर भी कमाती हैं करोड़ों में, जानें क्या है उनकी कमाई का जरिया और कितनी है नेट वर्थ (Twinkle Khanna Quit Acting, Still Earns In Crores, Know What Is Her Means Of Earning And How Much Is Her Net Worth)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ - साल 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने जीन गुडइनफ से शादी की थी. प्रीति ने भी अपनी शादी की तस्वीरों को किसी मैग्जीन को बेच दिया था. हालांकि अनुष्का और विराट की तरह ही प्रीति और गुडइनफ ने भी तस्वीरों के बदले मिले पैसे को एक फाउंडेशन को दान में दे दिया था.

ये भी पढ़ें: इन 3 एक्ट्रेस के साथ फिल्म करना चाहती हैं हरनाज संधु, कास्टिंग काउच को लेकर भी कही बड़ी बात (Harnaaz Sandhu Wants To Do A Film With These 3 Actresses, Also Said Big Thing About Casting Couch)

Share this article

करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स के घर साल 2021 में गूंजी किलकारी (From Kareena Kapoor Khan to Anushka Sharma, These Bollywood Celebs Welcomes Their Baby in 2021)

साल 2021 अब अलविदा कहने वाला है और नया साल यानी 2022 दस्तक देने वाला है. कुछ दिन बाद ही पुराना साल खट्टी-मिठी यादें देकर बीत जाएगा, जबकि नया साल नई खुशियां, नई उमंग और नए जोश के साथ दस्तक देगा. नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में वैसे तो हर कोई कई दिन पहले से ही जुट जाता है, लेकिन गुज़रते हुए साल ने जिन्हें नई खुशियां दी हैं वो इस साल को कभी नहीं भूलेंगे. जी हां, साल 2021 में जहां कोरोना महामारी का प्रकोप जारी रहा तो वहीं, कई लोगों के जीवन में नई खुशियों ने दस्तक भी दी. चलिए जानते हैं करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जिनके घर में साल 2021 में किलकारी गूंजी और उन्होंने नन्हे मेहमान का अपने जीवन में स्वागत किया.

करीना कपूर खान

Bollywood Celebs

साल 2021 करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान के लिए खुशियों भरा रहा है, क्योंकि इस कपल ने 21 फरवरी 2021 को अपनी दूसरी संतान का स्वागत किया. करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया और तैमूर के छोटे भाई का नाम जेह रखा गया. जेह भी अपने बड़े भाई तैमूर की तरह बेहद क्यूट हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं अपने ससुर की लाडली बहू, अब कैटरीना भी बन गई हैं अपने ससुर की फेवरेट(This Bollywood actress are father-in-law’s beloved bahu, Katrina also shares cute bonding with her father-in-law)

अनुष्का शर्मा

Bollywood Celebs
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2021 में अपनी पहली संतान का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने वामिका रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी.

दिया मिर्जा

Dia Mirza And Vaibhav Rekhi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिया मिर्जा और उनके बिजनेस मैन पति वैभव रेखी ने भी साल 2021 में नन्हे मेहमान का स्वागत किया. दिया मिर्जा ने 14 मई 2021 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने अव्यान आजाद रखा है. मां बनने के बाद दिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी.

नेहा धूपिया

Bollywood Celebs
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के लिए भी साल 2021 खुशियां लेकर आया, क्योंकि कपल ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया. बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को नेहा धूपिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया. कपल की तीन साल की बेटी भी हैं, जिनका नाम मेहर बेदी है.

प्रीति जिंटा

Bollywood Celebs
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा और उनके पति जेन गुडइनफ के लिए भी साल 2021 खुशियों की सौगात लेकर आया था. दोनों18 नवंबर 2021 को सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों के पैंरेंट्स बने. दोनों बच्चों का नाम उन्होंने जय और जिया रखा. बता दें कि साल 2016 में प्रीति जिंटा ने अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ के साथ शादी की थी.

फ्रीडा पिंटो

Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

स्लमडॉग मिलिनेयर फेम फ्रीडा पिंटों ने भी साल 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. फ्रीडा पिंटो ने 22 नवंबर 2021 को फोटोग्राफर कोरी ट्रैन के साथ अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. इससे पहले एक्ट्रेस ने जून 2021 में अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था.

लीसा हेडन

Lisa Haydon
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लीजा हेडन के लिए साल 2021 खुशियां लेकर आया, क्योंकि एक्ट्रेस ने इसी साल अपने तीसरे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. 22 जून 2021 को लीजा ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी न्यू बॉर्न बच्ची लारा की पहली झलक उन्होंने फैन्स को दिखाई थी. यह भी पढ़ें: क्या नए साल में सात फेरे लेने को तैयार हैं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, दोनों की शादी को लेकर सामने आई ये खबर (Arjun Kapoor and Malaika Arora will Tie A Knot In New Year, This News Came out About Their Marriage)

श्रेया घोषाल

Shreya Ghoshal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय ने 22 मई 2021 को अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया था. कपल ने बेटे के नाम देवयान रखा. बता दें कि श्रेया ने इसी साल 4 मार्च को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी.

Share this article

अनुष्का शर्मा ने शेयर की वामिका की क्यूट फोटो, एनिवर्सरी पर फैंस को दिया तोहफा (Anushka Sharma Shared A Cute Photo Of Vamika, Gift Given To Fans On Anniversary)