- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
अमिताभ बच्चन
Home » अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपना ज्यादातर समय कैमरे के सामने ही बिताते है, ताकि लोगों को अपनी दमदार एक्टिंग से एंटरटेन कर सकें. शूटिंग में बिज़ी रहने के कारण इन सेलेब्स को अपने लिए समय नहीं मिल पाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि जब कभी इन सितारों को अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ी फुर्सत मिलती है, तब ये क्या करना पसंद करते हैं? चलिए जानते हैं बॉलीवुड के आपके चहेते सितारे आखिर अपने खाली समय यानी फुर्सत के लम्हों को खास बनाने के लिए क्या करते हैं?
1- सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाईजान अपने खाली समय में क्या करते हैं? इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सलमान को कार और बाईकों का शौक है, लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि वो खाली समय में पेंटिंग बनाना पसंद करते हैं. सलमान की कई पेंटिंग्स ऊंचे दामों पर बिक भी चुकी हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 10 फ़िल्मों में है बोल्ड सीन्स की भरमार, नहीं देख सकते परिवार के साथ (These 10 Bollywood Films Are Full of Bold Scenes, You Can Not Watch with Family)
2- अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ज्यादातर समय शूटिंग में बिज़ी रहते हैं, लेकिन जब भी उन्हें थोड़ा सा खाली समय मिलता है वो लिखना पसंद करते हैं. अपने फुर्सत के लम्हों को खास बनाने के लिए बिग बी कविताएं लिखते हैं और अपना खुद का ब्लॉग भी लिखते हैं.
3- शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के पास वैसे तो किसी भी चीज़ के लिए वक्त काफी मुश्किल से निकल पाता है, लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल से समय निकाल कर वो अपने दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि उन्हें लेटेस्ट वीडियो गेम्स खेलना बेहद पसंद है.
4- आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी बेमिसाल एक्टिंग के ज़रिए अपनी फ़िल्मों को नए लेवल पर पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि जब भी आमिर खान को अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त मिलता है, वो अपने शौक को पूरा करना पसंद करते हैं. आमिर अपने खाली समय में ड्रम बजाना पसंद करते हैं.
5- सैफ अली खान
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान भी खाली समय में अपने शौक को पूरा करते हैं. जब भी उन्हें थोड़ा सा समय मिलता है वो गिटार बजाना पसंद करते हैं. सैफ कई सालों से गिटार बजा रहे हैं. उनका मानना है कि गिटार बजाकर वो खुद को थकान से दूर रखते हैं और उन्हें एक अद्भुत शांति का एहसास होता है.
6- श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में शुमार श्रद्धा कपूर कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. ‘आशिकी 2’ की एक्ट्रेस श्रद्धा को जब भी समय मिलता है वो गार्डनिंग करना पसंद करती हैं. उन्हें हरियाली से बहुत प्यार है, इसलिए वो अपना खाली समय गार्डनिंग करने में बिताती हैं.
7- सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड के गुड लुकिंग और टैलेंटेड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फ़िल्मी करियर का आगाज़ करने वाले सिद्धार्थ अपने खाली समय में डूडलिंग या कार्टून बनाना पसंद करते हैं.
8- आलिया भट्ट
बॉलीवुड की क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट लाखों युवाओं के दिलों पर राज करती हैं. आलिया के पास वैसे तो फ़िल्मों की भरमार लगी रहती है, लेकिन जब भी उन्हें खाली समय मिलता है वो पेंटिंग करना पसंद करती हैं. आलिया अपने खाली समय में चारकोल पेंटिंग करती हैं, यहां तक कि उन्होंने एक पेंटिंग अर्जून कपूर को भी गिफ्ट की है. यह भी पढ़ें: बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं ये टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस (10 Top Bollywood Actresses Without Makeup)
9- ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक रोशन कैमरे के सामने अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शुमार ऋतिक भी अपने खाली समय में अपना शौक पूरा करते हैं. उन्हें फोटोग्राफी का शौक है और वो खाली समय में फोटोग्राफी करके अपने फुर्सत के लम्हों को स्पेशल बनाते हैं.
10- रणदीप हुड्डा
एक्टर रणदीप हुड्डा फ़िल्मों में अपनी दमदार भूमिका के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव हैं. यहां तक कि उन्हें स्पोट्स में कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने खाली समय में रणदीप घुड़सवारी करना पसंद करते हैं. दरअसल, रणदीप ने अपना फार्म हाउस भी खोला है, जहां उन्होंने कई घोड़े पाल रखे हैं और अपना खाली समय उनके साथ बिताते हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर कुछ समय पहले ही नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. दरअसल, बहू श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के बेटे के जन्म के बाद से ही अंबानी परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है. एक ओर जहां दादा बनने की खुशी से मुकेश अंबानी फूले नहीं समा रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि दादा बनने की खुशी में मुकेश अंबानी ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, लेकिन उसमें कोरोना वायरस से जुड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया. हालांकि यहां सवाल उठता है कि क्या वाकई में कोरोना वायरस महामारी के बीच मुकेश अंबानी ने कोविड-19 नियमों की अनदेखी करते हुए पार्टी होस्ट की, जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं?
इससे पहले कि आप भी इस वीडियो को देखकर इसे सच मान लें, हम आपको बता दें कि यह वीडियो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बेटे के स्वागत में आयोजित की गई पार्टी का नहीं है, बल्कि यह वीडियो साल 2019 में आयोजित किए गए गणेश चतुर्थी समारोह का है, जिसे फेक दावे के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को ‘इंडिया अवेकेंड’ नाम के ट्विटर अंकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी ने अपने नन्हे पोते के आगमन की खुशी में शानदार पार्टी की मेज़बानी की. इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि अपने पोते का स्वागत करने के लिए मुकेश भाई अंबानी के घर समारोह का आयोजन किया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि कोविड अमीर और ग्लैमरस हस्तियों पर हमला नहीं करेगा. हमारे प्यारे कोविड एंबेसेडर एबी भी पार्टी में बिना मास्क के नज़र आए. कर्फ्यू, कोविड और वैक्सीन सिर्फ आम लोगों के लिए है.
Celebrations at Mukeshbhai Ambani's abode to welcome his grandson
— 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐀𝐰𝐚𝐤𝐞𝐧𝐞𝐝 (@IndiaAwakened_) December 22, 2020
So, now it’s patently clear that Covid doesn’t attack the rich & glamorous!! Our dear Covid Ambassador AB also present at the scene with no mask
The curfew, covid and vaccines are only for common people pic.twitter.com/yGk1OAAfPA
हालांकि इस पार्टी का ओरिजनल वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. दरअसल, इसका असली वीडियो साल 2019 में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान का है. इस रियल वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने, आमिर खान जैसे सितारे पार्टी में नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. यह भी पढ़ें: गुड न्यूज़! आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के घर गूंजी किलकारी, दादा बने मुकेश अंबानी- घर में जश्न का माहौल (Good News! Akash Ambani And Shloka Mehta Welcomes Their First Child, Nita and Mukesh Ambani Have Become Grandparents)
इससे पहले भी एक फेक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि देश में जारी किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नवजात पोते से मिलने के लिए अस्पातल पहुंचे. इस गलत जानकारी को सोशल मीडिया पर फैलाने वालों ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना भी साधा, लेकिन वायरल तस्वीर की सच्चाई तो कुछ और ही थी. दरअसल, मुकेश अंबानी और पीएम मोदी के मुलाकात तस्वीर साल 2014 की थी, जिसे मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन के दौरान लिया क्लिक किया गया था.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के घर 10 दिसंबर 2020 को बेटे का जन्म हुआ था. नन्हे फरिश्ते के जन्म लेते ही अंबानी परिवार में खुशियों का मौहाल बन गया. मुकेश और नीता अंबानी के दादा-दादी बनने पर सोशल मीडिया के ज़रिए ढेरों बधाइयां मिलीं. अंबानी परिवार में नए मेहमान के आगमन पर एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से श्लोका और आकाश माता-पिता बन गए हैं. नीता और मुकेश अंबानी दादा-दादी बनने से बेहद खुश हैं. आगे कहा गया था कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और नए सदस्य के आगमन से मेहता और अंबानी परिवार में खुशी का माहौल है.

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ फ़िल्मों में सक्रिय हैं, बल्कि वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हैं और फैन्स भी उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले बिग बी असल ज़िंदगी में अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं. यहां तक कि कई बार वे बच्चों के साथ बच्चे भी बन जाते हैं, जबकि अपने माता-पिता के प्रति उनका प्यार भी किसी से छुपा नहीं है. भले ही उनके माता-पिता आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें याद कर अमिताभ आज भी इमोशनल हो जाते हैं.
अपनी मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर भी अमिताभ बच्चन उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए. मां की पुण्यतिथि पर उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और एक इमोशनल नोट लिखा. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उन्होंने मां तेजी बच्चन और भाई के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा है- मां और छोटे भाई के साथ वह खास पल जब आपको अपनी पहली बुश शर्ट मिली…
हालांकि इस तस्वीर को शेयर करने से पहले उन्होंने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर मां को याद करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी. उन्होंने लिखा कि किसी के जाने का दुख एक निरंतर रहने वाला दुख है. किसी अपने के जाने से रह गए लोगों के भीतर एक ऐसा खालीपन पैदा हो जाता है, जिसे चाहकर भी भरा नहीं जा सकता. जो लोग पीछे छूट जाते हैं उनके लिए यह दर्द बहुत असहनीय हो जाता है, जिसे काबू नहीं किया जा सकता और इसे समझना काफी मुश्किल होता है. यह भी पढ़ें: रसगुल्लों ने ललचाया मन,बिग बी ने शूट को कहा ‘टॉर्चर’ (Upset with Sweet’s Shoot Big B Called It a Torture)
आगे उन्होंने लिखा कि मां के जाने का काफी दुख है और मैं उन्हें याद कर रहा हूं. वो इस दुनिया की सबसे सुंदर और प्यारी मां थीं. दुनिया की हर मां बेहद खूबसूरत होती है, इसलिए उन्हें मां कहा जाता है. मां के गुजरने के वे क्षण हमेशा जहन में ताज़ा बने रहेंगे, जो कभी मिटेंगे नहीं. माता जी ने हर हालात में हमारे लिए हंसी-खुशी और जीवन का सार दिया. मुश्किल हालात में भी वह हमारे साथ थीं, हमारे माथे को सहलाया और उनकी हथेलियों की कोमलता ने हमारी सारी चिंताओं और भय को दूर कर दिया. आगे उन्होंने लिखा- उनकी याद, उनकी मौजूदगी, उनका आशीर्वाद… आज भी हमारे साथ है और आने वाले कल में भी हमारे साथ रहेगा.
बता दें कि अमिताभ ने अपने ब्लाग में आगे लिखा कि उनकी माता जी हमेशा यही चाहती थीं कि वे काम करते रहें, इसलिए वो कर्मठ होकर अपना काम करते रहते हैं. मां की बातों को याद करते हुए अमिताभ ने कहा कि मां कहती थीं कि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. हालांकि मां के जाने का दुख हमेशा रहेगा, क्योंकि मां सभी परिस्थितियों में हमारे लिए खुशियां लेकर आती थीं. उनकी यादें हमारे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी और उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहेगा.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी बच्चन का निधन 21 दिसंबर 2007 को हुआ था. बताया जाता है कि तेजी बच्चन ने लंबी बीमारी से जूझते हुए 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. दरअसल, अपने समय में कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन की जोड़ी देश की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. साल 2004 से तेजी बच्चन का ज्यादातर समय बीमारी के कारण अस्पताल में बीता और 21 दिसंबर 2007 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. यह भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने आराध्या को किया डिस्टर्ब तो पोती ने दादा को दिया ऐसा रिएक्शन (When Amitabh Bachchan Disturbed Aaradhya During Online Class, Know How She Reacted)
गौरतलब है कि अमिताभ की मां तेजी बच्चन का जन्म 12 अगस्त 1914 को पाकिस्तान के पंजाब स्थित फैसलाबाद में हुआ था. तेजी बच्चन एक सोशल एक्टिविस्ट थीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहुत करीबी मानी जाती थीं, जबकि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन विदेश मंत्रालय में हिंदी अधिकारी के रूप में काम करते थे. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू हरिवंश राय बच्चन के काम, सच्चाई, ईमानदारी और सिद्धांतों की काफी इज्जत करते थे.

साल 2020 की शुरुआत से कोरोना वायरस ने महामारी बनकर पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था. कोविड-19 के प्रकोप के चलते जहां लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं इस साल कोरोना काल में कई चीजें सीखने को भी मिली हैं. ऑनलाइन क्लासेज और वर्क फ्रॉम होम जैसी चीजें कोरोना संकट के दौरान लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गईं. खासकर ऑनलाइन क्लासेज के ज़रिए स्कूली बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिली है. इस बीच हाल ही में बिग बी और उनकी पोती आराध्या बच्चन से जुड़ा दिलचस्प वाकया भी सामने आया है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद इस वाकये को लोगों के साथ शेयर किया है.
ऑनलाइन क्लास और पोती आराध्या बच्चन से जुड़े किस्से को बयां करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार गलती से उन्होंने अपनी पोती आराध्या बच्चन को ऑनलाइन क्लास के दौरान डिस्टर्ब कर दिया था, तब आराध्या ने ऐसा रिएक्शन दिया कि बिग बी के लिए यह वाकया यादगार बन गया.
दरअसल, टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 12’ के ‘किड्स स्पेशल’ एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस वाकये का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने आराध्या के योगा पोज़ को देखकर पूछ लिया कि वो क्या कर रही हैं? हालांकि उन्हें इस बात का पता नहीं था कि उसी समय आराध्या की ऑनलाइन क्लास चल रही थी, लिहाजा दादा जी के बीच में डिस्टर्ब करने पर पोती आराध्या ने जवाब देते हुए बिग बी को साइड हटने के लिए कहा, क्योंकि वो ऑनलाइन क्लास के बीच में थीं और उनकी टीचर उन्हें योगा सिखा रही थीं. यह भी पढ़ें: जानें अब कहां हैं अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाले ये एक्टर और क्या करते हैं? (Know Where Did The Child Star Mayur Who Played ‘Young Amitabh’ In Many Movies, Disappeared And What Is He Doing Now)
अमिताभ अपनी पोती आराध्या के अलावा अपने नाती अगस्त्य नंदा और नातीन नव्या नवेली से बेहद प्यार करते हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब इसी शो में आए एक किड कंटेस्टेंट ने बिग बी से शर्ट पर लगाए जाने वाले उनके कफलिंक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके पास जितने भी कफलिंक हैं उन सब पर उनके परिवार के बच्चों के नाम हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहू और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया था. घर में पोती के आगमन और दादा बनने की खुशी खुद बिग बी ने ट्विटर के ज़रिए फैन्स से शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वो एक क्यूट सी बेबी गर्ल के दादा बन गए हैं. वहीं इस साल आराध्या के नौवें जन्मदिन पर अमिताभ ने अपनी पोती की 9 सालों की थ्रोबैक फोटोज़ का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- हैप्पी बर्थडे आराध्या… माय लव.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित अपने बंगले जलसा में पूरे परिवार के साथ लॉकडाउन पीरियड को बिताया था. लॉकडाउन के दौरान श्वेता बच्चन नंदा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, नाती अगस्त्य नंदा, नातीन नव्या नवेली, पोती आराध्या और पत्नी जया बच्चन के साथ उन्होंने लॉकडाउन के समय को न सिर्फ बिताया, बल्कि परिवार के साथ इसे यादगार भी बनाया. इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने बताया था कि वो कैसे परिवार में सबसे बड़े होने का फायदा उठाते हैं और अपने नाती, नातीन और पोती को बिगाड़ते हैं? उन्होंने कहा था कि जब मैं अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन को बिगाड़ना चाहता हूं तो बड़े होने का यह फायदा होता है कि उनके पैरेंट्स मेरा विरोध नहीं कर पाते हैं. यह भी पढ़ें: Birthday Special: ‘ट्रैजेडी किंग’ दिलीप कुमार के 10 दमदार फ़िल्मी डायलॉग, जो जीवन की वास्तविकता के हैं बेहद करीब (Birthday Special: Top 10 filmy dialogues of Bollywood’s Tragedy King Dilip Kumar)
उधर, आराध्या की क्यूट शरारतों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया था कि आराध्या अब भी उनकी वर्किंग डेस्क पर तबाही मचाती हैं, क्योंकि पोती को उनका पेन लिखने के लिए चाहिए होता है. इतना ही नहीं दादा के साथ शरारत करने वाली आराध्या को बिग बी के लैपटॉप से खेलना भी बेहद पसंद है. अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन की इन शरारतों से बिग बी को खुशी मिलती है और उनके लिए यह अनुभव बेहद खूबसूरत है.

अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर दिल जीत लिया, जब उन्होंने ने अपनी वसीयत को लेकर एक बड़ा फ़ैसला सोशल मीडिया पर शेयर किया. बिग बी ने टि्वटर पर अपनी एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके जाने के बाद उनके पास जो भी प्रॉपर्टी है, वो उनके बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा में बराबर बटेगी. उन्होंने ने जेंडर इक्वैलिटी की बात करते हुए लिखा है, ”वी आर इक्वल.” अमिताभ बच्चन का ये कदम वाक़ई सराहनीय है. ये उन लोगों के लिए एक सीख है, जो बेटे और बेटी में फ़र्क़ समझते हैं.
T 2449 – #WeAreEqual .. and #genderequality … the picture says it all !! pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2017