- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
कैटरीना कैफ की शादी
Home » कैटरीना कैफ की शादी

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ और ‘उरी’ फेम विक्की कौशल बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल के ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरों ने फैन्स का दिल जीत लिया है. कपल की मेहंदी से लेकर हल्दी, संगीत और प्री-वेडिंग फोटोशूट्स ने हर किसी को दीवाना बनाकर रख दिया है. शादी के बाद जहां विक्की और कैटरीना की फैमिली के लोग मुंबई लौट आए तो वहीं कपल शादी के फौरन बाद हनीमून के लिए रवाना हो गया. अब जब कपल हनीमून से मुबंई लौट आया है तो उनके रिसेप्शन पार्टी की खबरें सुर्खियों में आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को अपनी खुशी में शामिल करने के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं. खबर है कि कपल 20 दिसंबर को अपने दोस्तों और बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित करने जा रहा है. हालांकि मुंबई में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस रिसेप्शन पार्टी का आयोजन प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर वरुण धवन-नताशा दलाल तक, साल 2021 में बॉलीवुड के इन फेमस सितारों ने की शादी (From Katrina Kaif-Vicky Kaushal to Varun Dhawan-Natasha Dalal, These Famous Bollywood Stars Got Married in 2021)
इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की जल्द ही अपने काम पर लौटना चाहते हैं, लेकिन इससे पहले वो अपनी शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम को पूरा कर लेना चाहते हैं. यही वजह है कि कपल ने 20 दिसंबर को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने का फैसला किया है, लेकिन इस पार्टी में आने वाले मेहमानों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. पार्टी में आनेवाले सभी मेहमानों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.
वहीं खबर यह भी है कि अपनी शादी के तमाम फंक्शन की तरह ही रिसेप्शन पार्टी में भी कपल सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए आउटफिट में ही नज़र आएगा. इस मौके पर कैटरीना और विक्की पेस्टल कलर के आउटफिट में नज़र आएंगे, जिसमें कैट की मां की ब्रिटिश विरासत और विक्की की पारंपरिक कल्चर का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन पार्टी में उनका यह अब तक का सबसे अच्छा लुक होगा. यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की दुल्हनियां बनने से पहले कैटरीना कैफ ने रखी थी ये शर्त, तब जाकर हुईं एक्टर से शादी के लिए तैयार (Katrina Kaif Had Put This Condition in front of Vicky Kaushal, Then Only She Got Ready To Marry Him)
उधर, सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक, रिसेप्शन पार्टी के लिए सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सितारों को पहले ही इनविटेशन दिया जा चुका है, ताकि ये सभी अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम निकालकर पार्टी में शामिल हो सकें. शहर में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पार्टी में आनेवाले सभी मेहमानों को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा और कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

पिछले काफी टाइम से रिलेशनशिप में रहने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में जहां विक्की दूल्हे के रूप में काफी हैंडसम नज़र आ रहे हैं तो दुल्हन बनी कैटरीना की खूबसूरती भी बेमिसाल लग रही है. हर किसी की नज़रें कैटरीना के गहनों और लहंगे पर टिकी हैं. जैसे ही शादी की तस्वीरें वायरल हुई, खासकर कैटरीना के मंगलसूत्र और इंगेजमेंट रिंग सुर्खियां बटोरने लगी.
सोशल मीडिया पर जब स्टार कपल की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो कैटरीना के हाथ में हीरे से जरी हुई नीले सफायर की अंगूठी स्पष्ट रूप से नज़र आई. ये सफायर यानी नीलम काफी खास है, इसके खास होने की वजह ये भी है कि इसे कई बड़ी हस्तियों ने अपने हाथ में धारण किया है. जानकारी हो कि प्रिंस चार्ल्स ने राजकुमारी डायना को सगाई पर सफायर की अंगूठी ही पहनाई थी. खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 7 लाख 40 हजडार रुपये है.
वहीं कैटरीना कैफ के मंगलसूत्र की बात करें तो विक्की कौशल ने अपनी दुल्हन को सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ मंगलसूत्र पहनाया है. यकीनन ये सब्यसाची के ज्वैलरी कलेक्शन में से ही एक होगा. एक्ट्रेस के मंगलसूत्र के बारे में कहें तो उसमें दो छोटे ड्रॉप-डाउन हीरे के साथ गोल्डन मोतियों की चेन नज़र आ रही हैं.
वहीं सब्यसाची ने कैटरीना और विक्की की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके ज्वैलरी के बारे में उन्होंने जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने इसमें मंगलसूत्र की बारीकियों के बारे में नहीं बताया है. सब्यसाची ने पोस्ट करते हुए लिखा है, “लहंगे को 22 कैरेट सोने के साथ बिना कटे हीरों आभूषणों के साथ तैयार किया गया है, जिसे सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी के हाथ से बने मोतियों के साथ कंप्लीट किया गया है.”
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा होटल में एक निजी समारोह में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिती में विवाह के बंधन में बंधे. हर ओर से इस खूबसूरत नए कपल के लिए भर भर के प्यार और आशीर्वाद दिए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की की शादी पिछले कई दिनों से ट्रेंड कर रही है.

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ और ‘उरी’ फेम विक्की कौशल की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरु हो चुकी हैं. 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी के बाद आज यानी 8 दिसंबर को कपल की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई है, जिसके बाद 9 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. कैटरीना और विक्की पहले हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे, फिर दोनों की शादी क्रिश्चियन परंपरा के मुताबिक होनी है. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में विक्की और कैट की ग्रैंड वेडिंग आयोजित की गई है. हालांकि शादी के दौरान प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए कपल ने सिक्योरिटी के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. इसके साथ ही वेडिंग वेन्यू पर नो मोबाइल फोन पॉलिसी लागू की गई है. यहां हैरानी की बात तो यह है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद आखिरकार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का कार्ड लीक हो गया है और वेडिंग कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी के आखिरी मौके तक सब कुछ सीक्रेट रखा है. दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की और शादी की खबरें सुर्खियों में आने के बाद भी कपल की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया. उन्होंने अपनी शादी को लेकर काफी सीक्रेसी बरती है. यहां तक कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को भी वेडिंग वेन्यू पर मोबाइल फोन और कैमरा लाने की अनुमति नहीं दी है. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के खिलाफ एक वकील ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, रास्ता बंद करने को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद (Lawyer Filed a Complaint Against Katrina Kaif-Vicky Kaushal in Police Station, New controversy Over Closure of The Road)
इतने पुख्ता इंतज़ाम के बावजूद भी आखिरकार दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विक्की और कैट की शादी के कार्ड को कैटरीना कैफ फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस कार्ड के सामने आने के बाद ऑर्गेनाइज़र्स भी हैरान हैं कि आखिर इतनी बड़ी चूक हुई तो हुई कैसे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की और कैटरीना कैफ की शादी का कार्ड 120 मेहमानों को दिया गया है. शादी का जो कार्ड लीक हुआ है वो देखने में काफी खूबसूरत है. शादी का कार्ड पेस्टल थीम को दर्शा रहा है और उसके बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट है, जिसके बीच में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का नाम गोल्डन कलर में प्रिंट किया गया है. बता दें कि विक्की और कैट की शादी में ग्लैमर इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स शामिल होने जा रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. शादी के दौरान सिक्योरिटी की सारी ज़िम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की टीम को दी गई है.
शादी में सिक्योरिटी को लेकर खास तौर पर ख्याल रखा गया है और शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को एक सीक्रेट कोड दिया गया है, जिसके बिना किसी भी गेस्ट को वेडिंग वेन्यू में एंट्री नहीं दी जा रही है. मंगलवार को भी कुछ गाड़ियों का काफिला सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंचा, लेकिन बिना सिक्योरिटी कोड के उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. मंगलवार को नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर के अलावा शरवरी वाघ भी वेडिंग वेन्यू पर शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरों और वीडियो के बदले मिलेंगे 100 करोड़ रुपए? ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से बड़ी पेशकश (100 Crore for Katrina Kaif-Vicky Kaushal’s Wedding Pictures and Videos? Big Offer From OTT Platform)
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं. खबर है कि कपल ने ये राइट्स 80 करोड़ रुपए में बेचे हैं, इसलिए कपल अपनी शादी को प्राइवेट रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इस डील के कारण ही कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से नॉन डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट साइन करवाया है, ताकि उनकी वेडिंग सेरेमनी से जुड़ी कोई भी फोटो बाहर लीक न हो. इस एग्रीमेंट में लिखा है- हम आपसे गुज़ारिश करते हैं कि प्लीज़ अपने मोबाइल फोन और कैमरे अपने कमरों में ही छोड़ दें. शादी के दौरान कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें.

इन दिनों हर ओर बॉलीवुड के दो जाने माने सितारे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शादी की धूम मची हुई है, जिसने मडिया के गलियारों में खबरों के बाज़ार को जमकर गर्म किया हुआ है. मीडिया तो मीडिया आम पब्लिक की निगाहें भी दोनों के शादी पर ही टिकी हैं. वैसे तो लोगों को इंतज़ार है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को दूल्ला और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को दुल्हन के रूप में देखने का, लेकिन इनके दूल्हा और दुल्हन बनने से पहले दोनों के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं, जिसपर लोग जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं.
जानकारी हो कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हैं, जहां उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद हैं. शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. अब इसी बीच दोनों के बचपन की तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों के दिलों को जीतने में लगी हैं. विक्की और कैटरीना के बचपन की तस्वीर का कोलाज खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में कैटरीना और विक्की की मासूमियत और क्यूटनेस पर लोगों का दिल फिदा हो रहा है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी मां के साथ वाली एक तस्वीर अपने इंस्ग्राम पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में विक्की समुद्र किनारे अपनी मां के साथ मस्ती करने नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को देखने से ऐसा लगता है जैसे उनकी मां उन्हें डांट लगा रही हैं और वो पूरे मस्ती के मूड में हैं. विक्की ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Dodging them till date. Keep them coming Maa. Love you! ❤️ “
वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी अपनी मां के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी मां के गोद में बेठी हैं. कैटरीना ने अपने मुंह में अपना एक फिंगर ले रखा है, जिसमें उनकी मां तो बेहद खूबसूरत लग ही रही हैं, लेकिन कैटरीना की क्यूटनेस भी काफी प्यारी लग रही है. कैटरीना ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मैंने अक्सर सोचा कि मेरी मां हमेशा कैसे मुस्कुराती हैं (टचवुड), अब मैं इसे समझती हूं क्योंकि उन्होंने अपने आप को सेवा के जीवन के लिए समर्पित कर दिया है और यही सबसे बड़ी खुशी हो सकती है. जैसा कि दलाई लामा कहते हैं, यदि आप आंतरिक शांति की तलाश में हैं, तो दूसरों की मदद के लिए कुछ करें. हैप्पी मदर्स डे मॉम.”
बता दें कि कैटरीना और विक्की के शादी की रस्में 7 दिसंबर से ही शुरु हो चुकी हैं. खबरों की मानें तो VVIP गेस्ट की खातिर 8-10 टेंट बुक किए गए हैं. अब हर किसी को उस वक्त का इंतज़ार है जब ये खूबसूरत कपल दुल्हा और दुल्हन के रूप में नज़र आएंगे.

बॉलीवुड की गलियारों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कपल जल्द ही ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के तहत शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने वाला है. कपल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लेगा. दोनों पहले हिंदू रीति-रिवाज के शादी करेंगे, फिर क्रश्चियन परंपरा के मुताबिक दोनों की व्हाइट वेडिंग होगी. शादी में प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वेडिंग वेन्यू पर नो मोबाइल फोन पॉलिसी लागू की गई है, जिसका पालन शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों को करना होगा. एक ओर जहां आज से टाइट सिक्योरिटी और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के बीच कपल की शादी की रस्में शुरु हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कपल की शादी से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, रास्ता बंद करने को लेकर एक वकील ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जैसा कि खबरों में लगातार ज़िक्र किया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लेने वाला है तो ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि यहां के ट्राफिक रूट को वीवीआईपी गेस्ट को ध्यान में रखते हुए डायवर्ट किया गया है. वहीं यह वेडिंग डेस्टिनेशन चौथ माता मंदिर के लिए काफी फेमस है, जिसे चौथ का बरवाड़ा के नाम से भी जाना जाता है. शादी समारोह की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने चौथ माता के मंदिर का रास्ता बंद कर दिया है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में खासा नाराज़गी देखने को मिल रही है. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरों और वीडियो के बदले मिलेंगे 100 करोड़ रुपए? ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से बड़ी पेशकश (100 Crore for Katrina Kaif-Vicky Kaushal’s Wedding Pictures and Videos? Big Offer From OTT Platform)
#SawaiMadhopur: चौथ माता मंदिर को जाने वाले रास्ते को बंद करने को लेकर शिकायत
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 6, 2021
अभिनेत्री कैटरीना कैफ,अभिनेता विक्की कौशल,होटल प्रबंधक व जिला कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में की गई शिकायत
मंदिर का रास्ता बंद करने को लेकर नया विवाद खड़ा हुआ है और सवाई माधोपुर के नेत्रबिंदु सिंह जदाऊ नाम के एक वकील ने विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, होटल मैनेजर और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि इस रास्ते को आम लोगों के लिए खोल दिया जाए. शिकायत करने वाले वकील ने बताया कि चौथ माता मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है, जिसमें रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, जबकि होटल सिक्स सेंसेस प्रबंधन ने चौथ माता मंदिर के प्रमुख रास्ते को 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया है, जिसके चलते मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं काफी दिक्कत हो रही है. श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कतों और उनकी आस्था को ध्यान में रखते हुए शिकायत में मंदिर जाने वाले रास्ते को खुलवाने की मांग की गई है.
बता दें कि एडवोकेट नेत्रबिंदु सिंह जदाऊ ने ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर को प्रार्थना पत्र पेश किया है और उसमें जन भावनाओं को देखते हुए मंदिर जाने वाले रास्ते को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है. वकील की तरफ से होटल सिक्स सेंसेस प्रबंधन, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और ज़िला कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं इस मामले पर बरवाड़ा तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा का कहना है कि यहां किसी भी तरह का कोई रास्ता बंद नहीं किया गया है और आगे भी रास्ता बंद नहीं किया जाएगा.
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो आज से कपल की शादी की रस्में शुरु हो रही हैं. कैट और विक्की की संगीत सेरेमनी बेहद खास होने वाली है, क्योंकि कपल के ग्रैंड संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स परफॉर्म करेंगे, लेकिन सबकी निगाहें तो विक्की और कैटरीना के परफॉर्मेंस पर टिकी हैं. बताया जा रहा है कि कैट और विक्की भी अपनी संगीत सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक, दोनों ‘तेरी ओर… तेरी ओर…’ गाने पर न सिर्फ डांस करेंगे, बल्कि एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए भी नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: एक-दूसरे का हाथ थामने से पहले कई लोगों से इश्क़ लड़ा चुके हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, जानें इनके उन अफेयर्स के बारे में, जिन्होंने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थीं… (Katrina Kaif And Vicky Kaushal’s Past Love Affairs & Dating History That Created A Lot Of Buzz)
गौरतलब है कि विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में इस गाने को लेकर बताया था कि जब वो एक्टिंग स्कूल में थे, तब उन्होंने कैटरीना के इस गाने पर कैमरे के सामने डांस किया था. इस बात को सुनकर कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा था कि आपके फिल्मी करियर में मेरा योगदान है, तब विक्की ने कहा था कि मैं आज अपने गुरु के सामने बैठकर घबरा रहा हूं. बता दें कि यह गाना कैटरीना और विक्की के दिल के बेहद करीब है. फिल्म में इस गाने में कैटरीना, अक्षय कुमार के साथ नज़र आई थीं, लेकिन अब रियल लाइफ में वो अपने होने वाले पार्टनर के साथ इस गाने में परफॉर्म करेंगी.

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ और ‘उरी’ फेम विक्की कौशल अपनी शाही शादी के लिए राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही कपल की फैमिली और मेहमान भी शादी में शरीक होने के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं. आज से दोनों की शादी की रस्में शुरु हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी 7 दिसंबर को कपल की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया है. इसके बाद कल हल्दी की रस्म अदा की जाएगी. विक्की और कैटरीना की शादी की रस्में टाइट सिक्योरिटी के बीच निभाई जानी है, जिसका ज़िम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपा गया है. शादी में कपल की फोटो और वीडियो लेने पर सख्स पाबंदी है. इस बीच खबर आ रही है कि कपल की शादी की एक्सक्लूसिव फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करने के बदले में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 100 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है.
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. खबर है कि शादी की स्पेशल फुटेज के बदले में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कपल को करीब 100 करोड़ रुपए देने का बड़ा ऑफर दिया है. अगर यह डील फाइनल होती है तो यह किसी बड़ी फिल्म के सौदे से कम नहीं माना जाएगा. दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पर सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मौजूद उनके फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में जब कपल पूरी प्राइवेसी में शादी रचाने जा रहा है तो इस मौके को भुनाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके सामने यह बड़ी पेशकश की है. हालांकि इस मामले में फिलहाल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ शादी के बाद बनेंगी एक आदर्श पत्नी, विक्की कौशल के लिए अभी से कर रही हैं ये काम (Katrina Kaif Will Become an Ideal Wife After Marriage, Actress Doing This Thing for Vicky Kaushal)
बता दें कि पश्चिमी देशों में कई बार ऐसा देखा गया है कि हॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटीज़ अपनी शादी की फुटेज को किसी न किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर महंगी कीमत पर बेच देते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्की और कैटरीना की शादी के फुटेज के बदले 100 करोड़ की पेशकश कर ओटीटी प्लेटफॉर्म उसी ट्रेंड को भारत में भी लाना चाहता है. अगर बॉलीवुड का यह कपल इस ऑफर को एक्सेप्ट करता है तो उनकी शादी का पूरा वीडियो उस कथित ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके साथ ही उसे एडिट करके उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.
इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पहले हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे, फिर कपल क्रिश्चियन रीति-रिवाज से व्हाइट वेडिंग करेगा. दोनों के रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए मंडप को अलग-अलग तरीके से डेकोरेट किया जा रहा है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि विक्की और कैट की शादी में करीब 400 महिलाओं और लड़कियों के हाथों में मेहंदी रचाई जाएगी. हर्बल मेहंदी के 400 कोन इस मेहंदी सेरेमनी के लिए वेडिंग वेन्यू पर पहुंचा दिए गए हैं.
खबरों की मानें तो विक्की और कैट की शादी में करीब 120 गेस्ट शामिल होंगे. शादी के दौरान कपल ने अपनी प्राइवेस को बरकरार रखने के लिए नो मोबाइल फोन पॉलिसी लागू की है, जिसका पालन शादी में शरीक होने वाले सभी मेहमानों को करना होगा. शादी के दौरान जहां सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली है तो वहीं इसमें बरवाड़ा पुलिस भी उनकी मदद करेगी. भीड़ को कंट्रोल करने और ट्राफिक को डायवर्ट करने की सारी व्यवस्था की ज़िम्मेदारी बरवाड़ा पुलिस को सौंपी गई है. यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच होगी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को मिली सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी (Salman Khan’s Bodyguard Shera Gets The Responsibility of Security During Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding)
गौरतलब है कि जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर यह भी खबर सामने आ चुकी है कि शादी के बाद दोनों हनीमून पर जाने के बजाय अपने-अपने अधूरे वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे. दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही ‘फोन भूत’, ‘जी ले ज़रा’, ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस अली अब्बास की ‘सुपरहीरो’ सीरीज़ में भी दिखाई देंगी. उधर विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नज़र आएंगे, जिसे मेघना गुलजार बना रही हैं. इसके अलावा विक्की को जल्द ही ‘तख्त’, ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में देखा जा सकेगा.

बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आए दिन इस पावर कपल की शादी से जुड़े कई अपेडट सामने आ रहे हैं और फैन्स भी उनकी शादी से जुड़ी हर एक बात जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 9 दिसंबर को विक्की और कैटरीना शादी के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे, लेकिन उनकी शादी की रस्में 7 दिसंबर यानी कल से शुरु हो रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की फैमिलीज़ राजस्थान के लिए रवाना भी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि मेहमानों को एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए 25 लोगों की टीम बनाई गई है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियों में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड सलमान खान भी मदद कर रहे हैं और उन्होंने कपल की शादी के दौरान सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी अपने बॉडीगार्ड शेरा को दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा कैटरीना कैफ की शादी की सिक्योरिटी की ज़िम्मा संभालेंगे. दरअसल, शेरा एक सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं, जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी है. सिक्स सेंसेस फोर्ट की सिक्योरिटी की पूरी ज़िम्मेदारी अब शेरा की कंपनी के हाथों में है. बताया जा रहा है कि बरवाड़ा में बॉलीवुड सेलेब्स और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शेरा को यह ज़िम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सिक्योरिटी के पुख्ता इंतज़ाम के लिए बरवाड़ा पुलिस की मदद भी ली गई है. यह भी पढ़ें: जब दुल्हन बनी कैटरीना कैफ के ब्राइडल लुक्स ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Katrina Kaif’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)
शादी में पहुंचने वाले वीआईपी गेस्ट्स की सिक्योरिटी का ज़िम्मा जयपुर की एमएच सिक्योरिटी कंपनी को भी दिया गया है. शादी के फंक्शन्स के दौरान 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे. होटल में सिर्फ गेस्ट, इवेंट कंपनी और ऑथोराइज्ड होटल स्टाफ ही एंट्री कर सकेगा. वेडिंग वेन्यू पर मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी. होटल के जिस हिस्से में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी होने वाली है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. होटल के पिछले हिस्से से कर्मचारियों को अंदर जाने की अनुमति है, लेकिन टाइट चेकिंग और आईकार्ड दिखाने के बाद ही उन्हें एंट्री मिलेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 दिसंबर यानी आज ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के हेलिकॉप्टर से राजस्थान पहुंचने की खबर है. अगले दिन यानी 7 दिसंबर से दोनों की शादी की रस्में शुरु हो जाएंगी और 9 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और गेस्ट्स भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने लगे हैं, फिर भी अभी तक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरफ से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. कैटरीना अपनी शादी को मीडिया कवरेज से दूर रखना चाहती हैं, इसलिए शादी में नो फोन पॉलिसी भी लागू किया गया है. यह भी पढ़ें: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी की खबरों के बीच सलमान हुए ट्रोल, मज़ेदार मीम्स की आई बाढ़ (Salman Khan got trolled amidst the news of Vicky-Katrina’s wedding news, hilarious memes going viral)
बहरहाल, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की बात करें तो विक्की और कैट की शादी में करीब 120 गेस्ट्स के शामिल होने की उम्मीद है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई की ज़िम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का ज़िम्मा बरवाड़ा पुलिस को सौंपा गया है. विक्की और कैट की शादी में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट में शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, नताशा दलाल, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

इन दिनों बॉलीवुड में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. आए दिन दोनों की शादी से जुड़े नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. वैसे तो कैटरीना और विक्की की शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होनेवाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस बीच एक और खबर सामने आ रही है और वो ये है कि सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की शादी में शामिल नहीं होंगे. सलमान खान की इस शादी से नदारद रहने की जो वजह सामने आई है वो वाकई हैरान करने वाली है.
दरअसल, सलमान खान और कैटरीना कैफ कभी सीरियस रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी उनके बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता बरकरार है. दोनों के करीबी रिश्ते को देखते हुए हर कोई यही कयास लगा रहा है कि सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की शादी में शामिल ज़रूर होंगे. इतना ही नहीं सलमान का नाम भी वेडिंग गेस्ट लिस्ट में शामिल है, लेकिन खबरों की मानें तो सलमान खान इस रॉयल वेडिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे. यह भी पढ़ें: शादी की अफवाहों के बीच विक्की कौशल ने दुबई में की बैचलर पार्टी, फैंस ने कहा, ‘जा…जी… ले… अपनी ज़िंदगी…’ (Vicky Kaushal In Dubai For Vacation Amid Wedding Rumours, Fans Says, ‘Ja… Ji… Le… Apni Zindagi…’)
रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है और उसके एक दिन बाद ही सलमान खान का दबंग टूर होने वाला है. सलमान खान के Da-Bangg The Tour Reloaded को इस साल रियाद में 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में सलमान खान के साथ प्रभु देवा, शिल्पा शेट्टी, दिशा पटानी, गुरु रंधावा, जैकलीन फर्नांडिस, सई मांजरेकर, आयुष शर्मा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हिस्सा लेंगे. टूर शुरु होने से ठीक एक दिन पहले सलमान खान इस इवेंट की तैयारी करेंगे. ऐसे में इतने बिज़ी शेड्यूल के बीच सलमान के लिए समय निकल पाना और कैटरीना की शादी में शामिल हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है.
सलमान खान के दबंग टूर की वजह से फिलहाल इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि वो अपनी स्पेशल फ्रेंड कैटरीना कैफ की शादी में शामिल होंगे या इससे नदारद रहेंगे. भले ही सलमान खान इस शादी में बतौर मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन खबरों की मानें तो उनकी फैमिली से बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा शादी में जा सकती हैं. उनका शादी में जाना बनता भी है, क्योंकि सलमान की दोनों बहनें कैटरीना कैफ के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
उधर, शादी की अफवाहों के बीच विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने दुबई वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. समंदर किनारे एडवेंचर का लुत्फ उठाते हुए विक्की कौशल की इन तस्वीरों पर फैन्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर्स ने तो विक्की के इस वेकेशन को लास्ट बैचलर ट्रिप तक कह दिया है. एक यूजर ने लिखा- जा.. जी ले अपनी जिंदगी, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- शादी को लेकर इतना एक्साइटमेंट… विक्की की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच मुंबई में शॉपिंग करती दिखीं कैटरीना कैफ की मां, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Katrina Kaif’s Mother Seen Shopping in Mumbai Amid Wedding News, Video Goes Viral on Social Media)
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंसेज फोर्ट में होने वाली है. दोनों की शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगी. वेडिंग गेस्ट लिस्ट की बात करें तो शादी में करीब 200 मेहमानों के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते मेहमानों की लिस्ट छोटी की जा सकती है.

इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉलीवुड के इस लवबर्ड की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. हालांकि दोनों की तरफ से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी और इसके लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा को चुना गया है. शादी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ की मां मुंबई में शॉपिंग करती नज़र आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जी हां, कैटरीना कैफ की मां सुजैन टर्कोटे (Suzanne Turquotte) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शॉपिंग स्टोर से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. शादी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ की मां एक शॉपिंग स्टोर से निकलने के बाद सीधे अपनी कार में जाकर बैठती हुई दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठने के बाद उनका मोबाइल बाहर गिर जाता है. यह भी पढ़ें: 9 दिसंबर को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ करेंगे शादी, राजस्थान के इस फोर्ट में लेंगे सात फेरे (Vicky Kaushal And Katrina Kaif Will Get Married On December 9, Will Take Seven Rounds In This Fort Of Rajsthan)
इस वीडियो को वायरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सबर्ब में कैटरीना कैफ की मां शॉपिंग करती दिखीं. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स कैटरीना की मां के मोबाइल को लेकर फिक्रमंद नज़र आए. एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा है- कोई उन्हें फोन दे दो, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- फोन गिर गया प्लीज़ दे दो वापस…
रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने वाली है. यह रॉयल रिसॉर्ट रणथंभौर नेशनल पार्क के करीब स्थित है. बताया जा रहा है कि दोनों हिंदू रीति-रिवाज़ के मुताबिक शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. शादी के कार्यक्रम की बात करें तो 7 दिसंबर को दोनों की संगीत सेरेमनी है, जबकि 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म निभाई जाएगी और 9 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे.
इस बीच बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल होने वाले कुछ खास मेहमानों की लिस्ट सामने आ चुकी हैं. शादी में शामिल होने वाले करीब 200 मेहमानों की लिस्ट में शाहरुख खान, करण जौहर, रोहित शेट्टी, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शशांक खेतान, कबीर खान, वरुण धवन और नताशा दलाल के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन हुआ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का रोका, डायरेक्टर कबीर खान के घर हुई सेरेमनी, सामने आई ये तस्वीर (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Had ‘Roka Ceremony’ At Kabir Khan’s House On Diwali)
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनके पिता से अलग होने के बाद उनकी मां सुजैन ने सात बच्चों की परवरिश अकेले ही की थी. उन्होंने कहा था कि पिता के न होने से ज़िंदगी में एक खालीपन महसूस होता है, क्योंकि ऐसे में हर लड़की असुरक्षित महसूस करती है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उनके बच्चे होंगे तो वो कोशिश करेंगीं कि उन्हें मां और पिता दोनों का प्यार मिले.