- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान
Home » बॉलीवुड एक्टर सलमान खान

फिल्मों के स्टार्स और सुपर स्टार्स (Film Stars) के रुतवे अलग ही होते हैं. हमेशा लाइमलाइट में बने रहने वाले इस सितारों के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन कई बार फैंस की दीवानगी सिलेब्स के लिए भारी सिर दर्द भी बन जाता है. कई बार फैंस इस कदर अपनी हद पार कर देते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है. यहां तक कि कई मामले तो ऐसे भी सामने आए, जब फैंस ने सुसाइड तक कर लिया. हाल ही में साउथ के सुपरस्टार प्रभास के एक फैन ने सुसाइड नोट लिखा, जो खूब वायरल हुआ. दरअसल ये फैन प्रभास की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर से नाराज है, क्योंकि वादा करने के बावजूद प्रभास की अगली फिल्म का अपडेट अब तक नहीं दिया है.
बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स को फैंस के क्रेजीनेस का सामना कभी न कभी करना ही पड़ जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको कई फैंस की ऐसी दीवानगी को बताएंगे, जिसे जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे.
यश के फैन ने पेट्रोल छिड़क कर लगा ली थी आग – ये 8 जनवरी 2019 की बात है. ये दिन साउथ सुपरस्टार यश और उसके फैंस के लिए काफी खास है, क्योंकि इसी दिन यश का जन्मदिन होता है. लेकिन साल 2019 में उनके जन्मदिन के मौके पर जो घटना घटी उसकी वजह से उनके आनेवाले हर जन्मदिन पर उनका दिल दहल उठेगा. दरअसल साल 2019 में उनके जन्मदिन के मौके पर उनका एक फैन उनसे मिलने अंदर जाने के लिए सिक्योरिटी से लड़ गया, लेकिन सिक्योरिटी ने जब उसे अंदर नहीं जाने दिया तो उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहां वो बार-बार पूछता रहा कि यश मुझसे मिलने आए क्या? दुख की बात है कि बाद में उसकी मौत हो गई.
रजनीकांत के फैन ने भी की थी खुदकुशी – साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में उनके एक फैन को किसी ने एक बार कह दिया था कि उनकी प्रतिमा की किडनी खराब हो गई है. इस बात को जानने के बाद उनके एक फैन ने आत्महत्या कर ली ये सोचकर कि उसकी किडनी रजनीकांत को मिल सके.
पीछा करने वाले क्रेजी फैंस – रितिक रोशन, तुषार कपूर, विद्या बालन से लेकर कैटरीना कैफ तक पीछा करने वाले फैंस से परेशान रह चुके हैं. एक बार कैटरीना कैफ के एक फैन ने काफी बुरी तरीके से उनका पीछा किया था. एक बार वो फैन एक्ट्रेस के घर तक पहुंच कर बोला कि कैटरीना के साथ उसकी मीटिंग है. इसके बाद एक्ट्रेस को सिक्योरिटी की मदद लेनी पड़ी थी. तो वहीं एक बार विद्या बालन का एक फैन भी उनके घर तक पहुंच गया था. लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस अपने घर पर नहीं थीं. इनके अलावा कंगना रनौत के एक फैन ने उन्हें इतने खत भेजे थे कि एक्ट्रेस को पुलिस में उसकी रिपोर्ट करनी पड़ी थी.
सलमान को मिली थी सुसाइड की धमकी – एक बार सलमान खान की एक क्रेजी फैन उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट उनसे मिलने पहुंच गई थीं. जब गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोका तो उस फैन ने सुसाइड करने की धमकी दे दी. किसी तरह गार्ड से नजरें चुराकर वो अपार्टमेंट की छत पर जा पहुंची और वहां से कूदने की धमकी देने लग गई. इसके बाद वहां की काफी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई.
गौहर खान को मारा थप्पड़ – एक बार किसी रियलिटी शो के ग्रांड फिनाले के दौरान एक फैन ने गौहर खान को थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि उन्होंने छोटे ड्रेस पहन रखे थे, जो उनके फैन को पसंद नहीं आया था और उन्हें सबक सिखाने के लिए उसने ये कदम उठाया था.
अक्षय कुमार की फैन ने काट ली थी कलाई – बॉलीवुज के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की एक फैन लखनउ से भागकर मुंबई उनसे मिलने आई थी. लेकिन जब अक्षय उनसे नहीं मिले तो उनके घर के बाहर उस क्रेजी फैन ने अपनी कलाई की नस काट ली. उस समय अक्षय अपने घर पर ही थे. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो तुरंत उसे हॉस्पीटल लेके गए.

यारों के यार और बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान का इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. जी हां, सलमान खान का हिंदी सिनेमा में एक अलग ही दबदबा देखने को मिलता है और उनका नाम बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स में लिया जाता है. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए सल्लू मियां ने काफी मेहनत की है, तब जानकर वो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. इस बात से तो अधिकांश लोग वाकिफ हैं कि एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाले सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सलमान खान लीड नहीं, बल्कि सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे. आज भले ही सलमान के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें चंद पैसों के लिए काम करना पड़ता था. ऐसे में उनकी पहली कमाई का ज़िक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. हम आपको बताने जा रहे हैं सलमान खान की पहली सैलरी के बारे में, जो उन्हें एक्टिंग करके नहीं, बल्कि डांस के ज़रिए मिली थी.
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली कमाई महज 75 रुपए थी, जिसे उन्होंने एक्टिंग करके नहीं बल्कि डांस करके कमाए थे. सलमान की मानें तो उन्होंने मुंबई के ताज होटल में हुए किसी शो में डांस करके ये पैसे कमाए थे. ये सलमान की ज़िंदगी का वो दौर था, जब पैसों के लिए उन्हें शोज़ में डांस करना पड़ता था. हालांकि अब उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और बैंक बैलेंस है. यह भी पढ़ें: जब अनुष्का शर्मा की रिजेक्ट की हुई ये 5 फिल्में हुईं सुपरहिट, एक्ट्रेस को हुआ अपने फैसले पर पछतावा (When These 5 Films Rejected by Anushka Sharma Became Superhit, Actress Regretted Her Decision)
इसके साथ ही सलमान खान ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए बतौर फीस 31 हज़ार रुपए मिले थे. इस फिल्म में सलमान लीड रोल में नज़र आए थे और इससे न सिर्फ उनके करियर की गाड़ी दौड़ पड़ी थी, बल्कि उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद तो सलमान को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. यहां दिलचस्प बात तो यह भी है कि भले ही उनकी फिल्में हिट हो या फ्लॉप, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश की है.
यह तो हर कोई जानता है कि सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और उनकी शादी का हर किसी को सालों से इंतज़ार है. वैसे तो सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है, लेकिन ऐश्वर्या और कैटरीना के साथ सल्लू मियां के अफेयर्स की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. इतनी अभिनेत्रियों को डेट करने वाले सल्लू मियां अब भी कुंवारे हैं. यह भी पढ़ें: जब कटरीना की बिकिनी तस्वीर पर पत्रकार ने सलमान से पूछा था सवाल, मिला ऐसा जवाब कि दंग रह जाएंगे आप (When The Journalist Asked Salman A Question On Katrina’s Bikini Picture, Got Such An Answer That You Will Be Stunned)
इंदौर में जन्मे सलमान खान के पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के जाने माने राइटर रहे हैं, जबकि सलमान खान की मां सुशीला चरक उर्फ सलमा एक हाउस वाइफ हैं. वर्तमान में सलमान के पास कई शहरों में घर हैं और वो अपने ही क्लोथिंग ब्रांड बींइंग ह्यूमन के मालिक भी हैं. सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ नज़र आएंगे, जबकि उन्हें ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में भी जल्द ही देखा जा सकेगा.

अगर आप 90 के दशक की फिल्में देखने के शौकीन रहे हैं, तो आपने करण जोहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ जरूर देखी होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने अपने दमदार एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया था. आज भी इस फिल्म को देखना लोग खूब पसंद करते हैं. चुकी ये करण जौहर की पहली फिल्म थी उनके सामने कई सारे चैलेंजेज भी थे. हालांकि उन्होंने फिल्म के लीड रोल के लिए शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को साइन कर लिया था, लेकिन अब उन्हें एक सपोर्टिंग रोल के लिए किसी स्टार की तलाश थी, जो उन्हें मिल नहीं रहा था. उस सपोर्टिंग किरदार का नाम अमन था, जिसे करने के लिए खुद सलमान खान करण के पास आए थे. लेकिन फिल्म के एक सीन की शूटिंग के समय कुछ ऐसा हुआ कि करण को सलमान के सामने घुटने टेक कर रोने को मजबूर होना पड़ा था. चलिये जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलस्प किस्से.
कई एक्टरों ने ठुकराया था अमन के रोल का ऑफर – एक इंटरव्यू के दौरान खुद करण जौहर ने बताया था कि इस किरदार को करने के लिए उन्होंने कई स्टार्स को रिक्वेस्ट किया था, लेकिन हर कोई उस छोटे से रोल को करने से इनकार कर देता था, क्योंकि कोई भी स्टार शाहरुख खान के साथ सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहता था.
करण जौहर ने सलमान खान के बारे में बताया था कि एक बार एक्टर चंकी पांडे के घर पार्टी हो रही थी. उसी पार्टी में सलमान उनसे मिले थे. उस समय तक उनके ऑफर को कई स्टार्स ने रिजेक्ट कर दिया था, जिस वजह से वो काफी ज्यादा परेशान थे. पार्टी में सलमान उनके पास आए और बोले, “शॉपिंग कर ली?” सलमान की ये बात सुनकर करण काफी हैरान होकर उनकी तरफ देखने लगे. तब सलमान ने कहा कि, “तू सबके पास गया न, वो शॉपिंग ही होती है, लेकिन इस मूवी को करने के लिए किसी को पागल होना चाहिए और वो पागल मैं हूं.”
वहीं एक बार किसी इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया था कि, “करण जौहर मेरी बहन अलवीरा से मिले थे और कहा था कि ये मेरी पहली मूवी है और मैंने काजोल और शाहरुख खान को साइन किया है. फिल्म में छोटा, लेकिन जरूरी रोल भी है, जिसके लिए मैं एक स्टार की तलाश कर रहा हूं, लेकिन मैं ढूंढ नहीं पा रहा हूं. फिर मेरी बहन ने मुझसे कहा कि वो बहुत अच्छा इंसान है. उसकी पहली मूवी है और तुम्हें मदद करनी चाहिए. इसके बाद मैं उससे पार्टी में मिला और मैंने कहा कि मैं इसे अपनी बहन, अंकल (यश), आंटी हीरू (जौहर), करण जौहर और शाहरुख खान के लिए कर रहा हूं और ऐसे में उस मूवी का हिस्सा बन गया.” इसी इंटरव्यू में सलमान ने ये भी कहा था कि वो करण की राइटिंग से काफी इंप्रेस हुए थे. वो अपने दिमाग में काफी क्लियर था.
वहीं एक बार करण ने कहा था कि जब सलमान ने फिल्म में काम करने की बात कही तो वो हैरान थे. उन्होंने तो कभी सलमान के बारे में सोचा भी नहीं था. हालांकि करण ने हिम्मत जुटा कर सलमान के घर पर जाकर उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी. लेकिन आधी स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही सलमान ने कह दिया था कि वो इस फिल्म को करने वाले हैं. ऐसे में करण काफी डर गए थे कि सलमान ने पूरी स्क्रिप्ट नहीं सुनी, कहीं वो शाहरुख खान के रोल को अपना रोल तो नहीं समझ रहे हैं. ऐसे में करण ने सलमान से कहा कि अभी तक उन्होंने उनके रोल के बारे में बताया ही नहीं है, क्योंकि वो सेकेंड हाफ में हैं. तब सलमान ने कहा था कि, “मैं आपके पिताजी को जानता हूं, मैं उनके लिए ये मूवी कर रहा हूं.”
अब जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं वो और भी ज्यादा दिलचस्प है. फिल्म के एस सीन में जब सलमान और काजोल की शादी होनी थी, तो उस सीन के लिए करण की इच्छा थी कि सलमान सूट पहने, लेकिन सलमान ने कहा कि उनके पास एक बहुत अच्छा आइडिया है कि वो टॉर्न जींस और टीशर्ट पहने. अब तक ऐसा किसी ने भी नहीं देखा होगा और लोगों के काफी मजा आएगा. सलमान ने जैसे ही अपना ये आइडिया बताया, करण परेशान हो गए. पहले वो सोचे कि सलमान मजाक कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि आपको सूट ही पहनना होगा, लेकिन सलमान ने इनकार कर दिया. करण उन्हें मनाने की बहुत कोशिश करने लगे लेकिन सलमान मानने को तैयार ही नहीं हो रहे थे. ऐसे में परेशान होकर करण घुटनों के बल बैठ गए और फूट-फूट कर रोते हुए बोले, “प्लीज ऐसा मत करो, ये मेरी पहली फिल्म है.” इसपर सलमान ने करण से कहा कि, “रोना बंद करो, वर्ना मार डालूंगा और वो सूट पहनने के लिए तैयार हो गए.”
गौरतलब है कि करण जौहर कि ये पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ साल 1998 में आई थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी. आज के दिनों में भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए सलमान खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. जब ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई तो करण जौहर उनके घर उन्हें शुक्रिया अदा करने भी गए थे.
ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की इन खासियतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप (You Will Be Stunned To Know These Specialties Of Tiger Shroff)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी के किस्से हर तरफ मशहूर हुआ करते थे. जी हां, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी के बारे में भला कौन नहीं जानता है. आज भले ही दोनों की राहें एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा है, बावजूद इसके उनकी प्रेम कहानी के किस्से काफी मशहूर हैं. जी हां, एक समय ऐसा था जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए थे, यहां तक कि दोनों शादी के ख्वाब भी सजाने लगे थे, लेकिन एक रात ऐसा वाकया हुआ, जिससे दोनों की लव लाइफ में न सिर्फ भूचाल आ गया, बल्कि यही घटना दोनों के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह भी बन गई. चलिए जानते हैं आखिर उस रात क्या हुआ था, जिससे दोनों की राहें हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा हो गईं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार्स में शुमार हैं. ये दोनों ही स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो कहा जाता है कि सलमान और ऐश्वर्या के बीच नज़दीकियां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थी. इस फिल्म में साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और दोनों अपना दिल एक-दूजे के लिए हार बैठे. यह भी पढ़ें: तो इसलिए काजोल से दोबारा नहीं मिलना चाहते थे अजय देवगन, जानें फिर कैसे शुरु हुई दोनों की लव स्टोरी (So That’s Why Ajay Devgn Did Not Want to Meet Kajol Again, Know How Love Story of Both Started)
इस फिल्म के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय को कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा. दरअसल, जब सलमान खान की लाइफ में ऐश्वर्या राय की एंट्री हुई थी, तब तक वो इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके थे. उस दौरान सलमान नाम, पैसा, शोहरत और जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल कर चुके थे. ऐसे में सलमान चाहते थे कि वो शादी करके अपना घर बसा लें और ऐश्वर्या से रिलेशनशिप में आने के बाद वो उनसे भी यही कमिटमेंट चाहते थे.
कहा जाता है कि उस दौरान भले ही सलमान खान इंडस्ट्री में अपना मुकाम बना चुके थे, लेकिन ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रही थीं. इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगे होने की वजह से ऐश्वर्या शादी के लिए तैयार नहीं थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी वजह से दोनों के रिलेशनशिप में तनाव घर करने लगा और इसी वजह से दोनों के रिश्ते में खटास पैदा होने लगी.
कहा जाता है कि अभी दोनों के रिश्ते में तनाव ने घर करना शुरू ही किया था कि एक रात सलमान खान गुस्से में एक्ट्रेस के घर पहुंच गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधी रात को सलमान खान ने ऐश्वर्या के घर के बाहर जमकर हंगामा किया था. वो आधी रात को ऐश्वर्या राय के फ्लैट का दरवाज़ा पीटते रहे, लेकिन ऐश ने दरवाज़ा नहीं खोला. आधी रात को घटी यह घटना अगले दिन खबरों की सुर्खियां बन गई, जिसके चलते न सिर्फ सलमान और ऐश्वर्या की इमेज खराब हुई, बल्कि दोनों के रिश्ते में भूचाल भी आ गया. यह भी पढ़ें: शादी से पहले किसी और के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं ये टॉप एक्ट्रेसेस, प्यार में मिला धोखा तो कर लिया था ब्रेकअप(These Actresses Were In Live-In Relationship Before Marriage, Their Breakup Story Might Hurt Your Heart)
कहा जाता है कि उस रात घटी यह घटना ही दोनों के ब्रेकअप की वजह बन गई, क्योंकि इसी वाकये के बाद ऐश्वर्या ने सलमान खान से किनारा कर लिया. ब्रेकअप के बाद ऐश का नाम विवेक ओबेरॉय से जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका, फिर ऐश्वर्या की ज़िंदगी में अभिषेक बच्चन आए, जिनमें ऐश को अपना लाइफ पार्टनर नज़र आया और वो शादी करके उनके साथ सेटल हो गईं, जबकि सलमान अब भी कुवांरे ही हैं.

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. जी हां, कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को दी है. भारती ने हाल ही में अपनी बेबी बंप की फोटोज़ शेयर कर कैप्शन लिखा है- जो टमी में था वह बाहर आ गया, इट्स अ बॉय… भारती ने जैसे ही यह गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की, हर कोई बधाई देने में जुट गया. वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान, भारती सिंह के बेटे के गॉडफादर बनेंगे और उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. जी हां, खुद सलमान खान ने एक बार भारती सिंह से वादा किया था कि वो उनके बच्चे को लॉन्च करेंगे.
भारती सिंह के मां बनते ही उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही एक क्लिप भी वायरल हुई है, जो उस वक्त की है जब भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ‘बिग बॉस सीज़न 15’ के सेट पर पहुंचे थे. उसी दौरान भारती सिंह ने सलमान खान से गुज़ारिश की थी कि क्या वो उनके बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे, जिस पर सलमान खान ने हामी भरते हुए कहा था कि वो उनके बच्चे को इंडस्ट्री में ज़रूर लॉन्च करेंगे. यह भी पढ़ें: बधाई हो!.. कॉमेडियन भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, प्यारे से बेटे को जन्म दिया, पति हर्ष लिंबाचिया ने तस्वीर शेयर कर दी ख़ुशख़बरी… (Congratulations: Comedian Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Welcome A Baby Boy)
दरअसल, भारती और हर्ष अपने शो ‘हुनरबाज़’ को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में पहुंचे थे. इस शो में मौके का फायदा उठाते हुए भारती ने सलमान से कई गुज़ारिशें की थीं, जिनमें से एक थी उनके बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करने की गुज़ारिश. भारती ने सलमान से कहा था कि करण जौहर ने हमारे बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करने से इनकार कर दिया है, ऐसे में क्या आप हमारे बच्चे को लॉन्च करेंगे?
भारती सिंह के इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा था कि हां वो उनके बच्चे को इंडस्ट्री में ज़रूर लॉन्च करेंगे. ऐसे में अब जब भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है तो एक बार फिर लोगों को सलमान खान का भारती से किया गया यह वादा याद आ रहा है. भारती के नन्हे राजकुमार के इस दुनिया में कदम रखते ही लोग सलमान खान को उनका वादा याद दिलाते नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी के घर शादी के 11 साल बाद गूंजी किलकारी, नवरात्रि में लिया बिटिया ने जन्म, कपल ने वीडियो शेयर कर दिखाई नन्ही गुड़िया की पहली झलक… (‘It’s A Girl…’ Congratulations! Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee Welcome Their Fist Baby)
गौरतलब है कि बेटे के जन्म के बाद भारती और हर्ष ने जब इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर किया तब से उनके दोस्त, फैन्स और को-स्टार्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी फ्रेंड्स और कई मशहूर सेलेब्स ने भारती को मां बनने की बधाई दी है. बता दें कि भारती अपनी डिलीवरी से पहले तक लगातार काम कर रही थीं. प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने तक भारती ‘हुनरबाज़’ शो को पति हर्ष के साथ होस्ट कर रही थीं. बतौर होस्ट हर्ष और भारती की केमेस्ट्री को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं.

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सल्लू मियां की एक झलक पाने के लिए बेताब रहने वाले फैन्स उन्हें दीवानों की तरह प्यार करते हैं. लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सलमान खान हमेशा अपने अनोखे अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. वो ऐसे एक्टर हैं जो अपने किरदारों के लिए मेहनत तो करते ही हैं, लेकिन वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं. यही वजह है कि 56 साल की उम्र में सलमान का नाम बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में लिया जाता है. हालांकि एक ऐसा दौर भी था जब सलमान खान को एक गंभीर बीमारी हो गई थी और नसों में असहनीय दर्द के चलते उन्हें आत्महत्या जैसे ख्याल तक आते थे.
जी हां, सलमान खान की ज़िंदगी में एक ऐसा भी दौर था, जब उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई थी और इस बीमारी के चलते सल्लू मियां को सुसाइड के ख्याल तक आने लगे थे. बताया जाता है कि यह बीमारी एक वक्त उनके लिए जानलेवा साबित होने लगी थी. आखिर सलमान को ऐसी कौन सी गंभीर बीमारी हुई थी, जिसके चलते उन्हें नसों में असहनीय दर्द झेलना पड़ता था, चलिए जानते हैं. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को सलमान खान ने ऑफर की थी डेब्यू फिल्म, इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया था रिजेक्ट (Debut Film Was Offered By Salman Khan To Deepika Padukone, Because Of This The Actress Rejected)
दरअसल, सलमान खान को जो गंभीर बीमारी हुई थी, उसे दुनिया की सबसे तकलीफदेह बीमारियों में से एक माना जाता है. इस बीमारी से पीड़ित मरीज़ की नसों में असहनीय दर्द होता है, कई बार यह दर्द इतना असहनीय हो जाता है कि मरीज़ सुसाइड तक कर लेता है या फिर उसके मन में सुसाइड करने के ख्याल तक आने लगते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2017 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के दौरान एक्टर ने बताया था कि उन्हें ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ नाम की गंभीर बीमारी हो गई थी, जो एक खतरनाक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है.
सलमान ने उस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस खतरनाक ‘न्यूरोलॉजिकल बीमारी’ को ‘सुसाइडल डिसीज़’ कहा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सलमान खान इस बीमारी से पीड़ित थे तब उनके मन में कई बार आत्महत्या के विचार आते थे. हालांकि, काफी समय तक इस बीमारी से जूझने के बाद अब सलमान खान इस बीमारी से ऊबर चुके हैं. सलमान की मानें तो नसों में असहनीय दर्द होने के बावजूद सलमान ने इस बीमारी को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया और फैन्स भी उनकी हिम्मत की सराहना करते हैं. यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय पर बुरी तरह भड़क गए थे सोहेल खान, निकाल डाली थी दिल की सारी भड़ास (When Sohail Khan Was Furious At Aishwarya Rai, Had Taken Out All The Anger Of The Heart)
बहरहाल, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भरमार है. सलमान खान जल्द ही ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ नज़र आएंगे, जिसमें इमरान हाशमी भी नज़र आएंगे. इसके अलावा सल्लू मियां शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो करते दिखाई देंगे. इसके अलावा सलमान खान ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘बजरंगी भाईजान 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

बॉलीविड में अपने शानदार एक्टिंग की वजह से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म से भी पहले सलमान खान ने दीपिका को डेब्यू फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान खान के उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. अब जाकर दीपिका ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने उस ऑफर को ठुकराया क्यों था.
हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिये इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया कि सलमान खान ही वो शख्स थे, जिन्होंने सबसे पहले उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था. लेकिन उन्हें उस फिल्म को करने से इनकार करना पड़ा था.
दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से अपनी दोस्ती पर बात करते हुए कहा कि, “हमारे बीच हमेशा से ही एक खूबसूरत सी रिलेशनशिप है. मैं हमेशा एक वक्त के लिए उनकी आभारी रहूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ऐसे पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझे सबसे पहले फिल्म ऑफर की थी. ओम शांति ओम से पहले ही सलमान ने मुझे एक फिल्म ऑफर की थी. लेकिन उस वक्त मैं फिल्मों के लिए तैयार नहीं थी.”
दीपिका ने बताया कि, “मैं उस वक्त एक्टर नहीं बनना चाहती थी. मैंने अपना मॉडलिंग करियर शुरु ही किया था और मैं फिल्में करने के लिए तैयार नहीं थी. इसके ठीक दो साल बाद मैंने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम की थी. इसके लिए मैं हमेशा से ही सलमान की बहुत आभारी रहुंगी. ये बात मैं और वो बहुत अच्छे से जानते हैं.”
सलमान खान के साथ फिल्म करने के सवाल पर दीपिका ने कहा, “15 साल बाद मैं रितिक के साथ फिल्म फाइटर कर रही हूं. तो सलमान खान के साथ भी कभी न कभी फिल्म मिल ही जाएगी. लेकिन ये अपने आप हो तो अच्छा है.”
गौरतलब है कि डेब्यू फिल्म के बाद भी दीपिका को सलमान के साथ कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन किसी न किसी वजह से वो सलमान के साथ एक भी फिल्म नहीं कर पाई. उन फिल्मों में सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, किक और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ऐसे में अब दोनों के फैंस को दोनों के साथ में आने का बेसब्री से इंतज़ार है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की क्या हैसियत है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. उन्हें प्यार से लोग भाईजान बुलाते हैं. सलमान दुश्मनों को अच्छे से सबक सिखाने के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही दोस्ती निभाने के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान खान की दोस्ती एक्ट्रेस लारा दत्ता से भी काफी अच्छी और खास रही है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है, जिसे जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे ये सोचकर कि भला सलमान खान किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं.
जानकारी हो कि सलमान खान और लारा दत्ता ने एक साथ फिल्म ‘पार्टनर’ में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऑडियंस के दिलों पर दोनों ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी. आज के समय में भी अगर कभी लारा और सलमान की दोस्ती का जिक्र होता है, तो उनकी फिल्म की याद जरूर आती है. रियल लाइफ में इनके बीच खास दोस्ती का असर ही था, जो रील में भी इतना शानदार लगा था.
अब हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को लेकर काफी कुछ कहा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी और सलमान की दोस्ती कितनी खास है. लारा दत्ता ने बताया कि, “वो आज भी मुझे आधी रात को कॉल करते हैं. सलमान उसी टाइम पर उठते हैं और वही वो वक्त है जब मैं उनके कॉल्स रिसीव करती हूं.” अब लारा की इस बात से आप समझ ही सकते हैं कि उनकी दोस्ती कितनी गहरी है. नहीं तो आज की बिजी लाइफ में दिन में तो लोग बिना वजह के किसी का फोन रिसीव करते ही नहीं है. ये तो फिर भी रात की बात है. इतनी रात को अगर कोई फोन करे और सामने वाला रिसीव करके ढंग से बात भी करे, ये किसी आम सी दोस्ती के बीच तो कम ही देखने को मिलता है. खैर सलमान है हीं ऐसे कि, वो अपने दोस्तों की खास ख्याल रखना नहीं भूलते.
बता दें कि लारा दत्ता ने सलमान खान के साथ ‘पार्टनर’ और ‘नो एंट्री’ के अलावा भी कुछ और हिट फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन तो दोनों की बॉन्डिंग सुपरहिट है ही, लेकिन ऑफस्क्रीन इनकी दोस्ती और भी ज्यादा अच्छी है.
वहीं अगर लारा दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस ने हिकप्स और हूकप्स सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है. उस सीरीज में लारा के अलावा शिवेन और प्रतीक बब्बर भी नज़र आए थे. प्रतीक के साथ भी लारा के केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं बड़े स्क्रीन की बात करें तो आखिरी बार लारा दत्ता ने फिल्म ‘बेल बॉटम’ में इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा सराहना मिली थी. लारा के इंदिरा गांधी वाले लुक को हर किसी ने पसंद किया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ शायद ही ऐसी कोई एक्ट्रेस हो जो फिल्म नहीं करना चाहे. लेकिन हैरानी की बात है कि दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अब तक उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है, जो हमेशा ही चर्चा का विषय भी रहा है. हालांकि अब खुद दीपिका पादुकोण ने इस बात का खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि आखिर उन्होंने अब तक सुपरस्टार सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया है.
दीपिका और सलमान दोनों की ही फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. ऐसे में दोनों के फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक सलमान के साथ उन्होंने एक भी फिल्म नहीं किया है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि, वो सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं. लेकिन अब तक उन्हें सलमान के साथ कोई फिल्म ऑफर ही नहीं हुई है. दीपिका ने आगे कहा कि वो सलमान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन जरूरी ये भी है कि वो फिल्म दोनों के लिए अच्छी हो.
वहीं जब सलमान खान से भी दीपिका को लेकर यही सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि, “दरअसल मुझे भी ताज्जुब है कि कब मैं और दीपिका साथ में काम करेंगे? अभी तक कोई भी हमें साथ में कास्ट करने के लिए आगे नहीं आया है.” ये कहने के बाद सलमान खान को हंसी आती है और वो कहते हैं कि, “दीपिका बड़ी स्टार हैं. जब भी वो मेरे साथ फिल्म करेंगी तो उनके लिए जरूरी होगा कि वो प्रोजेक्ट उनके लायक हो. फिलहाल हमारी पेयरिंग को लेकर कुछ भी नहीं है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण तो पहले फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं. उन्हें बैडमिंटन खेलने में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था. वो बैडमिंटन से नेशनल लेवल की प्लेयर भी रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें बचपन से ही स्टारडम का काफी शौक था. वो हर हाल में फेमस होना चाहती थीं. जब वो महज 8 साल की थीं, तब उन्होंने एक साबुन का एड किया था. उसी एड को करने के बाद उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हो गई.
उस एड को करने के बाद इंडस्ट्री की फेमस डायरेक्टर फराह खान ने दीपिका पादुकोण को कॉल किया था. फराह ने ही दीपिका को शाहरुख खान के साथ फिल्म का ऑफर भी दिया था. फराह खान ने दीपिका से कहा था कि अगर तुम ऑडिशन में सेलेक्ट हुई, तो तुम्हें शाहरुख के अपोजिट एक्ट्रेस कास्ट करुंगी. उस समय दीपिका को लगा कि उनके साथ प्रैंक किया जा रहा है. फराह ने दुबारा से उन्हें कॉल किया और शाहरुख खान के घर मन्नत जाने को कहा. वहां जाकर दीपिका ने ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट हो गईं. वो फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ही थी. यहीं से दीपिका के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की क्या हैसीयत है, इससे हर कोई वाकिफ है. आज भी उनके नाम का इंडस्ट्री में डंका बजता है. लोगों को सलमान की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि फिल्म की स्टोरी में दम हो या न हो, भाईजान के नाम पर हीं फिल्म अच्छी खासी कमाई कर डालती है. अब ऐसे सुपरस्टार के साथ भला कौन ऐसी एक्ट्रेस होगी जो काम नहीं करना चाहेगी. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इंडस्ट्री की ऐसी एक या दो नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सल्लू मियां के साथ काम करने से इनकार कर दिया है तो आप दंग रह जाएंगे. लेकिन बता दें कि ये पूरी तरह से सच है. तो चलिये जानते हैं उन दबंग अभिनेत्रियों के बारे में.
जूही चावला – जब सलमान खान फिल्मों में स्ट्रगलर थे, तब जूही चावला का करियर उड़ान भर रहा था. उस दौरान सलमान ने जूही की एक फिल्म में कैमियो भी किया था. उन दिनों कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चाहते थे कि सलमान और जूही को साथ लेकर फिल्म बनाया जाए. लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने से ये कह कर मना कर दिया था, कि वो एक स्ट्रगलर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती हैं. कहते हैं कि जूही की इस बात से सलमान काफी खफा भी हो गए थे.
सोनाली बेंद्रे – सुपर हिट ‘फिल्म हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की बात है, जब सलमान खान काला हिरण मामले में फंस गए थे. इसके बाद सोनाली और सलमान की जोड़ी कभी किसी फिल्म में नज़र नहीं आई. कहते हैं कि इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान के साथ काम करने से साफ तौर पर मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: हर लड़की को इंस्पायर कर सकती हैं दिशा पाटनी की ये 10 बातें (These 10 Things Of Disha Patani Can Inspire Every Girl)
अमीषा पटेल – अमीषा पटेल और सलमान खान ने फिल्म ये है जलवा में एक साथ काम किया था, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद जब अमीषा को दुबारा सलमान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने मना कर दिया.
कंगना रनौत – बॉलीविड की बेबाक गर्ल कंगना रनौत के बारे में जग जाहिर है कि वो किसी भी फिल्म को काफी ज्यादा सोच-समझकर करती हैं. एक्ट्रेस ने अब तक किसी भी सुपरस्टार के साथ फिल्म नहीं किया है. ऐसे में जब उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया. बता दें कि कंगना को सलमान के साथ जिस फिल्म का ऑफर मिला था, वो कोई और नहीं बल्कि ‘सुल्तान’ था, जिसे बाद में अनुष्का शर्मा ने किया था.
दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका ने सलमान खान के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरे 6 फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं. इसके पीछे वजह क्या है, इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन सलमान खान खुद दीपिका से इस बात के लिए अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी सलमान खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर चुकी हैं. बता दें कि सलमान की फिल्म ‘भारत’ को देसी गर्ल ने साइन भी कर लिया था, लेकिन बाद में न जाने किस वजह से प्रियंका ने फिल्म को करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस के इस डिसीजन से मेकर्स और सलमान को काफी झटका भी लगा था. बाद में प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था. हालांकि इससे पहले सलमान खान के साथ प्रियंका ने कुछ फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड के वेरी पॉप्युलर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज भले ही 56 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके लिए लड़कियों की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती है. उनकी लाइफ में कई सक्सेसफुल और ब्यूटिफुल एक्ट्रेसेस आईं और चली गईं. लेकिन भाईजान अब तक बैचलर हैं. ऐसा लगता है मानों उन्होंने ठान ही लिया है कि वो किसी भी सूरत में शादी नहीं करेंगे. भले ही उनके फैंस अपने इस चहीते स्टार की शादी का इंतज़ार करते-करते थक जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) जब मात्र 7 या 8 साल के थे, तो उन्हें एक्ट्रेस रेखा (Rekha) से प्यार हो गया था?
रेखा (Rekha) के प्यार में छोटे से सलमान दीवाने हो गए थे. उनकी एक झलक पाने को वो बेकरार रहते थे. दीवानगी का आलम ये था कि जब रेखा वॉक पर जाती थीं, तो सलमान साइकिल से उनके पीछे-पीछे चलते रहते थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी फैमिली के सामने भी रेखा के लिए अपने प्यार का खुलासा कर दिया था. उन्होंने अपने घरवालों से साफतौर पर कह दिया था, कि वो बड़े होकर रेखा से ही शादी करेंगे. यकीन नहीं होता तो देखिये रेखा और सलमान का वो पुराना वीडियो, जिसमें रेखा बता रही हैं कि कैसे सलमान को उनसे प्यार हो गया था.
वीडियो में रेखा कहती हैं कि, “मैं वॉक पर जाती थी सुबह-सुबह और ये तब 6-7 या 8 साल के थे. ये साइकिल चलाते थे. मैं आगे-आगे चलती थी और ये मेरे पीछे-पीछे. इनको मालूम ही नहीं था कि इन्हें उसी वक्त मुझसे इश्क हो गया था.”
रेखा ने इसका खुलासा ‘बिग बॉस 8’ में किया था, जब वो गेस्ट बनकर शो में पहुंची थीं. उन्होंने सबके सामने नेशनल टीवी पर सलमान की शरारतों का खुलासा कर दिया. सोशल मीडिया पर रेखा और सलमान का ये पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.
आगे चलकर जब सलमान खान (Salman Khan) बड़े हुए और फिल्मों में काम करने की शुरुआत की तो, उन्हें रेखा के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला. साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से ही उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सलमान खान ने रेखा के देवर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. यहां तक कि हर भाभी की ख्वाहिश होने लगी थी कि देवर हो तो फिल्म के सलमान खान जैसा.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. दोनों की फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ थियेटरों में 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका ऑडियंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. सलमान तो है हीं सबके चहीते. लेकिन ट्रेलर में आयुष शर्मा ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. बता दें कि इस फिल्म में जहां सलमान खान ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है वहीं आयुष शर्मा गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुष शर्मा बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि फिल्म में उनके साथ सलमान खान काम करे?
जी हां दोस्तों, आयुष शर्मा (Aayush Sharma) सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सलमान की बहन और अपनी पत्नी अर्पिता से कहा भी था कि वो भाई से बात करे कि वो फिल्म छोड़ दे. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है. आयुष ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, “फिल्म की शुरुआत में मुझे ये सोचकर काफी ज्यादा टेंशन हो रही थी कि फिल्म में सलमान भाई भी हैं. मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही थीं जैसे बातें होंगी कि हम एक परिवार हैं. वो मेरे करियर में मेरी मदद करने के लिए और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के लिए ये फिल्म बना रहे हैं.”
आयुष ने बताया कि, “शुरुआत में मैं सलमान भाई को इस फिल्म में लेने के बिल्कुल खिलाफ था. मैं नहीं चाहता था कि वो इस फिल्म में काम करें और ये बात मैंने उनसे कही भी थी. मैंने इस बारे में पूरे परिवार से भी बात की थी कि वो लोग उन्हें मनाएं कि भाई ये फिल्म न करें. मैंने अर्पिता से भी कहा था कि वो भाई को मनाएं कि मेरे लिए ये बहुत बड़ा चैलेंज होगा. वो उन्हें मनाएं कि वो ये फिल्म छोड़ दें. अर्पिता ने भाई से बात की भी, लेकिन वो फिर भी ये फिल्म करना चाहते थे.”
आयुष शर्मा (Aayush Sharma) सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक और वजह से काम नहीं करना चाहते थे. दरअसल उन्हें इस बात का भी डर था कि वो सलमान जैसे दिग्गज एक्टर के साथ काम करके इस फिल्म को न्याय दे पाएंगे या नहीं. उन्होंने बताया कि, “फिल्म ‘लवयात्री’ में मैंने एकदम अलग काम किया था और मुझे लग रहा था कि अगर वो इस फिल्म में होंगे तो क्या मैं उनको मैच कर के इस फिल्म के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहींं, क्योंकि मैं एक न्यू कमर हूं. लेकिन भाई ने मन बना लिया था कि वो ये फिल्म करेंगे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बस अपने काम पर ध्यान दूं. ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज था.”
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान शाहरुख और आयुष शर्मा के बारे में बात की थी. जहां उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान अब तक अपने साथ न्याय नहीं कर पाए हैं, तो वहींं आयुष शर्मा की उन्होंने तारीफ की थी. अब हर किसी को आयुष और सलमान की फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ का इंतज़ार है, जो 26 नवंबर को रिलीज होनेवाली है.