- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
मल्लिका शेरावत
Home » मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड सेलेब्स का फैन्स के बीच अलग ही क्रेज़ देखने को मिलता है. फैन्स अपने पसंदीदा एक्टर्स की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इस दौरान फैन्स की भारी भीड़ को देखकर सेलेब्स को उनके बीच से बचकर निकलना भी पड़ता है, जबकि कुछ फैन्स सितारों पर किसी बात को लेकर इस कदर नाराज़ हो जाते हैं कि वो उन्हें सरेआम थप्पड़ तक जड़ देते हैं. जी हां, सलमान खान से लेकर गौहर खान तक, कई मशहूर सितारे ऐसे हैं जो किसी न किसी वजह से सरेआम थप्पड़ खा चुके हैं.
रणवीर सिंह
हाल ही में रणवीर सिंह बेंगलुरु में आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे, जिसका एक वीडियो सामने आया था. इस इवेंट में एक फैन ने सरेआम रणवीर सिंह के गाल पर ज़ोरदार थप्पड़ मार दिया. फैन से थप्पड़ खाने के बाद वो अपने गाल को सहलाते नज़र आए. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को ‘गे’ समझ बैठी थीं उनकी सास डिंपल कपाड़िया, जब पता चला तो एक्टर का ऐसा था रिएक्शन (When Dimple Kapadia Mistaken Akshay Kumar as Gay, Know What Was Actor’s Reaction)
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ 2009 में एक घटना सामने आई थी, जिसमें दिल्ली में मोनिका नाम की एक लड़की ने सल्लू मियां को थप्पड़ मारा था. बताया जाता है कि एक फाइव स्टार होटल में एक पार्टी के दौरान हंगामा करती नशे में धुत महिला को जब सलमान खान ने समझाने की कोशिश की तो उस महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
गौहर खान
साल 2014 में एक रियलिटी शो के दौरान गौहर खान को एक अनजान शख्स ने सबके सामने ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स को गौहर खान के छोटे कपड़े देखकर गुस्सा आ गया था, लेकिन शख्स ने बाद में खुलासा किया था कि गौहर खान का यह एक पब्लिसिटी स्टंट था और एक्ट्रेस ने खुद उन्हें थप्पड़ मारने के लिए कहा था, ताकि उन्हें ‘दबंग 3’ में रोल मिल सके.
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु को भी पब्लिक में थप्पड़ पड़ चुका है. कहा जाता है कि साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जाता है कि इस दौरान करीना को इस कदर गुस्सा आ गया कि उन्होंने सेट पर बिपाशा बसु को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद से दोनों एक्ट्रेस के बीच कभी बात नहीं हुई.
अमृता राव
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता राव भी सरेआम थप्पड़ खा चुकी हैं. बताया जाता है कि साल 2005 में फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर ईशा देओल और अमृता राव के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी. इसी दौरान ईशा को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उन्होंने अमृता को एक तमाचा जड़ दिया. ईशा की मानें तो डायरेक्टर इंद्र कुमार के सामने अमृता उनके साथ बदसलूकी कर रही थीं, जिसके चलते उन्हें थप्पड़ मारना पड़ा.
करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर को उनकी एक्स-वाइफ जेनिफर विंगेट सरेआम थप्पड़ मार चुकी हैं. घटना टीवी शो ‘दिल मिल गए’ के दौरान की है, जिसमें करण और जेनिफर साथ नज़र आए थे. इसके साथ ही दोनों रियल लाइफ में भी शादीशुदा थे, लेकिन जब जेनिफर को पता चला कि उनसे शादी के बाद भी करण किसी और को डेट कर रहे हैं, तब जेनिफर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सबके सामने करण को थप्पड़ मार दिया.
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ भी पब्लिक प्लेस पर मारपीट की घटना सामने आ चुकी है. बताया जाता है कि साल 2016 में मल्लिका शेरावत पेरिस में अपने बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सेनफैन्स के साथ अपने अपार्टमेंट में थीं. उस दौरान अपने चेहरे पर मास्क लगाए तीन अज्ञात लोग आए और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए एक्ट्रेस की पिटाई कर दी. यह भी पढ़ें: जब काम के बदले प्राची देसाई से डायरेक्टर ने की थी ऐसी डिमांड, इनकार करने के बाद भी नहीं छोड़ा एक्ट्रेस का पीछा (When Director Had Made Such a Demand from Prachi Desai, Even After Refusing He Chased Actress)
आदित्य नारायण
सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण भी सरेआम थप्पड़ खा चुके हैं. दरअसल, यह मामला साल 2011 का है, जब उन्हें एक लड़की ने थप्पड़ मारा था. कहा जाता है कि एक पब में आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता और दोस्तों के साथ मौजूद थे. तभी एक लड़की ने उन पर अपने साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था और उन्हें एक ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया था.

बॉलीवुड के कई मशहूर और कामयाब सेलेब्स ऐसे हैं, जिनकी दोस्ती की मिसाल पूरी इंडस्ट्री में दी जाती है तो वहीं कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिनकी हर किसी से नहीं बनती है और वो एक-दूसरे के साथ दुश्मनी वाला रिश्ता निभाते हैं. दुश्मनी ऐसी कि वो एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं. वैसे तो कई सितारों के बीच पक्की दोस्ती या फिर स्थायी दुश्मनी नहीं देखने को मिलती है, लेकिन कुछ सेलेब्स के बीच रिश्ते इतने तनावपूर्ण हैं कि उनके बीच फिर से दोस्ती होने की संभावना काफी कम लगती है. इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर विवेक ओबेरॉय और ऋतिक रोशन व कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं. ऐसा माना जाता है कि इन सितारों के बीच दोस्ती नहीं हो पाएगी, क्योंकि ये एक-दूसरे के साथ पूरी शिद्दत से दुश्मनी निभा रहे हैं.
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की दुश्मनी तो जगज़ाहिर है. दोनों के बीच पहले दुश्मनी तो नहीं थी, लेकिन ऐश्वर्या राय की वजह से दोनों के रिश्ते ऐसे बिगड़े की आज तक नहीं सुधर सके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या कथित तौर पर विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिसके कारण सलमान और विवेक के बीच दुश्मनी हो गई. कई साल पहले विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान पर ऐश्वर्या को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया था. दोनों के बीच दोस्ती की कोई भी गुज़ाइश नज़र नहीं आती है. यह भी पढ़ें: शादी से पहले किसी और के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं ये टॉप एक्ट्रेसेस, प्यार में मिला धोखा तो कर लिया था ब्रेकअप(These Actresses Were In Live-In Relationship Before Marriage, Their Breakup Story Might Hurt Your Heart)
शाहरुख खान और अजय देवगन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान ने वैसे तो इंडस्ट्री में काफी कम ही रिश्ते बनाए हैं और अजय देवगन भी खुद को रिज़र्व रखना ही पसंद करते हैं. कहा जाता है कि एक बार दोनों के बीच मूवी के स्क्रीन्स को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल, अजय की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहरुख की ‘जब तक है जान’ एक ही समय में रिलीज़ होने वाली थी, ऐसे में दोनों के बीच स्क्रीन्स की संख्या को लेकर मतभेद हो गए थे. इस मतभेद के चलते आज तक उनके रिश्ते में कड़वाहट बरकरार है. एक बार तो काजोल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय और शाहरुख दोस्त नहीं हैं.
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन के रिलेशनशिप के बारे में भला कौन नहीं जानता है. एक वक्त दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे, लेकिन दोनों बीच एक समय ऐसा विवाद भी हुआ कि उसके बाद वो कभी साथ नज़र नहीं आए. दरअसल, साल 2016 में कंगना ने दावा किया था कि वो ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि ऋतिक ने कंगना के दावों को सिरे से खारिज कर दिया था और दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे.
मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी
फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने अपनी हॉट केमेस्ट्री से पर्दे पर आग लगा दी थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. यहां तक कि मल्लिका ने एक शो में इमरान को सबसे खराब ऑनस्क्रीन किसिंग पार्टनर तक बता दिया था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच दोस्ती मुमकिन नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान
वैसे तो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और दबंग सलमान खान की जोड़ी कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुकी है. दोनों के बीच पहले दोस्ती भी काफी अच्छी थी, लेकिन फिर दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई. हुआ यूं कि सलमान खान ने प्रियंका को अपनी फिल्म ‘भारत’ में काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया. यह बात दबंग खान को पसंद नहीं आई. इसके बाद तो जैसे दोनों के बीच जुबानी जंग ही छिड़ गई और दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. यह भी पढ़ें: इन 5 सितारों ने थियेटर से की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड के टॉप स्टार (These 5 Stars Started Their Career With Theatre, Today They Are The Top Stars Of Bollywood)
करण जौहर और कंगना रनौत
जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर और कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत के बीच कई बार जुबानी जंग देखने को मिली है. कई मौकों पर कंगना ने नेपोटिज़्म को लेकर करण जौहर पर हमला किया है. ‘कॉफी विद करण’ शो में कंगना ने करण जौहर पर भाई-भतीजावाद को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद से दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए. दोनों के बीच की दुश्मनी को देखकर तो यही लगता है कि दोनों का फिल्म के लिए साथ आना भी काफी मुश्किल है.

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां खुद की फिटनेस और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. जहां वो अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए जिम में पसीना बहाती हैं और स्ट्रिक्ट डायट प्लान को फॉलो करती हैं तो वहीं अपनी स्किन के लिए पैसे पानी की तरह बहाने से भी पीछे नहीं हटती हैं. वहीं कई एक्ट्रेसेस तो खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी की मदद लेने से भी नहीं कतराती हैं. जी हां, बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने खुद को आकर्षक बनाए रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली है. यहां तक कि कई एक्ट्रेसेस ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है और इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है. वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस को बनाए रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं, लेकिन शिल्पा को लेकर यह भी कहा जाता है कि उन्होंने खुद को आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट का सहारा लिया है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज की वजह से बॉडी शेमिंग झेल चुकी ‘नागिन’ सायंतनी घोष का छलका दर्द, एक महिला ने पूछा था- बहुत सेक्स करती होगी(Sayantani Ghosh opens up about being body shamed for having bigger breasts,a woman asked her ‘You must have a lot of sex’)
कंगना रनौत
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए काफी मशहूर हैं. जब कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनका फिगर उतना आकर्षक नहीं था, जितना कि अब है. कहा जाता है कि अपने फिगर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंगना ने ब्रेस्ट इंप्लांट की मदद ली है.
सुष्मिता सेन
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराने वाली अभिनेत्रियों में पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है. कहा जाता है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने खुद को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया था.
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु भी पर्दे पर खुद को आकर्षक दिखाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिपाशा ने खुद को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट कराया था.
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की पहले और अब की तस्वीरों को अगर देखें तो उससे साफ पता चलता है कि उन्होंने भी खुद को खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराई है. बता दें कि मल्लिका ने फिल्म ‘मर्डर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी बोल्डनेस से रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं. यह भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)
आयशा टाकिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो खुद को ज्यादा हसीन बनाने के लिए सर्जरी की मदद ली थी, जिसके चलते उन्होंने सुर्खियां भी बटोरी थी. चेहरे की सर्जरी के अलावा आयशा ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है.

बॉलीवुड की फिल्मों में जहां प्यार, तकरार और दुश्मनी की कहानी को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर दर्शाया जाता है, वहीं कई फिल्में नाजायज़ रिश्तों की कहानी को बखूबी बयां करती हैं. जी हां, बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जो नाजायज़ रिश्तों पर आधारित हैं और बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने पर्दे पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाले किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है. चलिए एक नज़र डालते हैं रेखा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, फिल्मों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्रियों पर…
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें पति-पत्नी और वो की बेवफाई को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों शत्रुघ्न सिन्हा ने वापस कर दिया था अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी का कार्ड, जानिए इसकी वजह (Why Shatrughan Sinha Had Returned the Wedding Card of Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai, Know the Reason)
प्रियंका चोपड़ा
फिल्म ‘ऐतराज’ में करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का अक्षय के लिए एक तरफा प्यार को दिखाया गया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था.
मल्लिका शेरावत
फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को दर्शाया गया था. फिल्म में मल्लिका अस्मित पटेल की पत्नी होते हुए भी इमरान हाशमी के प्यार में पड़ जाती हैं. फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका के बीच काफी बोल्ड सीन्स फिल्माएं गए हैं.
अमृता सिंह
फिल्म ‘आईना’ एक ऐसी फिल्म है जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी थी. इस फिल्म में अमृता सिंह, जैकी श्राफ और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह से टूट गए थे संजय दत्त, पति की हालत पर पहली पत्नी ऋचा ने कही थी ये बात (Sanjay Dutt Was Badly Broken after Breakup with Madhuri Dixit, Know What Was His First Wife Richa’s Reaction)
रेखा
फिल्म ‘आस्था’ में रेखा के अलावा ओम पुरी और नवीन निश्चल जैसे कलाकार नज़र आए थे. इस फिल्म की कहानी एक्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड थी. वहीं फिल्म ‘सिलसिला’ में भी रेखा जी और अमिताभ बच्चन के बीच एक्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी को दिखाया गया था. इस फिल्म में रेखा, अमिताभ और जया बच्चन लीड रोल में नज़र आए थे.

वैसे तो आज का ज़माना काफी बदल चुका है. महिलाएं भी अब किसी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं है और लगातार इस प्रोग्रेस की रफ्तार तेज़ ही होती जा रही है. लेकिन यहां खासकर उन अभिनेत्रियों का जिक्र है, जो आज से कुछ समय पहले तक इंडस्ट्री का पार्ट रहीं और कुछ अभी भी अपने करियर को लेकर एक्टिव हैं. इस आर्टिकल में उन एक्ट्रेस के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पहले तो अपने करियर को दाव पर लगाकर शादी की और फिर पश्चाताप का आंसू बहाकर पति को छोड़ दिया.
डिंपल कपाड़िया – एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना से शादी की थी. डिंपल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बॉबी’ से की थी. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और वो रातों-रात स्टार बन गईं. इंडस्ट्री के हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. लेकिन करियर के इस पीक पर ही उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली. शादी से पहले ही राजेश खन्ना ने उनसे प्रॉमिस करवा लिया कि वो शादी के बाद फिल्में नहीं करेंगी. हालांकि शादी के करीब 10 साल तक एक्ट्रेस ने वादा निभाया भी. वो अपने बच्चों की परवरिश में लगी रहींं. लेकिन फिर उन्होंने फिल्मों में दुबारा आने की कोशिश की तो राजेश खन्ना ने उनका विरोध किया, जिससे दोनों के बीच मनमुटाव काफी ज्यादा बढ़ गया. हालात ऐसे बन गए कि अपनी दोनों बेटियों के साथ डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर ही छोड़ दिया.
राखी – 70 के दशक में टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं राखी. उन्होंने भी अपने उड़ान भरते हुए करियर के बीच में ही लिरिक्स के जादूगर गुलजार से शादी कर ली. कहते हैं कि गुलजार ने भी राखी को शादी के बाद फिल्मों में काम करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. हालांकि एक्ट्रेस ने सोचा था कि, किसी दूसरे फिल्मों में न सही गुलजार की फिल्मों में तो वो काम कर ही पाएंगी. लेकिन उनके इस सपने पर भी पानी फिर गया. अपने करियर को इस तरह डूबता देख उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के कुछ ही महीनों बाद गुलजार का घर छोड़कर दिया. इसके बाद दुबारा से उन्होंने फिल्मों में काम करने की शुरुआत कर दी.
मल्लिका शेरावत – वैसे तो मल्लिका शेरावत ने अपनी शादी की बात को कभी माना ही नहीं. लेकिन खबरों की मानें तो उन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही कैप्टन करण गिल नाम के शख्स से शादी की थी. लेकिन चुकी मल्लिका के सपने उन्हें किसी भी तरह के बंधन में बंधने से रोकते रहे, सो ऐसे में उन्होंने आखिरकार अपने पति से तलाक ले लिया. यहां तक कि मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आने की खातिर वो अपने घर से भी भाग गई थीं.
चित्रांगदा सिंह – एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले ही उन्होंने अपने बचपन के दोस्त से शादी कर ली थी. फिल्मों में करियर बनाने की खातिर वो ज्यादातर मुंबई में रहा करती थीं, जबकि उनके पति दिल्ली में रहते थे. इसी वजह से इन दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता चला गया. चित्रांगदा के पति चाहते थे कि वो अपने बेटे को लेकर दिल्ली में ही उनके साथ रहे, जबकि चित्रांगदा को फिल्मों में करियर बनाना था. ऐसे में उन्होंने भी फिल्मों की खातिर पति से तलात लेने में भी अपनी भलाई समझी.
मलाइका अरोड़ा – मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से लव मैरिज किया था. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश थे. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ये खूबसूरत कपल भी तलाक लेकर अलग हो गए. हालांकि इनके तलाक के पीछे कई वजहें बताई जाती हैं. लेकिन एक वजह ये ये भी कहा जाता है कि मलाइका काफी ग्लैमरस कपड़े पहनना पसंद करती थीं. उन्हें आए दिन पार्टियां करने का शौक था. उनके ये ख्यालात खान फैमिली को, खासकर सलमान खान को पसंद नहीं आते थे. कहीं न कहीं इस वजह से भी मलाइका ने अरबाज से दूरी बना ली. आज के समय में वो रियलिटी शोज में काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उनके पहनावे तो लाइमलाइट बटोरते ही रहते हैं.
खुशी की बात है कि आज के समय में ऐसा कुछ भी सुनने को नहीं ही मिलता है, कि किसी एक्ट्रेस को अपनी शादी के लिए करियर से समझौता करना पड़ा हो. शादी के बाद भी लड़कियां उसी रफ्तार में काम कर रही हैं और उनके पति उनका पूरी तरह से साथ देते नजर आते हैं. कह सकते हैं कि अब ज़माना काफी ज्यादा बदल गया है. वैसे आपका क्या कहना है, कि इन अभिनेत्रियों ने जो फैसला लिया वो सही था या गलत.

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जो अपने पति से अलग हो चुकी हैं और उनसे तलाक शब्द जुड़ चुका है. प्रोफेशनल लाइफ में नाम और शोहरत हासिल करने के बावजूद ये अभिनेत्रियां अपनी शादी को संभालने में नाकाम साबित हुई हैं. हालांकि ऐसी भी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होने पति से अलग होने के बाद करियर में शोहरत हासिल की है, जबकि कई ने एक्टिंग में कुछ कर दिखाने की चाह में अपने पार्टनर का साथ छोड़ दिया. चलिए एक नज़र डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर जिन्होंने बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने के लिए अपनी शादी तक को दांव पर लगा दिया.
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने फैन्स पर अपने हुस्न का खूब जादू चलाया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मल्लिका ने अपने पति करण सिंह गिल से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद मल्लिका ने ‘ख्वाहिश’, ‘मर्डर’ जैसी फिल्मों से खूब शोहरत हासिल की. यह भी पढ़ें: जब बिकिनी बेब्स बनीं टीवी की ये संस्कारी बहुएं, अपने ग्लैमरस अवतार से किया हर किसी को हैरान (When These Famous TV Actresses Became Bikini Babes, Surprised Everyone with Their Glamorous Avatar)
चित्रांगदा सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तब वो शादीशुदा थीं और एक बच्चे की मां भी. हालांकि इंडस्ट्री में कदम रखने और हीरोइन बनने के बाद पति ज्योति रंधावा से उनके मतभेद होने लगे. दोनों के रिश्ते में कड़वाहट इस हद तक बढ़ने लगी कि दोनों ने साल 2014 में तलाक लेकर अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया.
अदिति राव हैदरी
इस बात को तो अधिकांश लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी शाही घराने से संबंध रखती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महज 17 साल की उम्र में ही साल 2009 में उन्होंने सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी. हालांकि शादी के 4 साल बाद 2013 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक से दो साल पहले यानी 2011 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था.
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मलाइका को भी नाम और शोहरत अपने पति से अलग होने के बाद मिली है. शादी के करीब 10 साल बाद अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. भले ही मलाइका इन दिनों फिल्मों में नज़र नहीं आती हैं, लेकिन वो कई शोज़ में जज की भूमिका निभाती हैं, जिसके चलते वो अक्सर लाइम लाइट में बनी रहती हैं.
कल्कि कोचलिन
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में फिल्म ‘देव डी’ से की थी. उन्होंने फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. शादी के करीब दो साल बाद वो पति से अलग हो गईं और पति से तलाक के बाद उन्होंने ‘शैतान’ जैसी हिट फिल्म दी. आज कल्कि बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम हैं. फिलहाल वो अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ रह रही हैं. यह भी पढ़ें: जब रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड के ये सितारे, लोगों के सामने पेश की नई मिसाल (When These Bollywood Stars Got Married by Breaking the Orthodox Traditions, Sets a New Example in front of The People)
राखी गुलज़ार
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री राखी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. राखी जब 15 साल की थीं, तब उन्होंने बांग्ला फिल्म मेकर अजय विश्वास से शादी कर ली थी, लेकिन उनकी पहली शादी कामयाब नहीं रही. अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद वो बॉलीवुड में हीरोइन बनने आईं और उन्हें कामयाबी भी मिली. फिल्मी दुनिया में शोहरत और कामयाबी हासिल करने के बाद उन्होंने गुलज़ार से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का नाम भी आता है. वो अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वैसे तो मल्लिका ने आजकल फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो Oops मोमेंट का शिकार हुई हैं.
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने लॉन्ग बैकलेस ड्रेस पहन रखी हैं, जिसमें वो लग तो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन अपने ड्रेस में मल्लिका ने हॉटनेस का तड़का कुछ यूं लगाया कि हो गईं Oops मोमेंट का शिकार. इस वीडियो को खुद मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आप भी देखें एक्ट्रेस का वो वीडियो.
वैसे तो मल्लिका का ये वीडियो पुराना है, जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया है. ये वीडियो किसी अवार्ड फंक्शन का है, जहां वो इधर-उधर घूमती नज़र आ रही हैं और फोटो के लिए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बेज कलर की ड्रेस पहन रखी है. उनकी ड्रेस के बैक का डिजाइन कुछ ज्यादा ही डीप और रिवीलिंग है. वीडियो देखने के बाद कोई भी इस बात को अच्छे से समझ सकता है कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने ड्रेस को एक बार पीछे से उपर की ओर सरका कर उसे ठीक करने की कोशिश करती हैं.
अवार्ड फंक्शन में इस ड्रेस के जरिये वो अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती ऩजर आ रही हैं. मल्लिका का ये वीडियो उनके कुछ फैंस को तो काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन ज्यादातर ऐसे हैं जो उन्हें ऐसी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “इसे भी पहनने की क्या जरुरत थी” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसे भी उतार दो”
ये पहली बार नहीं है जब मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को अपनी ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा हो. इससे पहले भी वो अपनी रिवीलिंग ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया.
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में काम किया था. उसके बाद वो बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक चाइनीज फिल्म में काम किया, जिसका नाम है ‘टाइम रेडर्स.’ इसके बाद ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ में वो नज़र आईं थीं. बताया जाता है कि वो पिछले कुछ टाइम से एक फिल्म पर काम कर रही हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है.