- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
मोहित रैना-मौनी रॉय
Home » मोहित रैना-मौनी रॉय

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय का स्टारडम दिम ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इडस्ट्री में कदम रखते ही उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियलों में शानदार काम किया और घर घर में अपनी खास पहचान बना ली. मौनी जितनी ज्यादा खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा टैलेंटेड भी. उनकी प्रोफेशनल लाइफ को जानने की ख्वाहिश तो हर किसी की रहती ही है, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी लोगों की खासा दिलचस्पी रहती है, क्योंकि वो एक स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. खासकर जब बात हो किसी एक्टर या एक्ट्रेस के लव लाइफ तो दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ जाती है. है न? इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं मौनी रॉय की लाइफ में आने वाले एक ऐसे प्यार के बारे में, जिनके साथ एक्ट्रेस की जोड़ी को हर कोई पसंद करता था. आखिर कौन है वो एक्टर, जिसपर फिदा थी मौनी. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.
मौनी रॉय टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा है, जिनकी लाइफ में वैसे तो ना जाने कितनी बार प्यार की एंट्री हुई होगी, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो किसी के लिए सबसे खास बन जाते हैं, उन्हीं में से एक हैं टीवी के मशहूर एक्टर मोहित रैना. जी हां, मोहित रैना ही वो एक्टर हैं, जिसे कभी मौनी अपना दिल दे बैठी थीं. ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ मौनी को ही उनसे प्यार हुआ था, ब्लकि मौहित के दिल को भी मौनी ने चुरा लिया था.
मौनी और मोहित ने भले ही कभी मीडिया के सामने अपने प्यार को एक्सपोज नहीं किया, लेकिन खबरी गलियारों से किसी सितारे की खबर छुप कहां पाती है. उन दिनों इन्हें लेकर गॉसिप का माहौल भी काफी गर्म था. हो भी क्यों ना, इनकी जोड़ी थी ही इतनी प्यारी.
दरअसल सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में दोनों ने साथ काम किया था, जहां मोहित ने महादेव का किरदार निभाया था और मौनी ने माता पार्वती का. इस किरदार में दोनों की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था और ये सीरियल टीआरपी की रेस में टॉप पर पहुंच गया था. इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए. पहले दोस्ती हुई और वो दोस्ती प्यार में बदल गई.
लोगों से छुपाते थे अपना प्यार – इन दोनों ने अपने अफेयर को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया. मौनी से जब भी पूछा जाता था, तो उन्हें सिर्फ अपना एक अच्छा दोस्त बताती थीं. लेकिन मोहित की तारीफ किए बिना वो खुद को रोक नहीं पाती थीं. खबरों की मानें तो साल 2014 में ये दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन किसी परेशानी की वजह से इनकी शादी नहीं हो पाई थी.
उसी दौरान मौनी और मोहित को साथ में रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में पार्टिसिपेट करने का ऑफर भी मिला था, लेकिन दोनों ने उस ऑफर को किसी वजह से रिजेक्ट कर दिया था. कहा जाता है कि दोनों अपने रिश्ते को पब्लिक में नहीं आने देना चाहते थे. लेकिन चोरी छिपे ये दोनों मिलते रहते थे. मौनी को मोहित के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद था. कई बार साथ में इन्हें स्पॉट भी किया गया. हालांकि दोनों ही मीडिया से दूरी बनाकर रखना चाहते थे.
खबर तो यहां तक थी कि मोहित को डेट करने से पहले मौनी रॉय गौरव चोपड़ा को डेट कर रही थीं. लेकिन मोहित से मिलने के बाद एक्ट्रेस ने गौरव से दूरी बना ली थी. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ना जाने किस वजह से इनका ब्रेकअप हो गया और ये दोनो हमेशा के लिए अलग हो गए. बाद में मोहित रैना ने किसी और से शादी कर ली और फिर मौनी ने भी शादी करके अपना घर बसा लिया.