मौनी रॉय इंस्टाग्राम

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. लगातार उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार तरीके से बढ़ती जा रही है. वैसे तो मौनी के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है, लेकिन कई बार यही फैंस अपने चहीते स्टार के लिए आफत भी बन जाते हैं. हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो अपने फैंस की वजह से परेशान हो गईं. एक्ट्रेस के चाहनेवालों ने उन्हें बुरी तरह से घेर लिया. उनके साथ सेल्फी लेने को उतावले हो गए और मौनी को ठेस पहुंचा गए.

Mouni Roy
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल मौनी रॉय (Mouni Roy) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने चाहने वालों के बीच में फंस गई हैं. मौनी के इस वीडियो को Voompla ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीड़ की वजह से मौनी काफी परेशान लग रही हैं, क्योंकि फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया है, ना सिर्फ एक्ट्रेस के साथ धक्का मुक्की हुई बल्कि फैंस मौनी को छूने की भी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने खुद को कूल रखने की भरपूर कोशिश की है. देखें मौनी का ये वायरल वीडियो –

ये भी पढ़ें: OMG: इतने करोड़ में हुई तस्वीरों की डील, इसलिए विक्की और कैट की शादी पर लगाए गए इतने प्रतिबंध (OMG: The Deal Of Pictures Done In So Many Crores, That’s Why So Many Restrictions Imposed On Vicky And Kat’s Marriage)

मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ ये सब सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने में लगे हैं. दरअसल मौनी मुंबई के एक स्टूडियो में डबिंग के लिए गई हुई थीं. इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक लड़की होने के नाते उस समय मौनी कितनी असहज महसूस कर रही होंगी. लेकिन फैंस को कौन समझाए. वो तो बस अपने चहीते सिलेब्स को देखकर बेकाबू हो ही जाते हैं. इस वीडियो में मौनी अकेली नज़र आ रही हैं. उनके साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले हर यूज़र का यही कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बचपन की तस्वीरें हुईं वायरल, मासूमियत पर फिदा हुए फैंस (Childhood Pics Of Katrina Kaif And Vicky Kaushal Went Viral, Fans Were Struck By Their Innocence)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मौनी रॉय (Mouni Roy) एक सिलेब्रिटी होने से पहले एक महिला हैं. ऐसे में हर किसी को इसकी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) ऐसी पहली सिलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्हें फैंस की वजह से परेशानी हुई हो. आए दिन बॉलीवुड स्टार्स को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में कई बार सिलेब्स अपना आपा खो देते हैं और फैंस की क्लास लगा देते हैं, लेकिन मौनी ने ऐसा कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें: वायरल हुआ अंकिता लोखंडे का प्री-वेडिंग रिचुअल्स वाला वीडियो, खूबसूरत है शादी का कार्ड (Ankita Lokhande’s Pre-Wedding Rituals Video Went Viral, The Wedding Card Is Beautiful)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मौनी रॉय (Mouni Roy) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं. इस फिल्म में मौनी के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे स्टार नज़र आने वाले हैं. वहीं आलिया और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ इसी फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ऐसे में रणआलिया के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.

ये भी पढ़ें: पैरेंट्स के कारण अरुणिता कांजीलाल ने छोड़ा पवनदीप राजन का साथ, म्यूज़िक वीडियो करने से भी किया इनकार (Arunita Kanjilal Left Pawandeep Rajan’s Side Due To Parents, Refused To Do Music Videos)

इन दिनों बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रणवीर सिंह अपने टीवी रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. रणवीर कितने मस्तमौला किस्म के इंसान हैं उससे तो हर कोई वाकिफ है. ये अलग बात है कि अपने अतरंगी फैशन की वजह से वो आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते रहते हैं. लेकिन रणवीर स्वभाव से जितने फ्रेंडली और खुशमिजाज हैं कि हर कोई उनका कायल हो जाता है. रणवीर के शो में जो कोई भी सेलिब्रिटि आते हैं वो भी जमकर मस्ती करते हैं. ऐसे में इसी बीच उनके शो में टीवी क्वीन नाम से मशहूर एकता कपूर और लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन मौनी रॉय पहुंची, जहां दोनों ने रणवीर के साथ खेल-खेल में कई सारे राज से पर्दा उठाया.

Ekta Kapoor
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
Ekta Kapoor
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के लव अफेयर के चर्चे तो सुर्खियों में रहते ही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एकता कपूर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो एक्टिंग तो नहीं करती हैं लेकिन हर किसी की फेवरेट हैं. इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा हो जो एकता कपूर के काम की तारीफ न करता हो. लेकिन उनके लव अफेयर की खबनें नहीं के बराबर ही सुनने को मिलती हैं. ऐसे में शायद ये पहली बार है जब खुद एकता ने अपने हाले दिल को बयां किया. उन्होंने बता दिया है कि किस बॉलीवुड एक्टर के लिए धड़कता है इस टीवी क्वीन का दिल. कौन है वो सुपरस्टार जिसपर है एकता को क्रश.

ये भी पढ़ें: शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ में वापस आएंगी या नहीं, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा (Whether Or Not Shamita Shetty Will Return In ‘Bigg Boss 15’, Her Mother Revealed)

Ekta Kapoor
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में जब एकता कपूर और एक्ट्रेस मौनी रॉय पहुंची, तो वहीं खेल के दौरान मौनी रॉय ने ये खुलासा कर दिया कि एकता कपूर को रणविर सिंह पर बड़ा क्रश है, जिसे जानकर रणवीर तो खुशी से झूम उठे.

ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ के जेठालाल को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिये बाकियों की फीस (Tarak Mehta’s Jethalal Gets The Highest Fee, Know The Rest Of The Fees)

Ekta Kapoor
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
Ekta Kapoor
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शो के बीच में बात बात में ही मौनी रॉय वहां मौजूद ऑडियंस से कहती हैं कि, “क्या आपलोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है?” ये कहने के बाद एकता का एक पुराना वीडियो दिखाती हैं. उस वीडियो में एकता कपूर बताती हैं कि रणवीर सिंह पर उनका क्रश है. इस वीडियो को देख जहां एकता कपूर शर्मा जाती हैं वहीं रणवीर काफी खुश हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: जब रानी मुखर्जी को सता रहा था आमिर खान से प्यार होने का डर, जानें दिलचस्प किस्सा (When Rani Mukherji Was Tormented By The Fear Of Falling In Love With Aamir Khan, Know An Interesting Story)

एकता की बात सुनकर खुशी से झूमते रणवीर कहते हैं कि, “मैं आज इस मंच पर अपने प्यार का इज़हार करना चाहुंगा.” ये कहकर एकता के साथ ‘नैनों में सपना’ गाने पर रणवीर डांस करते हैं. इसपर एकता कहती हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे पहले ऐसा कभी किया है. पर मैं ये सिर्फ इस शख्स के लिए कर सकती हूं.” बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह के साथ शो की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. दरअसल एकता ने शो के इसी अपकमिंग एपिसोड का हिंट उन तस्वीरों के जरिये दिया था.

छोटे पर्दे की सबसे खूबसबूरत ‘नागिन’ और ‘देवों के देव महादेव’ में सती का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय के हुस्न के लाखों दीवाने हैं. उनकी कातिल अदाओं और मनमोहक मुस्कान पर उनके फैन्स अपना दिल हार जाते हैं. अपनी दमदार अदायगी से लोगों के दिलों को जीतने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. अपनी बोल्ड, सेक्सी और हॉट फोटोज़ के जरिए इंटरनेट पर आग लगाने वाली मौनी रॉय ने एक बार फिर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ट्रेडिशनल अवतार नज़र आ रहा है.

एथनिक ड्रेस में अपना स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट करती मौनी रॉय इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी की खूबसूरती देखते ही बन रही है. लहंगा चोली में मौनी रॉय गज़ब की सुंदर दिख रही हैं और उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

Mouni Roy

एथनिक ड्रेस में मौनी ने कैंडिड पोज़ दिए हैं, जिसे देख उनके फैन्स एक बार फिर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘नाचो ना मोनोबीना.’ यह भी पढ़ें: रेड कलर की रफल साड़ी में बेहद स्टनिंग लग रही है मौनी रॉय (Actress Mouni Roy Looks Stunning In Red Color Ruffled Saree)

Mouni Roy

दरअसल, मौनी को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस से कुछ खास लगाव है, इसलिए वो समय-समय पर अपने ट्रेडिशन लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Mouni Roy

वायरल हो रही तस्वीरों में मौनी ने व्हाइट कलर के लहंगे और दुपट्टे के साथ डिजाइनर चोली पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने लहंगे के मैचिंग का ज्वेलरी सेट भी पहना है.

Mouni Roy

मौनी का यह ट्रेडिशनल अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वो मौनी की खूबसूरती की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में दिखा निया शर्मा का बोल्ड अवतार, टीवी की ‘नागिन’ की ये हॉट फोटोज़ देख उड़ जाएंगे आपके होश (Nia Sharma’s Bold Avatar in Black Dress, Glamorous Pics of Nagin will Steal Your Heart)

Mouni Roy

उनके फैन्स भला उनकी तारीफ करने से खुद रोक भी कैसे सकते हैं? आखिर टीवी की ये खूबसूरत नागिन अपनी अदाओं से इंटरनेट का तापमान जो बढ़ा रही है.

Mouni Roy

लहंगा और चोली में मौनी ने अपनी कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें वो किसी गार्डन में बैठकर पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, कभी मुसकाए कभी छेड़े कभी बात करे… आगे बोलो…

Mouni Roy

मौनी के इस पोस्ट पर उनके चाहनों वालों ने अपनी प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं और इस गाने के आगे की लाइन को कमेंट के ज़रिए बताया है. यकीनन गार्डन में पोज़ करती मौनी की ये तस्वीरें उनके फैन्स के दिल की धड़कनों को बढ़ा रही हैं और उनकी कातिलाना अदाएं उन्हें मदहोश कर रही हैं.

Mouni Roy

मौनी की इस तस्वीर के बारे में आपका क्या कहना है? इसमें मौनी का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है. वो गार्डन में बैठकर कैमरे के लिए पोज़ देती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह भी पढ़ें: साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं ‘नागिन-5’ फेम सुरभि चंदना, देखें एक्ट्रेस की सेक्सी और हॉट फोटोज़ (Nagin-5 Fame Surbhi Chandna Looks Beautiful in Saree, See Her Sexy and Hot Photos)

Mouni Roy

भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की शौकीन मौनी रॉय ने इससे कुछ समय पहले भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें वो साड़ी में नज़र आ रही थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर कहा था कि साड़ी में लिपटकर उन्हें खूबसूरत एहसास होता है.

Mouni Roy

मौनी को सफेद ट्रेडिशनल साड़ी, डिज़ाइनर ब्लाउज़ और ज्वेलरी में देखकर तो यही लगता है कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है. फैन्स भी उनके ट्रेडिशनल अवतार से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए मौनी की ट्रेडिशनल लुक वाली तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.

Mouni Roy

मौनी के व्रकफ्रंट की बात करें तो उन्हें फैन्स जल्द ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखेंगे, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन भी नज़र आएंगे. इससे पहले मौनी को अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा जा चुका है.

Mouni Roy

गौरतलब है कि मौनी रॉय साल 2007 से सीरियल्स में काम कर रही हैं. सबसे पहले उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखा गया था. इसके साथ ही उन्हें ‘ज़रा नचके दिखा’, ‘कस्तुरी’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’, ‘झलक दिखला जा 7’ और ‘नागिन’ में देखा जा चुका है. ‘नागिन’ के सीज़न वन और सीज़न टू में मौनी ने शिवन्या और शिवांगी का किरदार निभाया था.

×