- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
शमिता शेट्टी
Home » शमिता शेट्टी

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश बनी हैं और इसी के साथ यह सीज़न खत्म हो गया है. इस शो का हर सीज़न वैसे तो कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और तू-तू, मैं-मैं को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है. बिग बॉस 15 भी इसी को लेकर काफी लाइमलाइट में रहा, लेकिन ऐसे कई कंटेस्टेंट्स रहे हैं, जिन्हें एज शेमिंग का शिकार तक होना पड़ा. जी हां, शमिता शेट्टी से लेकर जय भानुशाली तक को इस सीज़न में एज शेमिंग के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. हालांकि इससे पहले के सीज़न में भी कई ऐसे कंटेस्टेंट्स रहे हैं, जिन्हें बिग बॉस के घर में अंकल-आंटी या फिर बुड्ढा कहकर उनपर तंज कसा गया. चलिए एक नज़र डालते हैं एज शेमिंग का शिकार होने वाले सितारों की लिस्ट पर…
शमिता शेट्टी
वैसे तो ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश बन गई हैं, लेकिन उन्होंने इस शो में झगड़े के दौरान शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को न सिर्फ भला-बुरा कहा, बल्कि उन्हें आंटी तक कह दिया. इससे पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अक्षरा सिंह ने भी शमिता की उम्र पर तंज कसते हुए कहा था कि वो तो उनकी मां की उम्र की हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: तेजस्वी प्रकाश की जीत से नाराज़ हैं कई सेलिब्रिटीज़, काम्या पंजाबी से लेकर गौहर खान तक ने कहा- सिर्फ़ प्रतीक ही जीत का हकदार था! (Bigg Boss 15: Many Celebs Are Unhappy With Tejasswi Prakash’s Victory, Saying- ‘There Is Only One Deserving Winner- Prateek Sahajpal)
सिद्धार्थ शुक्ला
‘बिग बॉस 13’ के विनर रह चुके दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भी शो में एज शेमिंग के शिकार हो चुके थे. शो में माहिरा शर्मा ने कई बार उन्हें बुड्ढा कहकर बुलाया था. इसके अलावा माहिरा ने यह भी कहा था कि सिद्धार्थ उनकी मां से सिर्फ चार साल ही बड़े हैं.
जय भानुशाली
जय भानुशाली ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए, लेकिन उन्हें भी अपनी उम्र को लेकर तंज सुनना पड़ा था. दरअसल, सिम्बा नागपाल ने जय भानुशाली पर कमेंट किया था कि उनके वाइब्स उनसे मेल नहीं खाते हैं, क्योंकि दोनों की उम्र में एक पीढ़ी का अंतर है.
शेफाली जरीवाला
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ‘बिग बॉस 13’ में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन वो भी खुद को एज शेमिंग से नहीं बचा सकीं. दरअसल, शो में पारस छाबड़ा ने उनकी उम्र को लेकर कमेंट किया था, जबकि हैरान करने वाली बात तो यह है कि पारस छाबड़ा शेफाली जरीवाला के पति के अच्छे दोस्त हैं.
कश्मीरा शाह
‘बिग बॉस 14’ में कश्मीरा शाह को एक चैंलेंजर के तौर पर घर में देखा गया था. इस दौरान उन्हें एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. दरअसल, निक्की तंबोली ने उनकी उम्र को लेकर उनपर जोक किया था. हालांकि कश्मीरा ने भी निक्की तो मुंहतोड़ जवाब दिया था. यह भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेस के लिए लकी साबित हुआ है ‘बिग बॉस’, सनी लियोनी से लेकर शहनाज गिल तक की चमकी किस्मत (From Sunny Leone to Shehnaaz Gill ‘Big Boss’ Has proved Lucky for These Actresses)
एजाज खान
‘बिग बॉस 14’ में कंटेस्टेंट बनकर जब एजाज खान ने घर में एंट्री ली थी तो उन्होंने यह नहीं सोचा था कि उन्हें अपनी उम्र को लेकर शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ेगा. दरअसल, राहुल वैद्य ने एक टास्क के दौरान एजाज खान पर तंज कसते हुए कहा था कि दौड़ो मत, आपकी उम्र के लिए यह अच्छा नहीं है.

इन दिनों ‘बिग बॉस 15’ में जमकर मस्ती और धमाल चर रहा है. एक तरफ तो किसी के बीच झगड़े हो रहे हैं, तो किसी के बीच प्यार की नई शुरुआत हो रही है. इस बीच वीकेंड के वार शो के होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों के साथ मिलकर खूब मस्ती की. हर वीकेंड के वार पर सलमान कुछ कंटेस्टेंट को जमकर डांट लगाते हैं, तो किसी को उसके अच्छे काम के लिए शाबाशी भी देते हैं. वहीं शो में सलमान खान के बर्थडे को एडवांस में ही जमकर सेलिब्रेट किया गया. इसी सेलिब्रेशन के दौरान शमिता शेट्टी ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि सब देखते ही रह गए.
दरअसल इस सप्ताह बिग बॉस के घर में फिल्म ‘RRR’ की टीम पहुंची प्रमोशन के लिए. ऐसे में देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी ने मिलकर बर्थडे से पहले ही सलमान खान को सरप्राइज दे दिया. शमिता शेट्टी ने सलमान खान के पॉप्युलर सॉन्ग ‘माशाल्लाह-माशाल्लाह’ पर इतना शानदार डांस किया कि सलमान खान भी डांस करने से खुद को नहीं रोक पाए. शमिता शेट्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस शानदार डांस के दौरान शमिता शेट्टी का कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है. एक्ट्रस ने बॉडी फिट वाली एक डीपनेस ड्रेस पहन रखी है. इस ड्रेस में शमिता काफी ज्यादा हॉट और सेक्सी लग रही हैं. शमिता के डांस को राजामौली और आलिया भट्ट ने भी देखा. उन्होंने भी शमिता के डांस को जमकर इंजॉय किया.
वहीं कुछ दिनों पहले की बात है जब राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच डांस कॉम्पीटिशन हुआ था. उस समय सलमान खान ने दोनों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर भी दिया था. हालांकि राखी और शमिता दोनों ने ही काफी शानदार डांस किया था.
इसी बीच अब खबर आई कि सलमान खान को उनके पनवेल वाले फार्महाउस में किसी सांप ने काट लिया था. जिसकी वजह से उन्हें 6 घंटे तक हॉस्पीटल में एडमिट रहना पड़ा. लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दरअसल हर साल सलमान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपने फार्महाउस पर जाते हैं.

टीवी जगत का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन भी वैसे रहा तो काफी विवादों में लेकिन लगातार शो में उथल पुथल मचा ही रहा. पिछले करीब 10 दिनों के अंदर शो से तीन कंटेस्टेंट को किसी न किसी वजह से बाहर निकलना पड़ा. जहां राकेश बापट को स्वास्थ संबंधी परेशानी की वजह से शो छोड़ना पड़ा, तो वहीं हिंसक व्यवहार के कारण अफ़साना खान को बिग बॉस की ओर से ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसी दौरान शमिता शेट्टी को भी स्वास्थ संबंधी कुछ परेशानी की वजह से घर से बाहर जाना पड़ा. अब ऐसे में शमिता के फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि वो शो में वापस आएंगी या नहीं?
राकेश बापट के ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर जाने के कुछ समय बाद ही शमिता शेट्टी का भी घर से बाहर चले जाना उनके चाहनेवालों को टेंशन दे गया. अब हर किसी के मन में ये सवाल घर कर गया है कि शमिता शो में वापस आएंगी भी या नहीं. अब इन्हीं सारे कयासों के बीच शमिता शेट्टी की मां का एक जवाब सामने आया है जिसमें उन्होंने ये बता दिया है कि शमिता शो में वापस लौटेंगी या नहीं.
दरअसल शमिता शेट्टी के एक फैन ने शमिता की मां सुनंदी शेट्टी को टैग करते हुए पूछा कि, “मैम उनका लगेज भी बिग बॉस हाउस से बाहर आ गया है. क्या वो वापस आ रही हैं या नहीं?” शमिता के इस फैन का रिप्लाय करते हुए सुनंदा शेट्टी ने लिखा है ‘Yess’ इसके साथ ही उन्होंने दिल और बुरी नज़र से बचने वाली इमोजी भी लगाई है. अब शमिता की मां के इस जवाब ने ये क्लियर कर दिया है कि ‘बिग बॉस 15’ के घर में शमिता शेट्टी जल्द ही वापस लौट जाएंगी.
Ma'am her luggage is taken out of bb house ….is she coming back or not ??😰😣😣
— Riddhi (@riddhimahadik05) November 17, 2021
Yes❤️🧿
— Sunanda Shetty (@SunandaShetty5) November 17, 2021
कुछ खबरों से मिली जानकारी के अनुसार हो सकता है कि शमिता शेट्टी वीकेंड का वार वाले एपिसोड के बाद शो में वापस लौटे. जानकारी हो कि ‘बिग बॉस 15’ के शुरुआत से ही शमिता शेट्टी शो से जुड़ी रही हैं. यहां तक की ‘बिग बॉस’ ओटीटी में भी उन्होंने पार्टिसिपेट किया था. हालांकि वो विजेता बनने से चूक गई थीं, लेकिन इस सीज़न में उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
कई सेलेब्स ने शमिता शेट्टी को अपना फेवरेट बताया है. वहीं शो में वाइल्ड कार्ड से शो में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट की बात करें तो बताया जा रहा है कि डोनल विष्ट, अफसाना खान और विधि पांड्या फिर से एंट्री ले सकते हैं. वहीं इनके अलावा अक्षरा सिंह और जीशान खान के नाम भी सामने आ रहे हैं. इनके शो में वापस लौटने की संभावना जताई जा रही है.

होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. कुछ समय पहले ही शो में राकेश बापट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले एक्टर राकेश बापट ने अब शो में लौटने से इनकार कर दिया है. दरअसल, एक्टर ने शो में फिर न लौटने का ऐलान अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किया है. बता दें कि हाल ही में राकेश बापट को पथरी के चलते पेट में अचानक दर्द हुआ था, जिसके बाद मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड के ज़रिए दो हफ्ते पहले ही राकेश बापट को शो में एंट्री दी थी. शो में एंट्री लेने के बाद राकेश अपनी लेडीलव शमिता शेट्टी के साथ गेम में आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मेडिकल इमरजेंसी के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने की ऐसी हरकत, सिंगर को किया गया शो से आउट (Bigg Boss 15: Afsana Khan picks Up Knife when She Did Not Get VIP Ticket, Singer Kicked Out of Show)
राकेश बापट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को धन्यवाद देते हुए लिखा है- मैंने इस तरह से गेम से बाहर होने के बारे में नहीं सोचा था. एक्टर ने बताया कि 5 साल पुराना दर्द एक बार फिर से उभर आया है, जो काफी दर्दनाक है. एक्टर फिलहाल अपने दर्द से रिकवर हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: राकेश बापट को सता रही है शमिता शेट्टी की याद, एक्टर ने शेयर की लेडी लव के साथ फोटो तो फैन्स ने कह दी ये बात (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat is Missing Shamita Shetty, Actor Shares Photo With Lady Love Then Fans Said This)
जब सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में ऐलान किया कि राकेश बापट शो में नहीं आएंगे तो यह सुनकर जिसका सबसे बुरा हाल हुआ वो थीं शमिता शेट्टी. सलमान के ऐलान करते ही शमिता काफी उदार और रुआंसी हो गई थीं. शमिता ने नम आंखों से नेहा भसीन से कहा था कि राकेश यह जानता था कि वो शो में लौटकर नहीं आएगा. राकेश के मुझसे यह बात कहनी चाहिए. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- अकेलापन हो रहा है महसूस (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Confesses His Feelings of Love For Tejasswi Prakash, Says- He is Feeling Lonely)
बिग बॉस का यह सीज़न भी अन्य सीज़न की तरह घरवालों के बीच तीखी नोकझोंक और लड़ाई-झगड़ों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन जब से यह शो शुरु हुआ है तब से अब तक टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. टीआरपी बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी अब तक नहीं मिल पाई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि टीआरपी लिस्ट में जगह न बना पाने के कारण मेकर्स अब इस शो को तय समय से पहले ही खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं.

जाने माने एक्टर राकेश बापट ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नज़र आ चुके हैं. इस शो में उन्होंने शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी से अपनी बढ़ती नज़दीकियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. शो खत्म होने के बाद दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया. फिलहाल शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं, ऐसे में अब राकेश बापट को अपनी लेडीलव की याद सता रही है. शमिता को मिस कर रहे राकेश बापट ने अपने ट्विटर हैंडल से शमिता शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैन्स न सिर्फ इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, बल्कि उन्होंने राकेश से खास बात भी कही है.
राकेश बापट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शमिता शेट्टी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपने दिल का हाल बयां किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स चाहते हैं कि राकेश बापट भी बिग बॉस के घर में जाएं. राकेश ने अपने बिग बॉस ओटीटी के दिनों से शमिता के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा है- मिसिंग वाइब्स #शारा…इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी डाली है. राकेश और शमिता की तस्वीर को देखने के बाद फैन्स ने उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: ‘वीकेंड का वार’ में जब सलमान खान ने किया राज कुंद्रा का ज़िक्र, शमिता शेट्टी का हुआ ये हाल (Bigg Boss 15: When Salman Khan Takes Raj Kundra’s Name in ‘Weekend Ka Vaar’, Shamita Shetty Reacts Like This)
Missing vibes ❤️#shara@ShamitaShetty pic.twitter.com/kimSxfJdM7
— RAQESH BAPAT (@RaQesh19) October 27, 2021
कई फैन्स ने इस फोटो पर अपना प्यार बरसाया है तो कईयों ने अपना दिन बनाने के लिए एक्टर को थैंक यू कहा है, जबकि कई लोगों ने उनसे पूछा है कि क्या वो बिग बॉस 15 में नज़र आने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा है- आपके अपने शब्द- मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता है… अब आप दोनों को देखिए, एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. दोनों को देखकर यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि कौन सबसे ज्यादा प्यार करता है. वहां हम हर समय शमिता को आपके बारे में बात करते हुए देखते हैं और आप यहां अपनी फीलिंग्स को हमारे साथ शेयर कर रहे हैं.
वहीं एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है- मिस्टर बापट, आपको घर के अंदर जाना होगा और उसे यह बताना होगा कि आप उसे कितना याद कर रहे हैं. उधर, एक फैन ने ट्वीट कर लिखा- बहुत प्यारा मैसेज, लेकिन इसे देखने के बाद मुझे लगता है कि वो बिग बॉस में आने की योजना नहीं बना रहे हैं, आपके पास शमिता को याद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. आपसे अनुरोध है कि आप बिग बॉस में जाएं, क्योंकि वह वास्तव में आपको चाहती है. हम हमेशा #ShaRa को सपोर्ट करेंगे.
बहरहाल, राकेश बापट जितनी शिद्दत से अपनी लेडीलव शमिता शेट्टी को याद कर रहे हैं और अपनी फीलिंग्स को बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. उसे देखकर शमिता और राकेश के फैन्स यही चाहते हैं कि राकेश भी बिग बॉस 15 में जाएं और शमिता शेट्टी के साथ इस शो का हिस्सा बनें. इतना ही नहीं उनके फैन्स दोनों को एक साथ देखने के लिए भी काफी उत्सुक हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)
जिन लोगों को नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच दोस्ती बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई. इस शो के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और राकेश ने शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार भी किया था. शो के बाद भी दोनों को एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते देखा गया, इसलिए फैन्स एक बार फिर से चाहते हैं कि राकेश बापट भी बिग बॉस 15 में जाएं.

होस्ट सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने धमाकेदार आगाज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. इस शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया गया था और पहले दिन से ही घरवाले अपने झगड़े, नोकझोंक और तू-तू-मैं-मैं के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब भी रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक देखने को मिल रही है. वैसे इतने बड़े रियलिटी शो में इन कंटेस्टेंट्स को इतनी बुरी तरह से लड़ते देख एक सवाल को ज़हन में आता ही होगा कि आखिर ये किस बैकग्राउंड से आते हैं या फिर ये कितने पढ़े लिखे हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शो में बुरी तरह से आपस में लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, चलिए एक नज़र डालते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर…
तेजस्वी प्रकाश
टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. अगर बात की जाए उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)
उमर रियाज
‘बिग बॉस 13′ के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं. हम आपको बता दें कि “बिग बॉस 15’ में नज़र आ रहे उमर रियाज पेशे डॉक्टर हैं और उन्होनें डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
करण कुंद्रा
टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा को आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था. करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है, लेकिन उन्होंने इस पेशे के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.
प्रतीक सहजपाल
होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. प्रतीक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें टीवी की क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज़ ‘बेबाक’ में भी देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है.
शमिता शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो राकेश बापट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बात करें शमिता शेट्टी की पढ़ाई की तो उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने लंदन से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है.
विशाल कोटियन
टीवी के एक्टर विशाल कोटियन को ‘महाभारत’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. अब विशाल कोटियन बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और अगर बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
डोनल बिष्ट
टेलीविज़न एक्ट्रेस और फेमस मॉडल डोनल बिस्ट ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. टीवी सीरियल ‘एक दीवाना था’ में नज़र आ चुकीं डोनल ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना.
अफसाना खान
शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग को लेकर कमेंट करने वाली सिंगर अफसाना खान की दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी. अफसाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं, लेकिन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
सिम्बा नागपाल
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ के फेम सिम्बा नागपाल ‘बिग बॉस 15’ में अपने गेम के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो टीवी की एक जानेमाने एक्टर भी हैं, लेकिन बात की जाए उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने सुशांत आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वरुण सूद बोले- करण कुंद्रा बनेंगे इस सीज़न के विनर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने जताया ऐतराज़ (Bigg Boss 15: Varun Sood said – Karan Kundrra Will Be The Winner of This season, Pratik Sehajpal and Umar Riaz Fans Object to This)
मीशा अय्यर
आखिर में बात करें मीशा अय्यर की तो उन्होंने मुंबई के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट्स नज़र आ रही मीशा अय्यर शो की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें ‘एस ऑफ स्पेस’ में देखा जा चुका है.

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार का दूसरा एपिसोड आज (शनिवार) टेलीकास्ट होने वाला है. इस वीकेंड का वार में ऐसा कुछ होने वाला है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. एक ओर जहां इस सीज़न के पहले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास लगाई थी तो वहीं दूसरे वीकेंड का वार में सिंगर अफसाना खान सलमान खान के निशाने पर हैं. ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अफसाना खान की हरकतों से खफा सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट अपनी तीखी नोकझोंक, लड़ाई-झगड़ों से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच आज के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, अफसाना खान द्वारा शमिता शेट्टी पर किए गए एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग कमेंट्स पर खूब भड़कने वाले हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: शेफाली जरीवाला ने किया जय भानुशाली पर कमेंट तो भड़क उठीं माही विज, बोलीं- तुम होती कौन हो? (Bigg Boss 15: When Shefali Jariwala Commented on Jay Bhanushali, Mahi Vij Got Furious, Says- Who Are You?)
अफसाना खान पर सलमान इस कदर गुस्सा होते दिखाई देते हैं कि वो उनको सुपरस्टार ऑफ द सीज़न का खिताब तक दे देते हैं. शो में सलमान शमिता के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को दोहराते हुए बताएंगे कि अफसाना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के लिए ‘बुढ़ी औरत’, ‘घर बैठने का टाइम है तेरा’ और ‘घटिया औरत’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
हाल ही में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी. एक एपिसोड में सिंगर अफसाना ने एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग को लेकर शमिता शेट्टी पर कमेंट किया था. वीकेंड का वार के इस लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान सिंगर के शब्दों को दोहराते हुए अफसाना से पूछते हैं कि वो होती कौन हैं किसी के कैरेक्टर को डिसाइड करने वाली. जब अफसाना सलमान से कहती हैं का आप बड़े हो तो सलमान उनकी बात को बीच में काटते हुए कहते हैं नहीं, नहीं, मैं बूढ़ा हूं.
इसके बाद सलमान कहते हैं कि अगर मेरा चॉइस होता तो मैं आपको घर से बेघर कर देता. सलमान की बात सुनकर अफसाना कहती हैं कि वो घर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं. इसके बाद सलमान खान को और गुस्सा आ जाता है. वो चिल्लाते हुए अफसाना कहते हैं और फिर खुद को शांत करने की कोशिश करते हैं. इस एपिसोड़ को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)
बहरहाल, बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो शो में विधि पांड्या, विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, डोनल बिष्ट, आकाश सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली नज़र आ रहे हैं. पिछले हफ्ते साहिल श्रॉफ को घर से बेघर किया गया था. हर साल की तरह इस साल भी ये कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से संपर्क किए बिना घर के भीतर बंद हैं. यह शो करीब 105 दिनों तक चलेगा और इस दौरान शो के कंटेस्टेंट्स दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नज़र आएंगे.

होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को टेलीविज़न पर शुरु हुए एक हफ्ते हो गए हैं. शनिवार यानी 9 अक्टूबर को सलमान खान ने इस सीज़न के पहले वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट किया. वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने नहाते समय विधि पांड्या के बाथरूम का लॉक तोड़ने को लेकर प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास ली, तो वहीं दबंग खान शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए भी नज़र आए. इस दौरान सल्लू मियां ने प्रतियोगियों की टांग खींचने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया, जिसमें से एक थीं शमिता शेट्टी. जी हां, सलमान खान ने जब वीकेंड का वार एपिसोड में राज कुंद्रा का ज़िक्र किया तो जीजा का नाम सुनकर शमिता शेट्टी का हाल ऐसा हुआ कि सब देखते रह गए.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा को हाल ही में पोर्नोग्राफी केस में ज़मानत मिली है. करीब दो महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद राज कुंद्रा को बेल मिली है. ऐसे में जब अचानक से सलमान खान ने कंटेस्टेंट से बात करते हुए राज कुंद्रा का नाम लिया तो यह सुनकर सब चौंक गए, जबकि कुछ देर के लिए शमिता शेट्टी के चेहरे की हवाइयां ही उड़ गई थीं. दरअसल, राज कुंद्रा को मुंबई पोर्न रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)
शो में सलमान खान ने निशांत भट से कहा कि जब प्रतीक सहजपाल गलत कर रहे थे, तब वो उन्हें रोक सकते थे. इसके बाद सलमान निशांत से पूछते है कि क्या आप समझ गए कि मैं क्या कहना चाह रहा था. सलमान की बात सुनकर निशांत हां में जवाब देते हैं. निशांत के बाद सलमान खान यही सवाल कुछ और कंटेस्टेंट्स से भी पूछते हैं, जिसमें करण कुंद्रा, विशाल कोटियन के नाम शामिल हैं. इसके बाद जल्द ही उन्होंने राज कुंद्रा का ज़िक्र किया और कहा राज कुंद्रा भी समझ गया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल की इस गंदी हरकत पर फूटा घरवालों का ग़ुस्सा, बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, प्रतीक ने तोड़ डाला दरवाज़े का लॉक! (Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal Breaks The Lock Of Bathroom While Vidhi Pandya Was Taking Shower)
जैसे ही सलमान खान की जुबान से राज कुंद्रा का नाम निकलता है, उसे सुनते ही राज की साली शमिता शेट्टी चौंक जाती हैं. शो में सलमान के मुंह से अपने जीजा का नाम सुनकर शमिता एक पल के लिए काफी हैरान हो जाती हैं, लेकिन वो जल्द ही यह समझ जाती हैं कि सलमान खान मज़ाक कर रहे हैं. सलमान खान को शमिता के साथ उनकी मातृभाषा तुलु में भी बात करते हुए देखा गया. इसके अलावा सलमान ने शमिता से मराठी में भी बात की, क्योंकि उनके कथित बॉयफ्रेंड राकेश बापट मराठी हैं.
बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने विधि पांड्या के साथ की गई शर्मनाक हरकत के लिए प्रतीक सहजपाल को जमकर फटकार लगाते हैं. दरअसल, प्रतीक ने उस वक्त बाथरूम का लॉक तोड़ दिया था, जब विधि पांड्या बाथरूम में नहा रही थीं. हालांकि प्रतीक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा सिर्फ गेम के लिए किया, लेकिन सलमान ने उनकी जमकर क्लास लगाई. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को बोला आंटी तो भड़कीं एक्ट्रेस की मां, नेहा भसीन ने भी लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Kundrra Calls Shamita Shetty ‘Aunty’, actress’ mother writes angry note to Salman Khan, Neha Bhasin also slams Karan)
गौरतलब है कि वीकेंड का वार (शनिवार) एपिसोड में सलमान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने बहुत बेवकूफी भरी बात कही है कि अगर बाथरूम में आपकी मां या बहन होती तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होती. इसके साथ ही वो कहते हैं कि अगर उनकी बहन के साथ किसी ने ऐसा किया होता तो वो उसका बहुत बुरा हाल कर देते.

‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले हो गया है और दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर बनी हैं. निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. दिव्या को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी वापस घर लौट आई हैं, जहां उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. शमिता ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं.
शो खत्म होने के बाद घर पहुंचते ही शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता से मिलीं. मिलने के बाद उन्होंने शमिता पर खूब प्यार लुटाया और शमिता के घर वापस आने के बाद शिल्पा शेट्टी अपनी बहन से मिली हैं. शिल्पा अपनी बहन से मिलकर इतनी खुश हो गई कि उन्होंने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ भी शेयर किया है. शिल्पा ने शमिता के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल बनीं ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर, इनाम में जीते 25 लाख रुपये और Bigg Boss OTT की ट्रॉफी! (Divya Agarwal Becomes Bigg Boss OTT Winner, Wins RS 25 Lakh And Trophy, Nishant Bhat And Shamita shetty Runner Up)
शिल्पा ने अपनी बहन शमिता के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी बहन को किस करती और उन पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. शिल्पा ने फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘और मेरी टुनकी वापस आ गई है… तुम मेरी टाइट पकड़ से बाहर नहीं निकल पाओगी. वेलकम होम…’ इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
दरअसल, शिल्पा ने अपनी बहन शमिता के साथ तीन फोटोज़ शेयर की हैं. एक फोटो में जहां वो शमिता को हग करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें किस कर रही हैं. एक तस्वीर में उन्होंने शमिता को पकड़ रखा है. शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले और सेलेब दोस्त कमेंट करके अपना प्यार जता रहे हैं. इन तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा है- बहुत प्यारी लग रही हो, जबकि दूसरे फैन ने लिखा है- बहुत प्यारी फोटो…
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी बहन शमिता को वोट देने के लिए फैन्स से अपील की थी. शिल्पा ने शमिता के सफर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डांस करती, हंसती और रोते हुए दिखाई दे रही हैं. शिल्पा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था- मेरी टुनकी टॉप 5 में है और मुझे मेरी बहन पर गर्व है. बिग बॉस के घर में शमिता की ईमानदारी और इंसानियत ने मेरा दिल जीत लिया है. तुम मेरी विनर हो डार्लिंग… उम्मीद करती हूं कि तुम ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर बनोगी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी: क्या राकेश बापट की वजह से आपस में लड़ पड़ीं शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल, देखें वीडियो (Bigg Boss OTT: Did Shamita Shetty and Divya Aggarwal Fight With Each Other Because of Raqesh Bapat, Watch Video)
गौरतलब है कि शमिता शेट्टी ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपने गेम से हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं राकेश बापट के साथ अपनी नज़दीकियों को लेकर शमिता ने खूब सुर्खियां बटोरी. हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले से पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शमिता और दिव्या अग्रवाल राकेश बापट के कारण एक-दूसरे के साथ लड़ती हुई नज़र आईं.

टेलीविज़न पर ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से पहले ‘बिग बॉस ओटोटी’ का प्रीमियर डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर किया गया. बिग बॉस का यह डिजिटल वर्ज़न खूब धमाल मचा रहा है और अब यह अपने फिनाले के बेहद करीब है. हालांकि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा, नोकझोंक और गाली-गलौज देखने को मिल रही है. इस बीच शो से जुड़ा एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल आपस में लड़ती दिख रही हैं. यहां सवाल यह है कि शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के बीच की लड़ाई की वजह कहीं राकेश बापट तो नहीं हैं?
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर से जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी टास्क के दौरान एक-दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि दोनों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं और दोनों ने आपस में इसे सुलझाने की कोशिश भी की है, लेकिन हर बार बात बिगड़ गई. इस बार दोनों के बीच एक बार फिर से जमकर बहस हुई, लेकिन वजह राकेश बापट बताए जा रहे हैं. वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि आखिर ये दोनों सुंदरियां किस वजह से लड़ रही हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान ने कहा कंटेस्टेंट्स के पास नहीं होगी कोई सुविधा, करना होगा संकटों का सामना (Bigg Boss 15: Salman Khan Says- Contestants Will Not Have Any Facility, Will Have to Face The Troubles)
दरअसल, टास्क में दिव्या और शमिता को एक-दूसरे के खिलाफ बोलना था. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्या कहती हैं कि वो बस एक दोस्त बनाना चाहती थीं. इस पर शमिता शेट्टी कहती हैं कि आपको शुरु से ही गेम अकेले खेलना था. शमिता से बहस के दौरान दिव्या कहती हैं कि आप बहुत आसानी से मैनिपुलेट हो जाती हो. संडे के वार में जब राकेश की बैंड बजी थी, तब भी आप मैनिपुलेट हुई थीं. दोनों की लड़ाई के बीच राकेश बापट चुपचाप बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि वूट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. बिग बॉस ओटीटी के निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की थी कि शो का फिनाले इस शनिवार यानी 18 सितंबर को शाम 7 बजे वूट पर किया जाएगा. ओटीटी वर्ज़न छह हफ्ते से चल रहा था और इसके खत्म होते ही टीवी पर जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ को टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी की दौड़ में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: नए कॉन्सेप्ट के साथ नए अंदाज़ में नज़र आएंगे सलमान खान, दमदार प्रोमो में सुनाई दी इस दिग्गज अदाकारा की आवाज़ (Bigg Boss 15: Salman Khan Will be Seen in a New Style With a New Concept, This Veteran Actress Has Given Voice in Promo)
गौरतलब है कि फिनाले के बाद ‘बिग बॉस 15’ को टेलीविज़न पर टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसे दबंग सलमान खान बिल्कुल नए अंदाज़ में होस्ट करते नज़र आएंगे. सलमान के शो से जुड़े कई प्रोमोज़ भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस 15 का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा. होस्ट सलमान खान के इस विवादित शो को सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा, जबकि वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.

‘बिग बॉस ओटीटी’ की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने लोगों को अपनी ओर काफी अट्रैक्ट किया, लेकिन अब शमिता ने नेहा भसीन के सामने अपने पास्ट से जुड़ी ऐसी बात शेयर की है, जिसे सुनकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. अपना हाले दिल बयां करते हुए शमिता काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं.
आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) रिजर्व रहना ही पसंद करती हैं. ऐसा शायद ही कभी हुआ हो, जब शमिता ने अपनी पर्सनल लाइफ की बातें पब्लिक में शेयर की हो. लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में शमिता ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर कोई भी इमोशनल हो जाए. अपने दिल की ये बात शमिता ने नेहा भसीन के साथ शेयर की है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने पहले ब्यॉयफ्रेंड की मौत से जुड़ा हुआ किस्सा शेयर किया है, जिसे बताते हुए वो रो पड़ीं.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने बताया कि एक कार एक्सिडेंट में उनके पहले ब्यॉयफ्रेंड की काफी दर्दनाक मौत हो गई थी. ये बात बताते ही वो रोने लगीं. नेहा ने जब उनके आंसू पोंछे, तो उन्होंने आगे बताया कि, “मैंने काफी लंबे टाइम तक अपनी ज़िंदगी में किसी को भी नहीं आने दिया. मुझे खुद को वापस संभालने में काफी लंबा समय लगा.” शमिता ने कहा कि इसी वजह से वो इतनी सेंसिटिव हैं. इतनी कम उम्र में ब्यॉयफ्रेंड को इस तरह से खोना उनके लिए काफी दर्दनाक था.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bpat) के बीच कुछ ज्यादा ही खटपट होने लग गई हैं. जहां पिछले दिनों दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं. हर किसी को लगने लगा था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. यहां तक की खुद शमिता ने नेहा के सामने ये एक्सेप्ट किया था कि उन्हें राकेश अच्छे लगते हैं. लेकिन अब दोनों के बीच बढ़ते झगड़े ने इनके रिश्ते को नया ही मोड़ दे दिया है. ऐसे में परेशान शमिता, नेहा भसीन से अपने दिल की बात शेयर करती हैं.
‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने के बाद जब शमिता की मुलाकात राकेश बापट (Rakesh Bapat) से हुई तो वो शमिता को अच्छे लगने लगे. यहां तक की राकेश भी शमिता को पसंद करने लगे थे. लेकिन अब दोनों के बीच झगड़ों और नोक-झोंक ने जगह ले ली है. ऐसे में नेहा शमिता को समझाती हैं कि राकेश ने उनका पिछले 4 हफ्तों से साथ दिया है और उनके साथ खड़े रहे हैं.
जानकारी हो कि जहां शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अभी भी सिंगल हैं, वहीं राकेश तलाक शुदा हैं. साल 2019 में राकेश का उनकी पत्नी रिद्धि डोगरा से डिवॉर्स हो गया था. अब देखने वाली होगी कि शमिता और राकेश के बीच आगे क्या कुछ होता है.

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ आजकल काफा ज्यादा चर्चा में है. बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट में से सबसे क्यूट कपल में से एक हैं राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). इनकी जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं, ये बात तो पहले ही जाहिर हो चुकी है, लेकिन अब यहां खबर ये है कि शमिता ने नेहा भसीन (Neha bhasin) के पास राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की है, जो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
हाल ही के एपीसोड में देखा गया कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) एक-दूसरे से बातचीत कर रही हैं. इस दौरान शमिता राकेश को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती हैं. शमिता ने बताया कि वो राकेश को कितना ज्यादा पसंद करती हैं और राकेश के दिल में भी उनके लिए कैसी फीलिंग है.
दरअसल जब नेहा और शमिता दोनों बात कर रही होती हैं, तब नेहा शमिता से पूछती हैं कि क्या वो दोनों एक-दूसरे को लाइक करते हैं? नेहा के इस सवाल का जवाब देते हुए शमिता कहती हैं कि, हां वो और राकेश एक-दूसरे को पसंद करते हैं और ये दिखता भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश एक अच्छा इंसान हैं और उन्हें काफी पसंद हैं.
बात करते हुए शमिता बताती हैं कि वो राकेश को लाइक तो करती हैं, लेकिन उनको लेकर थोड़ी कंफ्यूजन भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश काफी कंफ्यूज किस्म के इंसान लगते हैं. उनका कंफ्यूज पर्सनालिटी उनके लिए डिस्टर्बिंग है. शमिता कहती हैं कि राकेश अपने आप में कंफ्यूज है, जबकी वो खुद बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं रहती हैं. आप भी देखिये शमिता का वो वीडियो जिसमें वो राकेश के बारे में अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रही हैं.
शमिता नेहा से बात करते हुए बताती हैं कि, पहले तो राकेश उनका हाथ पकड़ते थे, मॉर्निंग हग दिया करते थे, लेकिन जब से दूसरे कंटेस्टेंस उससे बात करने लग गए हैं, उसने ये सब बहुत कम कर दिया है. शमिता कहती हैं कि वो अब अपनी उम्र के इस पड़ाव पर आकर किसी के साथ फ्लर्टिंग नहीं करना चाहती हैं. अगर उनकी लाइफ में कोई आता है तो वो हमेशा के लिए आएगा.
शमिता आगे अपने लाइफ पार्टनर को लेकर बताती हैं कि, उन्हें ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जो शमिता को अपने साथ पाकर प्राउड फील करे. उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी वाला लाइफ पार्टनर चाहिए. लेकिन राकेश में उन्हें एक कंफ्यूज इंसान नज़र आता है. अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की आगे चलकर इनकी लव स्टोरी क्या मोड़ लेती है. वैसे आपको क्या लगता हमें कमेंट कर जरुर बताएं.